बाइक चलाने वाली लड़कियां अक्सर सुनती हैं ये बातें- 10 Things Every Female Biker Heard once in Life in Hindi
अच्छा क्या तुम सच में गियर वाली बाइक चला लेती हो?
जी हां! दरअसल, जब मैं आपको बताती हूं कि मुझे बाइक चलाना आता है तो उससे मेरा मतलब यही होता कि मैं गियर वाली बाइक चलाना जानती हूं।
Wow! तुम बाइक चलाती हो क्या?
हां, आपका थोड़ा सा आश्चर्यचकित होना जायज है। वैसे तो अब भारत जैसे देश में भी बहुत सारी फीमेल बाइक राइडर हैं लेकिन शायद आपने पहली बार किसी लड़की को बाइक चलाते हुए देखा है।
वो देख… वो देख लड़की बाइक चला रही है
जब मैं कई बार लड़कों के सामने से बाइक चलाते हुए निकलती हूं तो मैं इस तरह के डायलॉग सुनती हूं। यदि आप भी मेरी तरह बाइक राइडर हैं, तो शायद आपने भी इस तरह के रिएक्शन या फिर बातें जरूर सुनी होंगी।
अरे तुम लड़की होकर बाइक कैसे चला लेती हो?
दरअसल, मैं आपको सच में बताना चाहती हूं कि बाइक केवल एक मशीन है और वो ये नहीं जानती कि उसे लड़का चलाता है या लड़की। ये तो केवल आपके और बाकी लोगों के दिमाग में है। इस वजह से मैं आपको बताना चाहूंगी कि मैं लड़की होकर बाइक चलाती हूं और ऐसी बहुत सारी लड़कियों को जानती हूं जो हर तरह की बाइक्स चलाती हैं।
गिर गईं तो हाथ-पैर टूट जाएंगे, मुंह पर लग जाएगी फिर तुमसे शादी कौन करेगा?
‘रिस्क है तो इश्क है’ जनाब! दरअसल, अब जब बाइक से प्यार कर ही लिया है तो गिरने के या शादी के डर से घर नहीं बैठ सकते ना।
अरे तुम बुलेट जैसी हैवी बाइक भी चला लेती हो क्या?
हां! अगर मैं स्प्लेंडर चला सकती हूं तो मैं एफजी और बुलेट या फिर हिमाल्यन जैसी बाइक भी चला सकती हूं क्योंकि इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है।
मुझे तो बाइक चलाने में बहुत डर लगता है, तुम्हें डर नहीं लगता क्या?
नहीं, ऐसा नहीं है। कभी-कभी डर लगता है और कभी-कभी चोट भी लगती है लेकिन इस डर से जैसे हम जीना नहीं छोड़ते। उसी तरह से मैं बाइक चलाना नहीं छोड़ सकती हूं।
अच्छा तो तुम गियर, क्लच और रेस सब हैंडल कर लेती हो?
जी बिल्कुल, ठीक वैसे जैसे आप या फिर कोई और बाइक राइडर बाइक चलाते वक्त करता है।
बेटा देखो दीदी बाइक चला रही हैं, इसे कहते हैं वुमन एंपावरमेंट
शुक्रिया अंकल, मैं उम्मीद करती हूं कि आप भी आने वाले वक्त में अपनी बेटी को उसके सपनोंं को फॉलो करने से नहीं रोकेंगे और उसका पूरा सपोर्ट करेंगे।
इस बाइक पर तुम्हारे पैर पूरे आ जाते हैं क्या?
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag