हैलो लेडीज़ आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि अचानक शाम को आखिरी वक़्त पर आपको किसी ज़रूरी फॉर्मल मीटिंग या पार्टी में जाते वक्त जब आप कपड़े बदलने की सोचें, तभी आपको ख्याल आए है कि आपके पास अपनी ड्रेस के साथ पहनने के लिए सही ब्रा ही नहीं है? या फिर ऐसा हुआ हो कि ड्रेस के मुताबिक सही ब्रा न पहनने की वजह से आपका पूरा लुक ही बिगड़ गया हो। बिलकुल, जरूर हुआ होगा- ऐसा हम सभी के साथ कभी न कभी हुआ है। ये तो सभी लेडीज़ मानेंगी कि बिना सही ब्रा के बढ़िया से बढ़िया लुक भी बेकार हो जाता है। और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए बनाई है आपके लिए ज़रूरी ब्रा की एक चेकलिस्ट। तो इनमें से जो आपके पास नहीं है उसे फटाफट ले आने में ही है समझदारी। ड्रेस के मुताबिक सही ब्रा आपके लुक को भी ग्रेसफुल बनाएगी और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाएगी!
1. टी-शर्ट ब्रा
यह ब्रा लेडीज़ के लिए विशेष रूप से जरूरी है और इस ब्रा में कोई समझौता हो ही नहीं सकता है!! ये तो सबके पास होनी ही चाहिए। ये आपको एक क्लीन लुक देती हैं, खासतौर पर जब आप पतला कपड़ा या फिर कुछ फिटेड पहनती हैं। ये आपकी रोज़ की ज़रूरत है। तो एक से काम कैसे चलेगा? जल्दी से 4-5 अच्छी सूती (कॉटन) ब्रा रोज़ के लिए ले आएं और ये मुश्किल भी नहीं है क्योंकि ये बहुत सारे प्यारे रंगों और प्रिंट्स में भी तो मिलती है। POPxo recommends: Morning Aqua Comfy Fit T-shirt Bra by Pretty Secrets (Rs.599)
2. बैकलेस ब्रा
आप कोई गाउन या चोली पहनने जा रहीं हैं जो बैकलेस है, जिसमें पीछे का गला डीप या नेट जैसे कपड़े का हो (शीअर फैब्रिक)??? तो सेक्सी बैकलेस ब्रा बहुत अच्छा विकल्प है और आपके पास यह भी होनी ही चाहिए। अधिकतर बैकलेस ब्रा की स्ट्रैप्स निकाली भी जा सकती हैं। इसका एक और अच्छा विकल्प हैं- चिपकने वाले सिलिकॉन (सिलिकॉन स्टिक-ऑन)। POPxo recommends: Backless Stick On Wing Bra by Zivame (Rs 899)
3. स्ट्रैप्लेस ब्रा
आप बहुत सुन्दर halter या off-shoulder टॉप पहनती हैं और ब्रा की स्ट्रैप दिखाई दे तो बहुत खराब लगता है और सारा लुक ख़राब हो जाता है। इस जगह लेडीज़ की मदद को आती है स्ट्रैपलेस ब्रा। इन्हें खरीदते वक़्त कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें जैसे अंदरूनी जेल की पट्टी (internal gel strip) हो, ब्रा के साइड के भाग/पट्टी (side panels) तार या प्लास्टिक (wire or plastic reinforced) की सहायता से support और मजबूती देने वाली हो। लेडीज ब्रा की साइड और पीछे की पट्टी चौड़ी होनी चाहिए ताकि आपकी ब्रा सही जगह टिकी रहे और आपको अच्छी फिटिंग दें। POPxo recommends: Amante Padded Strapless Multiway Bra on Shopper’s Stop (Rs 995)
Also Read Choosing the right Stick-On Bra In Marathi
4. पुश-अप ब्रा
एक रोमैंटिक सी शाम के लिए आप बिलकुल नया V गले का टॉप पहनने जा रहीं हैं?? तो लेडीज जल्दी से बिना सोचे पुश-अप ब्रा पहन लें। आप पूछेंगी क्यों?? क्योंकि अपने एसेट्स कभी-कभी अच्छी तरह से दिखाने में कोई बुराई नहीं हैं। और जैसा इस सेक्सी लुक वाली ब्रा का नाम ही बताता है, थोड़ा सा पुश आपके कर्व्स को बेहतर तरीके से दिखायेगा और शो-ऑफ करेगा वो किलर क्लीवेज। इसमें आप अपने कप साइज के आधार पर पैडेड या पैड-रहित (नॉन-पैडेड) ब्रा चुन सकती हैं। POPxo recommends: Pretty Secrets Leopard Push Up Bra on Koovs (Rs 649)
5. मिनिमाइज़र ब्रा
इसकी ज़रूरत सबको नहीं होती हैं। अगर आपकी बॉडी थोड़ी ज़्यादा curvy है तो ये लेडीज ब्रा आपके कप साइज को थोड़ा कम करके आपको बेहतर फिट और लुक देगी। आप अपने कर्व्स बिल्कुल शो-ऑफ कर सकती हैं…….. आखिर आप एक दीवा हैं लेकिन कभी-कभी मौके के हिसाब से थोड़ा बंदिश से कपड़े पहनना बेहतर होता है और ये इस काम में आपके लिए मददगार हैं। POPxo recommends: Triumph Women’s Minimizer Bra on Flipkart (Rs 1,599)
6. सेक्सी लैस ब्रा
लेडीज को ब्रा हमेशा सिर्फ ज़रूरत के हिसाब से ही नहीं खरीदनी चाहिए। कभी-कभी अपने आपको अच्छा महसूस कराने के लिए भी खरीदनी चाहिए। इसके लिए लेस ब्रा से सेक्सी कुछ नहीं हैं। और अगर आपके पास ये पहले से है तो आप और आपके बेटर हाफ इस बात से ज़रूर सहमत होंगे। तो फ़ौरन अपने लिए क्लासिक रंग जैसे काला, न्यूड या कोई बोल्ड स्टेटमेंट रंग में लेकर आये (पैडेड, नॉन-पैडेड और अंडर वायर्ड)। POPxo recommends: Enamor Non Padded Underwire Ultimate Support Bra (Rs.850)
7. डेमी ब्रा
कई लेडीज की पसंद होती है डेमी ब्रा जिस के कप्स ऊपर से कटे होते हैं. इसमें ब्रेस्ट का ऊपरी भाग थोड़ा नज़र आता रहता है और प्रायः इसकी पट्टियां कंधे पर काफी दूरी (वाइड शोल्डर स्ट्रैप) पर होती हैं। इन सब कारणों से ये एक परफेक्ट ब्रा है- डीप (लो कट), चौड़े (वाइड स्कूप) व चौकोर गले के कपड़ों के लिए। आपकी समस्या सुलझाने के साथ-साथ ये ब्रा सेक्सी भी लगती है। तो हुई ना ये एक तीर से दो शिकार करने वाली ब्रा!!! POPxo recommends: Triumph Multiway Underwired Balconette Bra on Zivame (Rs 899)
8. कनवर्टेबल ब्रा
ये ब्रा हर लेडीज की ज़रूरत है क्योंकि इसे कई तरह से पहना जा सकता हैं। इसकी पट्टियों को ज़रूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है जैसे हाल्टर, रेसर बैक या स्ट्रैप्लेस। साऱी समस्याओ को ये अकेले ही सुलझा सकती हैं…….. है ना ये अल्टीमेट ब्रा !! इस मास्टरपीस को न्यूट्रल रंग में ख़रीदें और हो सके तो न्यूड रंग (त्वचा जैसा रंग), जिससे इसकी उपयोगिता और बढ़ जायेगी। POPxo recommends: Push Up Underwired Convertible Bra In Black on Moods of Cloe (Rs 999)
9. स्पोर्ट्स ब्रा
अगर आप जिम जाती हैं और कोई भी वर्क आउट करती हैं तो स्पोर्ट्स ब्रा आप जैसी लेडीज की ज़रूरत हैं। ये आराम के साथ आपकी ब्रेस्ट को ज़रूरी सहारा (सपोर्ट) भी देती हैं। आपकी पीठ को सहारा देने के साथ-साथ ये ब्रेस्ट को एक ही जगह रखती हैं। क्या आप जानती हैं की जब हम दौड़ते हैं तो ब्रेस्ट अपनी जगह से 8 इंच की दूरी तक आगे (आउटवर्ड) जा सकते हैं, जिससे इसके लिगामेंट्स खिंच जाते हैं और लम्बे समय तक ऐसे कसरत करते रहने से उनका आकार ख़राब हो जाता हैं और वे लटक जाते हैं जो दिखने में तो बुरे लगते ही हैं साथ में ये सेहत के लिए भी हानिकारक हैं। स्पोर्ट्स ब्रा लेडीज को इन सब से बचाती हैं। POPxo recommends: Nike Pro Classic Black Bra (Rs.1516)
10. न्यूड ब्रा
इस सेक्सी ब्रा की खूबियां जितनी बताएं उतनी कम हैं। न्यूड ब्रा की पट्टियां निकालकर इसे हर तरह से एडजस्ट किया जा सकता है। इसके कनवर्टिबल स्ट्रैप्स आपकी हर ड्रेस के मुताबिक एडजेस्ट हो सकते हैं। इस ब्रा को आप पतले कपड़े वाले टॉप्स (शीअर/सेमी शीअर फैब्रिक) के साथ बिना इनर के पहन सकती हैं। यानी अगर आपकी ड्रेस ट्रांसपेरेंट भी है तो भी आपको उसके साथ इनर पहनने क जरूरत नहीं पड़ेगी। POPxo recommends: Hanes Nude bra on Jabong (Rs 995)