किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए दोनों लोगों का उसमें एफर्ट देना और एक दूसरे के लिए वक्त निकाला बेहद जरूरी होता है। हालांकि, केवल वक्त और एफर्ट से ही कोई रिश्ता नहीं चलता है। इसके अलावा दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग, साथ में अलग-अलग एक्टिविटी करना आदि भी शामिल है। हालांकि, अगर आपके रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग कम होती जा रही है या फिर आप केवल अपनी सेक्शुअल नीड्स को पूरा करने के लिए एक दूसरे से मिलते हैं या एक दूसरे को वक्त देते हैं तो इसका मतलब है कि आपका रिश्ता फ्रेंड्स विद बेनेफिट में बदलता जा रहा है। इस बारे में रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा की मदद से हम यहां 10 साइन्स बताने वाले हैं, जो बताते हैं कि आपका रिश्ता फ्रेंड्स विद बेनेफिट में बदल रहा है।
- आप दोनों को एक दूसरे के लिए इमोशनली कुछ महसूस नहीं होता है या फिर इमोशनल लेवल पर आप एक दूसरे से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं लेकिन सेक्शुअल नीड्स के लिए एक दूसरे के साथ हैं।
- आप दोनों की प्राइयोरिटीज अलग-अलग हैं और आप दोनों को साथ में फ्यूचर नहीं दिख रहा है।
- आप एक दूसरे के साथ कंपेटिबल नहीं हैं लेकिन अपनी सेक्शुअल नीड्स को पूरा करने के लिए साथ हैं।
- आप एक दूसरे के साथ एडजस्ट नहीं कर पा रहे हैं लेकिन तब तक साथ हैं जब तक आप दोनों को कोई अन्य सही पार्टनर नहीं मिल जाता है।
- जब आप दोनों ही अन्य लोगों में इंट्रस्ट दिखाने लगे हों लेकिन एक दूसरे की आदत के कारण एक दूसरे को छोड़ नहीं पा रहे हों।
- अगर रिश्ते में कमिटमेंट की कमी होती है तो भी वो काफी हद तक फ्रेंड्स विद बेनेफिट ही होता है।
- अगर एक रिश्ते में दोनों के बीच काफी लड़ाई हो रही है तो भी वो अपने रिश्ते से रिलेशनशिप का टैग हटा देते हैं और बाकि चीजें एक जैसी लगती हैं। वो ऐसा लड़ाई से बचने के लिए या फिर भविष्य में होने वाले डिस्टर्बेंस को कम करने के लिए करते हैं।
- एक रिश्ता तब भी फ्रेंड्स विद बेनेफिट में बदल जाता है जब आप दोनों एक दूसरे से केवल सेक्शुल नीड्स को पूरा करने के लिए मिलते हों।
- कई बार पार्टनर्स ऐसा एक रिश्ते में होते हुए केवल फ्रेंड्स विद बेनेफिट क्या है इसे एक्सपीरियंस करने के लिए भी करते हैं।
- एक दोनों पार्टनर्स को पता हो कि उनकी फैमिलीज उनके रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं करेंगी तो दोनों अपने रिश्ते को खत्म कर देते हैं लेकिन एक दूसरे के प्रति अपनी एट्रेक्शन के कारण वो फ्रेंड्स विद बेनेफिट जैसे अरेंजमेंट में आ जाते हैं।
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi