कुछ भी हो लेकिन हम शॉपिंग को कभी ना नहीं कह पाते। आखिरकार ये हमें अच्छा, आत्मनिर्भर और खुश महसूस करवाती है और साथ ही हमारे कलेक्शन में कुछ नया भी एड हो जाता है। लेकिन इन दिनों हम से अधिकतर लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करना पसंद है क्योंकि सब कुछ हमारे घर पर डिलीवर होता है। इस वजह से कुछ लोगों के लिए शॉपिंग एडिक्टिंग भी हो जाता है। जब आपको ऑनलाइन शॉपिंग की लत लग जाती है तो ऑनलाइन शॉपिंग आपकी आदत की तरह हो जाता है। ये केवल आपको फाइनेंशियली ही इंपेक्ट नहीं करता बल्कि साथ ही आपको अपने कलेक्शन को लेकर इंपल्सिव भी बनाता है।
आप सोचते रहते हैं कि कहीं आपको कुछ और खरीदने की जरूरत तो नहीं है। इस वजह से यदि आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग करने की आदत है तो इन साइंस (12 Sings) की मदद से खुद को रोकने की करें कोशिश।
1. आपको लगता है कि आप चाहकर भी ऑनलाइन शॉपिंग करना बंद नहीं कर सकते हैं और इसके लिए आप पहले ही कई तरीके आजमा चुके हैं लेकिन कोई तरीका काम नहीं आया।
2. ऑनलाइन शॉपिंग ने ना केवल आपको फाइनेंशियली इफेक्ट किया है बल्कि इसका असर आपके रिलेशनशिप और काम पर भी हुआ है।
3. आप अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर अपने नजदीकी दोस्तों या फिर परिजनों से लड़ बैठते हैं क्योंकि उन्हें आपकी फिक्र है।
4. आप अपने पूरे दिन में केवल एक ही चीज के बारे में सोचते हैं और वो है ऑनलाइन शॉपिंग।
5. जब आप ऑनलाइन अच्छे से शॉपिंग करते हैं तो आपको अच्छा और रिलैक्स महसूस होता है।
6. और जब आप ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर पाते हैं तो आपको अधिक गुस्सा आता है या फिर आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है।
7. आप ऑनलाइन जो भी खरीदते हैं आप हमेशा उन चीजों को छिपा देते हैं क्योंकि लोगों को वो पैसों की बर्बादी लगता है। इस वजह से आप हमेशा दूसरों को नहीं दिखाना चाहते कि आपने क्या खरीदा है।
8. आप हमेशा ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद गिल्टी महसूस करते हैं।
9. आप हमेशा बिना किसी कारण के ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, फिर चाहे आपको उन चीजों की जरूरत हो या ना हो।
10. भले ही आप कोई चीज अफॉर्ड ना कर पाएं लेकिन फिर भी आप उन्हें ऑनलाइन खरीद ही लेते हैं।
11. आप बिना किसी कारण ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स को स्क्रोल करते रहते हैं और आप खुद को ऐसा करने से रोक नहीं पाते हैं।
12. आप अपने दिमाग को डाइवर्ट करने के लिए या फिर खुद को दूसरी चीजों से डिस्ट्रेक्ट करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं यानी कि ऑनलाइन शॉपिंग आपको परेशान करने वाली चीजों से बचाने का एक जरिया है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
Read More From लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
लाइफस्टाइल
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
लाइफस्टाइल
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag