होली का त्योहार हो और मस्ती ना हो ऐसा मुमकिन नहीं है। होली एक ऐसा त्योहार है जिस में हम थोड़ी शैतानी और हुड़दंगबाजी कर सकते हैं। रंगों और प्यार का त्योहार होली के जोक्स के बिना बिलकुल अधूरा है। तो इस बार कुछ नया करें और दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करें होली की हार्दिक शुभकामनाएं फनी जोक्स के ज़रिये। तो फिर देर किस बात की है शुरू हो जाइए इन ट्रेंडी जोक्स को अपने सोशल मीडिया पर भी फैला दो और सबको हंसी में लोटपोट कर दो। आप चाहें तो अपने परिजनों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, सुविचार और संदेश भी सेंड कर सकते हैं।
मेरी ओर से... सरकारी नौकरी वाले को 'हैप्पी होली' प्राइवेट नौकर वाल को 'शुभ होली' और house wife वालों को 'कैसी होली, काहे की होली'... बस बनाते रहो पूरन पोली।
आज होली है, सोच रहा हूं दारू छोड़ दूं आज होली है सोच रहा हूं- दारू छोड़ दूं... लेकिन किसके पास???? सभी दोस्त साले कमीने हैं, होली के पहले ही पी जाएंगे...।
जो पूरी सर्दी नहीं नहाए, हो रही है उनको नहलाने की तैयारी, अगर बाहर तुम नहीं आए तो घर में घूसकर मारेंगे पिचकारी। होली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
अब क्या रंग और क्या होली, वो तो Valentines के दिन ही किसी और की हो ली। फिर भी दोस्तों को कहता हूँ अबे हैप्पी होली।
पत्नी ने गुस्से से पति को फोन किया- बोली कहां हो? पति- अरे उसी ज्वेलरी शॉप के पास जहां तुमने हार पसंद किया था। पिछली #Holi को याद आई वो शॉप? पत्नी- मुंह बनाते हुए बोली हां याद है पति- Sorry यार मैं उस समय तुम्हें दिला नहीं सका था पत्नी ने सोचा Wow हार खुशी मारे बोला हां याद है पति- मैंने तुमसे बोला था किसी दिन जरुर दिलाऊंगा... पत्नी- ये सुन पत्नी और खुशी से बोली हां जी याद है... आप कितने अच्छे हैं मेरे लिए हार अभी खरीद रहे हैं बताइए आज क्या बना दूं आप के लिए... पति- अरे भगवान मेरी बात सुनो मैं उसी गली से तुम्हारे लिए गोलगप्पे खरीद रहा हुं.. कितने ले लूं तुम्हारे लिए... और तू आज मटर पनीर बना.... पत्नी:- कोमा में बुरा ना मानो होली हैं ............
होली है,,रंग से एतराज करने वालों को रंग न लगाएं! बल्कि कीचड़ में पटक पटक कर नहलाएं बड़े आए एतराज करने वाले...बुरा न मानों होली है...
होली जोक्स इन हिंदी
इस होली का अंतिम संदेश (सभी के लिए) सच-सच बताना...कपड़े धोने के साबुन से कौन-कौन नहाएगा..हैप्पी होली!!
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया..!! अरे ये क्या ?? होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया..हैप्पी होली!!
पड़ोसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे.. वरना बगैर रंग डाले पत्नी आपका गाल लाल सकती है… जनहित में जारी…☺️☺️😂😂Happy Holi
हैप्पी होली कृपया अपनी Girlfriend को Safe रखें, हादसा हो जायेगा अगर….पता चला कि…. वो किसी और की हो ली….😂😂🤣🤣
आवश्यक सूचना ‼️ Holi में इतने भी पूराने कपड़े भी मत पहन लेना…😊 कि जिससे कोई तूम्हें 🍘 रोटी हाथ में थमाकर चला जायें…😂
चंटू(बंटू से) - यार, कोई ऐसा व्यापार बता ना जिसमें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो? बंटू - ऐसा कर सर्दियों में सस्ती बर्फ लेकर गर्मियों में बेच दिया करें।