ADVERTISEMENT
home / Make Up Products
Tips and tricks to save money on makeup products, मेकअप प्रोडक्ट्स

मेकअप प्रोडक्ट्स में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहतीं तो अपनाएं ये आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

मेकअप लगाना ज्यादातर लड़कियों को पसंद होता है। हो भी क्यों न, मेकअप से खूबसूरत चेहरे पर चार-चांद जो लग जाते हैं। ठीक उसी तरह मेकअप प्रोडक्ट्स भी हर लड़की को अपनी तरफ आकर्षित करते लेते हैं। रंग-बिरंगे से ढेर सारी चॉइस के साथ मिलने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स बेहद अच्छे लगते हैं। फिर चाहे वो लिपस्टिक हो, आई शैडो हो, ब्लश हो, या फिर फाउंडेशन या कंसीलर। मगर इनका रेट इतना ज्यादा होता है कि कई बार ये बजट के बाहर भी हो जाते हैं। बड़े-बड़े ब्रांड्स में मिलने वाले ये मेकअप प्रोडक्ट्स मार्केट में भी अलग-अलग रेट पर मिलते हैं। अगर आप मेकअप प्रोडक्ट्स में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहतीं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आये हैं, जो कम बजट में ही आपके मेकअप की हर डिमांड को पूरा कर देंगे। 
https://hindi.popxo.com/article/going-to-be-a-bride-during-covid-19-keep-these-things-in-mind-while-getting-makeup-done-in-the-parlor-in-hindi

आई पेंसिल है 2 इन 1

आई पेंसिल एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जिसकी कॉस्ट ज्यादा नहीं होती। एक अच्छी आई पेंसिल आपको 200 रुपये के अंदर मिल जाएगी। इसकी खास बात यह है कि आई पेंसिल को आप एक नहीं बल्कि सो तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। पहला काजल और दूसरा आई लाइनर। एक ब्लैक कलर की आई पेंसिल आपकी इन दोनों जरूरतों को पूरा कर देगी। इससे आपको अलग से आई लाइनर खरीदने में पैसे नहीं खर्च करने होंगे।

ब्लश भी करे कमाल

वैसे तो मेकअप प्रोडक्ट्स की बहुत बड़ी रेंज मार्केट में उपलब्ध है। लेकिन अगर आप ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो एक ऐसे कलर का ब्लश खरीदें, जो आपके चीक मेकअप के साथ आई मेकअप में भी काम आ सके। उदाहरण के तौर पर लाइट पिंक कलर इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। दरअसल, आप अपने ब्लश के शेड को आई शैडो की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको अलग से आई शैडो पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। 

सीसी क्रीम है बेस्ट

आजकल मेकअप प्रोडक्ट्स में सीसी भी काफी ट्रेंड में है। इसके कई फायदे हैं। पहला तो यह कि इसे आप कहीं बाहर जाने से पहले क्रीम की तरह अपने चेहरे पर रोजाना लगा सकती हैं। और दूसरा यह कि एक सीसी क्रीम आपके कंसीलर और फाउंडेशन दोनों की कमी को पूरा कर देगी। दरअसल, सीसी क्रीम चेहरे के दाग-धब्बे छुपाने के साथ उसे एक सार भी बनाती है। इसलिए अलग से कंसीलर और फाउंडेशन पर पैसे खर्च करने से अच्छा है आप एक ब्रांडेड सीसी क्रीम ले लें।  

लिप ग्लॉस भी बचाए पैसा

ADVERTISEMENT
हर लड़की के मेकअप किट में एक लिप ग्लॉस का होना बेहद जरूरी है। दरअसल, लिप ग्लॉस आपकी कई जरूरतों को पूरा करता है। जैसे लिप बाम, और लिपस्टिक। वैसे चेहरे को थोड़ा हाईलाइट करने के लिए भी आप लिप ग्लाॅस का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

ऑल इन वन मेकअप किट

अगर आप आई शैडो, ब्लशर, कॉम्पैक्ट और लिपस्टिक पर अलग-अलग पैसा खर्च नहीं करना चाहती हैं तो एक ऑल इन वन मेकअप किट आपके लिए बेस्ट रहेगी। इस तरह की मेकअप किट में 4 लेयर्स होती हैं। इसमें एक लेयर आई शैडो, दूसरी ब्लशर, तीसरी कॉम्पैक्ट और चौथी लेयर लिपस्टिक की होती है। इस तरह की मेकअप किट आपका काफी पैसा बचाएगी। 

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

18 May 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT