हम में से ज्यादातर लोगों को रोज-रोज बस एक ही बात की टेंशन रहती है कि आज नाश्ते में क्या बनाया जाएं ? मगर आपको ज्यादा टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं बहुत ही इजी और टेस्टी ब्रेकफास्ट रेसिपी (instant breakfast recipe in hindi) जिसे आप बड़ी ही आसानी से घर पर बना सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास घर में दही, ब्रेड और कुछ वेजीटेबल होना चाहिए। इसकी मदद से आप कुछ ही देर में एकदम बाहर जैसे दही के शोले (Dahi ke Sholey) बना सकते हैं। ये बहुत ही स्वादिष्ट और एकदम करारे बनते हैं।
बहुत से लोगों ने शायद दही के शोले के बारे में नहीं सुना होगा। तो हम आपको बता दें कि ये दिल्ली की एक फेमस स्कैक्स डिश है जो दही और ब्रेड से बनाई जाती है। इसे आप दही ब्रेड रोल भी कह सकते हैं। क्योंकि ये बिल्कुल ब्रेड रोल के जैसे ही बनती है बस इसमें आलू की जगह दही वेजीटेबल से स्टफिंग की जाती है। इन्हें आप किसी भी पार्टी में स्टार्टर, स्नैक्स के तौर पर सर्व कर सकते हैं। यकीन मानिए ये डिश खाते ही आप इसके फैन हो जायेंगे और बच्चों को तो ये बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। तो फिर आइए जानते हैं दही के शोले बनाने की रेसिपी के बारे में -
स्टेप 7 - अब एक पॉलीथिन में रोल को रखकर तस्वीर में दिये गये तरीके से दोनों कोनों को दबाएं जैसे टॉफी के रैपर को मोड़ते है।
स्टेप 8 - इस रोल को गर्म तेल में आराम से सुनहरा होने तक डी फ्राई कर लें।
स्टेप 9 - फिर फ्राईड रोल को चाकू की मदद से बीच से काटकर इसे हरी चटनी के साथ सर्व करें।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!