ADVERTISEMENT
home / DIY लाइफ हैक्स
किसी चाहने वाले को खोने के बाद खुद को भावनात्मक रूप से संभालने के 6 टिप्स

किसी चाहने वाले को खोने के बाद खुद को भावनात्मक रूप से संभालने के 6 टिप्स

इमोशनल स्ट्रेस (Emotional Stress) से डील कर पाना बहुत आसान नहीं होता है। ये आपके रिलेशनशिप, काम और पर्सनल लाइफ को प्रभावित करता है और आपको इसके बारे में पता भी नहीं चल पाता है। जाने-अनजाने में आपका व्यवहार बदलने लगता है और आपका मूड भी बदल जाता है, जिस वजह से आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असर पड़ता है। इस वजह से ये जरूरी है कि आप अपने ट्रोमा से बार आएं और खुद को इसका हेल्दी तरीके संभालें।
किसी भी तरह के नुकसान का आपकी मेंटल हेल्थ (Mental Health) पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है। ये साइकोलॉजिकल असर, लंबे समय तक आपको प्रभावित कर सकता है। अपनी मेंटल हेल्थ को बनाए रखने के लिए आप कई तरीकों को अपना सकते हैं। हालांकि, फिर भी इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आप पूरी तरह से अपने चाहने वाले को खोने के गम से बाहर निकल पाएं। हालांकि, फिर भी आप खुद को काफी हद तक संभाल (Heal yourself) सकते हैं। 

परिस्थिति को समझे

आगे बढ़ने के लिए अपनी परिस्थिति को समझना बहुत ही ज़रूरी है। परिस्थिति को स्वीकार करने से आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और इससे आपकी जिंदगी बेहतर होती है। यदि आप परिस्थिति को समझें तो आप आसानी से अपने भूलकाल को भूल कर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/daughters-day-wishes-quotes-in-hindi

अपने इमोशन को गले लगाएं

ये बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी सभी भावनाओं को छिपाने की जगह उन्हें स्वीकार करें। अपनी भावनाओं से भागने की कोशिश ना करें और उन्हें स्ट्रॉन्ग होकर सामने आने दें। खुद को याद दिलाएं कि आप ठीक हैं और कभी-कभी इमोशनल होने में कोई बुराई नहीं है।

https://hindi.popxo.com/article/independence-day-shayari-in-hindi

इसके बारे में बात करें

अपने परिवार और दोस्तों से दूरी नहीं बनाएं, उनके साथ जुड़े रहें। अपने दोस्तों से बात करते रहें, अपनी फीलिंग के बारे में बात करें और चीजों को अपने कंट्रोल में लें। थेरेपी सही में आपकी फीलिंग्स को बाहर लाने में मदद करती हैं और इससे आप आसानी से आगे बढ़ सकते हैं। अपनी फीलिंग के बारे में बात करने से आपको हल्का महसूस होता है।

ADVERTISEMENT

रूटीन को कंटीन्यू करें

अपने सामान्य रूटीन में वापस आएं और रोजाना के कामों को पहले की तरह करते रहें। आप चाहें तो कोई नई चीज सीखना शुरू कर सकते हैं। आप पेंटिंग के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं या फिर म्यूजिक और डांस क्लास शुरू करें। किसी भी आर्ट फॉर्म की मदद से खुद के लिए शांति ढूंढे।

https://hindi.popxo.com/article/guru-purnima-quotes-in-hindi

बाहर जाएं और व्यायाम करें

बाहर जाएं और थोड़ी साफ हवा में सांस लें और साथ ही नियमित रूप से व्यायाम करें। ये आपके फेफड़ों और दिल को स्वस्थ रखता है। व्यायाम करने से आपकी एनर्जी चैनल होती है। इससे आपकी बॉडी में हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है और ये आपको एक्टिव रखने में मदद करता है।

https://hindi.popxo.com/article/teej-quotes-in-hindi

वो करें, जिसमें आपको सही में खुशी में मिले

खुद को खुश रखने के अधिक बहाने खोजें और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें। खुद को अच्छे लोगों से घिरा रखें, उनके साथ रहें, जिन्हें सही में आपकी परवाह हो। वो चीजें करें जिनमें आपको सही में खुशी मिले, फिर चाहे डेट पर जाना हो या फिर दोस्तों के साथ शॉपिंग पर या फिर नए दोस्त बनाना। अपने अंदर सकरात्मक एनर्जी बनाए रखें।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
09 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT