ADVERTISEMENT
home / DIY फैशन
इन टिप्स की मदद से खरीदे अपने लिए परफेक्ट ब्राइडल इनरवियर

इन टिप्स की मदद से खरीदे अपने लिए परफेक्ट ब्राइडल इनरवियर

अपनी शादी के दिन हर लड़की सबसे अधिक खूबसूरत दिखना चाहती है लेकिन इसके लिए केवल उसका आउटफिट ही नहीं बल्कि इनरवियर भी कंफर्टेबल होना चाहिए। इसके बिना आपके लिए खुद को कॉन्फिडेंट दिखाना पाना या फिर फील कर पाना मुश्किल होता है। केवल इतना ही नहीं बल्कि परफेक्ट इनरवियर आपको सही शेप देता है और आप अपने आउटफिट में और भी अधिक खूबसूरत लगती हैं। लेकिन अगर आप ये सोच रही हैं कि ब्राइडल इनरवियर (Bridal Lingerie) कैसे खरीदना चाहिए तो हम यहां आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लाए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से ब्राइडल इनरवियर (Bridal Inner wear) खरीद सकती हैं। 

फॉलो करें ये 5 टिप – 5 Tips for Perfect Bridal Lingerie in Hindi

Bridal Lingerie

परफेक्ट शेप वियर

शेपवियर (Shape wear) हम सबके लिए एक ब्लेसिंग है। ये केवल हमारे नैचुरल कर्व्स को ही परफेक्ट लुक नहीं देता बल्कि साथ ही ये बल्ज को भी स्मूथ करता है और बॉडी को ईवन शेप देता है। आप चाहें तो फुल-बॉडी स्लिप, कैमी या फिर टमी चिंचर्स आदि का चयन कर सकती हैं लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि ये आपकी ड्रेस के मुताबिक हो। हमेशा ध्यान रखें कि आप स्किन टोन या फिर जिस कलर की ड्रेस आप पहनने वाली है, उसके जैसा ही शेपवियर खरीदें।

https://hindi.popxo.com/article/madhuri-dixit-hair-care-tips-and-diy-hair-mask-in-hindi

लेसिज, ट्रिम और खूबसूरत टेक्सचर वाले इनरवियर

शादी के दिन आपको अपने लहंगे या फिर ड्रेस के साथ खूबसूरत टेक्सचर और लेसेज वाले इनरवियर पहनने चाहिए। कई सारे ब्राइडल गाउन ऐसे होते हैं, जिनके लिए स्मूथ और सीमलेस अंडर गारमेंट्स की जरूरत होती है। इस वजह से हमेशा ध्यान रखें कि आप अपने इनरवियर का चुनाव करते समय ऐसा कुछ ना पहने जो आपके गाउन के अंदर से दिखाई दे।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/fashion-hacks-to-hide-tummy-fat-in-jeans-in-hindi

बैकलेस और बोल्ड

अगर आप बैकलेस ब्लाउज के साथ बोल्ड लुक चाहती हैं तो आपको ट्रांसपेरेंट बैक स्ट्रैप वाली ब्रा खरीदनी चाहिए। या फिर आप चाहें तो स्टिक ऑन और पैडेड ब्रा भी खरीद सकती हैं लेकिन इससे पहले ये जरूर चेक करें कि आप किस तरह की ब्रा में सबसे अधिक कंफर्टेबल हैं।

https://hindi.popxo.com/article/janhvi-kapoor-jumpsuit-looks-to-take-inspiration-from-for-evening-date-in-hindi

शीर

अगर आप कुछ स्मूथ और शीर पहन रही हैं तो आपको अपने इनरवियर को भी बैलेंस करना चाहिए क्योंकि फोटोग्राफ खिंचवाते समय कई बार आपको इन सब चीजों का भी ध्यान रखना पड़ता है। इस वजह से कोशिश करें कि आप अपने स्किन टोन से मिलता जुलता या फिर ड्रेस के कलर से मिलता जुलता इनरवियर खरीदें ताकि वो एक आउटफिट ही लगे। 

https://hindi.popxo.com/article/tips-to-carry-heavy-nath-effortlessly-in-hindi

ट्रायल रन करें

आपके वेडिंग अंडरगारमेंट या फिर शेपवियर आरामदायक भी होने चाहिए, इस वजह से खरीदने से पहले ट्रायल जरूर लें। आप चाहें तो वेडिंग ड्रेस के नीचे या फिर घर पर भी पहन कर देख सकती हैं और खुद को इसमें कंफर्टेबल कर सकती हैं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
28 Apr 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT