ADVERTISEMENT
home / Celebrity Make Up
सिल्वर साड़ी और शिमरी आईशैडो लुक में छाई मलाइका अरोड़ा, इन टिप्स से पाएं एक्ट्रेस जैसा लुक

सिल्वर साड़ी और शिमरी आईशैडो लुक में छाई मलाइका अरोड़ा, इन टिप्स से पाएं एक्ट्रेस जैसा लुक

यदि आप सही मेकअप करती हैं तो कुछ ही मिनटों में आपका लुक फ्लॉलेस लग सकता है। हालांकि, पार्टी नाइट में ग्लैमरस दिखने के लिए हमें सिर्फ ग्लैम लुक की जरूरत होती है और अगर आपको इसका ज्यादा आइडिया नहीं है कि किस तरह से परफेक्ट ग्लैम लुक पाया जाए तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत शिमरी आईशैडो (Shimmery Eye Shadow) और मेट पिंक लिपस्टिक लुक में नजर आई थीं। मलाइका इस लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं और हमें मेजर स्टाइलिंग गोल्स देते हुए दिखाई दे रही थीं। मलाइका के इस लुक के लिए उनका मेकअप दिव्या चाब्लानी ने किया। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप मलाइका (Malaika Arora) जैसा लुक पा सकते हैं।

आपको चाहिए

https://hindi.popxo.com/article/eyebrow-makeup-tutorial-step-by-step-in-hindi
– प्राइमर
– फाउंडेशन
– कंसीलर
– सेटिंग पाउडर
– कन्टूर
– हाइलाइटर
– गोल्डन आईशैडो
– ब्राउन आईशैडो
–  फ्लैट आईशैडो ब्रश
– ब्लैक आईलाइनर
– ब्लैक आई पेंसिल
– मस्कारा
– आईब्रो पेंसिल
– मेट डार्क पिंक लिपस्टिक
– लिप लाइनर
– ब्यूटी ब्लेंडर
– ब्लश ब्रश
– कॉन्टूर ब्रश
– सेटिंग स्प्रे
https://hindi.popxo.com/article/5-tips-to-use-brown-lipstick-as-contour-eyeliner-eye-shadow-in-hindi

इन टिप्स से पाएं मलाइका जैसा लुक- Tips to Follow to Get Malaika Arora’s Shimmery Eye Shadow look in Hindi

https://hindi.popxo.com/article/signs-that-indicate-your-skin-is-aging-prematurely-in-hindi
– सबसे पहले अपने चेहरे के टी-जोन को प्राइम करें।
– अब चेहरे और गले पर फाउंडेशन लगाएं और डैंप ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें।
– सेम ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करते हुए अब कंसीलर को अपनी आंखों के नीचे और लिड्स पर लगाएं।
– कंसीलर के ऊपर थोड़ा सा सेटिंग पाउडर लगाएं, ताकि ये अपनी जगह पर सेट हो जाए।
– चेहरे को चिजेल करने के लिए अपने चीकबोन्स और नाक को थोड़ा सा कन्टूर करें।
– पिंक ब्लश और ब्लश ब्रश से अपने गालों को ब्लश करें।
– आंखों पर बढ़ते हुए अब थोड़ा सा ब्राउन आई शैडो लें और उसे फ्लैट आई शैडो ब्रश से लगाएं। सही इंटेसिटी ना मिलने तक इसे ब्लेंड करते रहें।
– अब शिमरी गोल्डन आईशैडो लें और उसे अपनी लिड्स पर डस्ट करें।
– अब अपर लैश पर ब्लैक आईलाइनर से पतली लाइन बना लें और लोअर वाटर लाइन पर ब्लैक पेंसिल से काजल लगा लें। काजल को थोड़ा सा स्मज कर लें ताकि आपको बोल्ड और मेसी इफेक्ट मिले।
– अब अपने आईलैश पर मस्कारा लगाएं और कुछ मिनटों तक इसके सूखने का इंतजार करें।
POPxo की सलाह: MyGlamm के इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से पाएं मलाइका अरोड़ा जैसा लुक।
19 May 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT