फैशन के साथ-साथ मेकअप का ट्रेंड भी समय-समय पर बदलता रहता है। आजकल ब्राइट और मैटेलिक लिप कलर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेज़ भी अपने लुक को इंहेंस करने के लिए मैटेलिक लिपस्टिक (metallic lipstick) का ही इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आमतौर पर मैटेलिक लिपस्टिक दूसरी तरह की लिपस्टिक के मुकाबले थोड़ी महंगी होती हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ पार्टी-फंक्शन छोड़कर ये रोजाना इस्तेमाल भी नहीं होती हैं। ऐसे में मैटेलिक लिपस्टिक खरीद कर उनपर पैसा इंवेस्ट करना हमारे हिसाब से सही नहीं है। क्योंकि जब आप अपनी नॉर्मल मैट लिपस्टिक से भी मैटेलिक लिप लुक (How To Make Your lipstick metallic) पा सकते हैं तो फिर पैसे बर्बाद क्यों करना।
इन दिनों वैसे मार्केट में कई ब्रांड्स मैटेलिक लिपस्टिक लांच कर चुके हैं। लेकिन इनकी कीमत आपका बजट हिला सकती है। लेकिन आपको हमारे होते हुए बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि हम लेकर आये यहां आपके लिए ऐसा कमाल का ब्यूटी हैक, जिसकी मदद से आप अपनी किसी भी तरह की मैट लिपस्टिक को बड़ी ही आसानी से मैटेलिक वर्जन में बदल सकते हैं।
POPxo की सलाह : अगर आप कम बजट में बेस्ट मैट लिपस्टिक की तलाश में हैं तो आपके लिए माई ग्लैम की लिट लिक्विड मैट लिपस्टिक (LIT LIQUID MATTE LIPSTICK) सही रहेगी। क्योंकि ये एक ऐसी लिक्विड मैट लिपस्टिक जिसे लगाते ही आपको प्यार हो जाएगा! लेडीज़, यह लिक्विड मैट लिपस्टिक आपका नया प्यार बन जाएगी! MyGlamm की लिट लिक्विड मैट लिपस्टिक आपके होंठों को कोमल किस-प्रूफ बनाती है। इसके इस्तेमाल से आपके होंठों को प्योर इंटेंस कलर मिलता है और यह किसी भी तरह का दाग भी नहीं छोड़ती है! इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह मोरिंगा तेल से युक्त है, जो रूखे और फटे होंठों को मॉइश्चराइज कर कोमल बनाता है साथ ही ये लिपस्टिक कम से कम 12 घंटे तक लगी रहती है। आपको ये जानकर भी खुशी होगी कि इसमें जानवरों की कोई भी सामग्री इस्तेमाल नहीं की गई है और ये पूरी तरह से वीगन/शाकाहारी है।