ADVERTISEMENT
home / फैशन
Reasons why offline shopping is better than online shopping in terms of buying clothes, जानिए क्यों कपड़े खरीदने के लिए ऑनलाइन से कहीं बेहतर है ऑफलाइन शाॅपिंग

जानिए क्यों कपड़े खरीदने के मामले में ऑनलाइन से कहीं बेहतर है ऑफलाइन शाॅपिंग

बात जब कहीं घर से बाहर जाने की आती है तो हम लड़कियों के पास बस एक ही सवाल होता है, ‘मैं क्या पहनूं, मेरे पास तो बाहर पहन जाने के लिए अच्छे कपडे ही नहीं है’। ऐसा लगभग हर लड़की के साथ होता है। इसके बाद दिमाग में पहली बात आती है शॉपिंग। शॉपिंग करने के लिए तो हम लड़कियां वैसे ही बदनाम होती हैं। क्या करें, हमारे पास चाहे जितने कपड़े हों, किसी ओकेजन के लिए वो कम पड़ ही जाते हैं। वैसे आजकल ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) काफी ट्रेंड में हैं। लगभग हर बड़े क्लोदिंग ब्रांड अपनी वेबसाइट बना रखी है। कुछ वेबसाइट तो एक जगह पर सारे क्लोदिंग ब्रांड भी रखती हैं। मगर क्या इसके बावजूद आपको अपनी मनपसंद ड्रेस मिल जाती है? 
https://hindi.popxo.com/article/beautiful-lehengas-worn-by-madhuri-dixit-you-will-fall-in-love-at-first-sight-in-hindi
हो सकता है कुछ मामलों में आपका जवाब हां हो लेकिन ज्यादातर मामलों में घर आने के बाद वही ड्रेस पसंद नहीं आती और हम बिना देर किये उसी वेबसाइट पर रिटर्न की रिक्वेस्ट डाल देते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऑनलाइन इतने खूबसूरत दिखने वाले ड्रेस घर आने के बाद अच्छे क्यों नहीं लगते। इसका जवाब हम आपको देंगे और साथ ही ये भी बताएंगे कि आज भी क्यों कपड़े खरीदने के मामले में ऑनलाइन से कहीं बेहतर है ऑफलाइन शाॅपिंग।

ड्रेस का कलर मैच न करना

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऑनलाइन कपड़े काफी खूबसूरत देखते हैं। स्क्रीन पर हर ड्रेस का कलर भी काफी ब्राइट दिखता है। ऐसा कि बस देखते ही पसंद आ जाये। मगर वही ड्रेस जब घर आती है तो उसका कलर कागि अलग और डल सा नजर आता है। हम बार-बार कार्ट में जाकर अपनी आर्डर की हुई ड्रेस के कलर को देखते हैं और अपने पास डिलीवर हुई ड्रेस के कलर से उसकी तुलना करते हैं और हर बार हमारे हाथ निराशा लगती है। 

हालांकि कपड़े बेच रही वेबसाइट खुद हर ड्रेस के नीचे ये नोट लिखती है कि एक्चुअल ड्रेस का कलर इससे अलग हो सकता है। उसके बाद भी रिटर्न करने के अलावा हमारे पास और कोई ऑप्शन नहीं बचता। वहीं दूसरी ओर मॉल से या मार्केट से कपडे खरीदने पर आप अपनी आंखों से कलर देखकर ड्रेस को पसंद करती हैं। यही सबसे बड़ा फर्क है ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग करने का। 

कपड़े का मटीरियल

आपको याद है, बचपन में मम्मी के साथ जब बाजार कपड़े खरीदने जाते थे तो वो कैसे एक-एक कपड़े को हाथ से छूकर देखती थीं। उसकी क्वालिटी से लेकर मटीरियल तक का अंदाज वे कुछ ही मिनटों में लगा लिया करती थीं। मगर ऑनलाइन शॉपिंग में आप ऐसा नहीं कर सकते। हालांकि डिस्क्रिप्शन में हर ड्रेस का मटीरियल साफ-साफ लिखा होता है। उसके बाद भी जब ड्रेस घर आती है तो कई बार वे आपकी अपक्षाओं से मेल नहीं खाती और उसे वापस करना ही मजबूरी बन जाता है। जबकि ऑफलाइन शॉपिंग करते समय आप ड्रेस के मटीरियल और क्वालिटी की पूरी जांच कर सकती हैं।    

साइज न फिट आना

ऑनलाइन शॉपिंग में एक से बढ़कर एक कपड़े नजर आते हैं। इन कपड़ों की शोभा में चार-चांद लगाती हैं वो मॉडल, जो इन्हें पहनकर खड़ी होती हैं और अलग-अलग पोज़ देकर इनका प्रदर्शन करती हैं। इनसे आकर्षित होकर हम अपना साइज सेलेक्ट करते हैं और झट से ड्रेस की शॉपिंग कर लेते हैं। मगर कई बार घर आने वो ड्रेस हमे फिट नहीं आती, जबकि हमने उसे अपना साइज सेलेक्ट करने के बाद ही आर्डर किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि वेबसाइट में नजर आने वाली अधिकतर मॉडल की हाइट 6 फीट या उसके करीब होती है। 

ऐसे में हम आकर्षित होकर ड्रेस तो खरीद लेते हैं मगर ये नहीं सोचते कि हमारी हाइट के हिसाब से वो ड्रेस हमें लंबी भी हो सकती है। यही वजह है कि अपना साइज सेलेक्ट करने के बावजूद ड्रेस हमारे ऊपर अच्छी नहीं लगती। वहीं दूसरी तरफ ऑफलाइन शॉपिंग करते समय आओ ट्रायल रूम में जाकर ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं और अच्छे से तसल्ली कर सकती हैं कि ड्रेस आपके ऊपर अच्छा लग भी रहा है क्या नहीं। यही वजह है कि कपड़े खरीदने के मामले में ऑनलाइन से कहीं बेहतर है ऑफलाइन शाॅपिंग। 

ड्रेस की डिलीवरी के बाद ही उसे पहनकर देख पाना

ADVERTISEMENT
ये हम लड़कियों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है। मॉल में शॉपिंग करते समय हम एक साथ 5-6 ड्रेस पसंद कर ट्रायल रूम में ले जाते हैं और खरीदने से पहले ही एक-एक कर उन्हें पहनकर देख लेते हैं और हमारे ऊपर वे ड्रेस कैसी लग रही हैं इस बात का पता भी चल जाता है। मगर ऑनलाइन शॉपिंग में आप ऐसा नहीं कर सकते। यहां ड्रेस आप घर आने के बाद ही पहनकर देख सकती हैं। कई बार साइज परफेक्ट होने, कलर मैच करने और मटीरियल अच्छा होने के बावजूद वो ड्रेस हमारे ऊपर अच्छा नहीं लगता। ऐसे में मन उदास करके हम बस ड्रेस रिटर्न ही कर सकते हैं। इस मामले में ऑफलाइन शॉपिंग करना ज्यादा फायदे का सौदा है। है न! 

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

16 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT