जैसा कि हमने कहा, इस तेल के त्वचा के लिए बहुत ही फायदे हैं। ये आपकी त्वचा को साफ बनाता है, रेजुवेनेट करता है और इसे सूपररैडिएंट बनाता है। तो चलिए आपको तेल के फायदों के बारे में थोड़ा और विस्तार से बताते हैं।
काली मिर्च के तेल में एंटीवायरल और एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी होती हैं, जो आपकी त्वचा को साफ करते हैं और उसे धूल, मिट्टी और बैक्टीरिया आदि से भी बचाते हैं। इसके अलावा ये त्वचा पर होने वाले माइल्ड इंफेक्शन या फिर एलर्जी आदि को भी दूर करता है।
काली मिर्च का तेल बहुत ही अच्छा स्किन क्लींजर है, ये आपके बंद पोर्स को खोलता है और एक्स्ट्रा ऑयल, धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया आदि को त्वचा से बाहर निकाल देता है। यदि आप नियमित रूप से इस तेल से अपने चेहरे पर मसाज करती हैं तो आप त्वचा पर होने वाले डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पा सकती हैं।
काली मिर्च के तेल की मदद से चेहरे की डीप क्लींजिंग होती है, जो धूल-मिट्टी और प्रदूषण की एक लेयर को कम करने में मदद करती है. यदि आप नियमित रूप से इस तेल को चेहरे पर लगाती हैं तो इससे आपके फेशियल सेल स्टिमुलेट होंगे और आपको ब्राइट और ईवन टोन मिलेगा। साथ ही ये आपके होठों के आसपास होने वाली पिगमेंटेशन को भी कम करता है और आपकी आंखों के आसपास के हिस्से को भी ब्राइट लुक देने में मदद करता है।
अगर आपकी उम्र तेजी से बढ़ रही है और आप इसके लिए किसी परमानेंट सॉल्यूशन की तलाश में है तों काली मिर्च का एसेंशियल ऑयल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये आपके चेहरे पर होने वाले ब्लेमिशों को कम करेगा और स्किन एजिंग के अन्य लक्षणों को भी घटाएगा, साथ ही आपको जवां त्वचा देगा। इसके अलावा इस तेल को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे की इलास्टिसिटी अच्छी होगी।
काली मिर्च का तेल लगाने से चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और इस वजह से ये त्वचा को रेजुवेनेट करने में भी मदद करता है। ब्लड फ्लो का सर्कुलेशन बढ़ने से त्वचा के टॉक्सिन बाहर निकलते हैं और त्वचा बहुत ही अच्छी दिखाई देती है।