किसी भी मनुष्य के लिए जितना जरूरी उसका स्वास्थ्य का ध्यान रखना होता है, उतना ही जरूरी खुद की त्वचा और बालों का ध्यान रखना भी होता है। या फिर कई अन्य तरीकों से अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए उन प्रोडक्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आपको अपने स्किनकेयर रूटीन (ब्यूटी रूटीन) में जरूर शामिल करना चाहिए। ये प्रोडक्ट्स ना केवल आपकी त्वचा को चमकदार बनाएंगे बल्कि साथ में आपकी स्किन को सॉफ्ट, जवां और ग्लोइंग भी बनाएंगे। तो चलिए बिना कोई देरी आपको MyGlamm के ग्लो स्किनकेयर प्रोडक्ट्स (MyGlamm Glow Skincare Products) के बारे में बताते हैं।
MyGlamm ग्लो स्किनकेयर - MYGLAMM Skincare Addition
दरअसल, MyGlamm की इस ग्लो स्किनकेयर एडिशन को खासतौर से उन महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपनी स्किन के साथ कोम्प्रोमाइज करना बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं और अपनी स्किन का बहुत ही अच्छे से ध्यान रखती हैं। MyGlamm की इस ग्लो स्किनकेयर किट का इस्तेमाल आप रोजाना अपनी त्वचा की देखभाल के लिए कर सकती हैं।
Glow ब्यूटी बॉक्स में हैं ये प्रोडक्ट्स-
- MyGlamm ग्लो इरिडीसेंट ब्राइटनिंग शीट मास्क
- MyGlamm ग्लो इरिडीसेंट ब्राइटनिंग बॉडीलोशन
- MyGlamm वाइपआउट जर्म किलिंग बॉडी लोशन
- MyGlamm क्लीन ब्यूटी कोकोआ बटर लिप और चीक पेंसिल
Beauty
Glow Skincare Everyday Essentials Kit
INR 3,585 AT MyGlammMyGlamm ग्लो इरिडीसेंट ब्राइटनिंग शीट मास्क
ये शीट मास्क आपकी त्वचा से अशुद्धियों को निकालने में मदद करेगा और आपको ग्लोइंग - निखरी त्वचा देगा।
ऐसे करें इस्तेमाल
- इस शीट मास्क को त्वचा पर क्लींजिंग और टोनिंग के बाद लगाएं।
- पाउच को खोलने से पहले उसे जेंटली प्रेस कर लें ताकि इसमें मौजूद सीरम अच्छे से फैल जाए।
- आंखों और नाक के लिए दिए गए कट को देखते हुए मास्क को अलाइन करें और अपने चेहरे पर लगा दें।
- कम से कम 15 मिनट तक इसे चेहरे पर रखे रहने दें और रिलैक्स करें।
- अब मास्क को हटा लें और अपनी त्वचा पर पैट करते हुए बचे हुए सीरम को फैला लें। अब अपनी त्वचा को सूखने दें।
अपने ग्लो रूटीन में इन प्रोडक्ट्स को भी करें शामिल-
- इरिडीसेंट ब्राइटनिंग फोम क्लींजर
- इरिडीसेंट ब्राइटनिंग टोनर
- इरिडीसेंट ब्राइटनिंग शीट मास्क
Beauty
GLOW Iridescent Brightening Sheet Mask
INR 199 AT MyGlammग्लो इरिडीसेंट ब्राइटनिंग बॉडी लोशन
अगर आप अपने चेहरे के साथ-साथ हाथों और पैरों की त्वचा को मुलायम, चमकदार, निखरी और सॉफ्ट रखना चाहती हैं तो ग्लो इरिडीसेंट ब्राइटनिंग बॉडी लोशन आपके लिए परफेक्ट है।
- आपको रोजाना दिन में दो बार इस बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
- इसे अपने हाथ पर लें और त्वचा के सभी हिस्सों पर लगाते वक्त तब तक मसाज करें, जब तक ये पूरी तरह से त्वचा में समा नहीं जाता।
ये प्रोडक्ट्स भी खरीदें-
- इरिडीसेंट ब्राइटनिंग आई क्रीम
- इरिडीसेंट ब्राइटनिंग मॉइश्चराइजिंग क्रीम
- इरिडीसेंट ब्राइटनिंग बॉडी लोशन
Beauty
GLOW Iridescent Brightening Body Lotion
INR 1,095 AT MyGlammवाइपआउट जर्म किलिंग बॉडी लोशन
केवल खूबसूरत दिखना ही नहीं बल्कि कीटाणुओं आदि को अपने आस-पास से दूर रखना भी बहुत ही जरूरी है और इस वजह से आपको वाइपआउट जर्म किलिंग बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
- अपने हाथ पर थोड़ा सा बॉडी लोशन लें और उसे पूरी बॉडी पर लगाएं।
- तब तक मसाज करें जब तक आपकी स्किन इसे सोख ना लें।
Beauty
WIPEOUT Germ Killing Body Lotion
INR 219 AT MyGlammक्लीन ब्यूटी कोकोआ बटर लिप और चीक पेंसिल
इस प्रोडक्ट को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं और ये आपके गालों को पिंक ब्लश भी देगा।
- इसे आप सीधे अपने अपर चीक पर लगाएं। इसके बाद उंगलियों की मदद से इसे त्वचा में ब्लेंड कर लें।
- साथ ही इसे आप लिपस्टिक की तरह लिप्स पर लगा सकते हैं।
Beauty
CLEAN BEAUTY COCOA BUTTER LIP & CHEEK PENCIL
INR 790 AT MyGlammवाइपआउट जर्म किलिंग हैंड क्रीम
- थोड़ी सी मात्रा में लें और अपने हाथों पर अच्छे से लगा लें।
- इसका इस्तेमाल तब करें जब आपके हाथ ड्राई हों खासतौर पर हर बार अपने हाथों को धोने के बाद।
Beauty
WIPEOUT Germ Killing Hand Cream
INR 149 AT MyGlamm