ADVERTISEMENT
home / DIY फैशन
पुरानी डेनिम से बनाएं शानदार हैंडबैग, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

पुरानी डेनिम से बनाएं शानदार हैंडबैग, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

आज के वक्त में डेनिम फैशन इंडस्ट्री पर छाई हुई है। डुंगारी से लेकर ड्रेस, टॉप्स और जैकेट तक डेनिम कई प्रकार में मार्केट में मौजूद है। केवल डेनिम (Denim) के कपड़े ही नहीं बल्कि डेनिम बैग्स भी फैशन इंडस्ट्री में काफी ट्रेंडिंग हैं। डेनिम बैग (DIY Denim Bag) आपके लुक को एजी और अच्छा बनाता है लेकिन हो सकता है कि डेनिम बैग मार्केट में आपको काफी महंगे मिलें। इस वजह से आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लाए हैं, जिनकी मदद से आप घर पर पुरानी डेनिम (Old Denim Jeans) से स्टाइलिश हैंडबैग बना सकती हैं।

जीन्स का सही पेयर चुनें- Choose Right Pair of Jeans in Hindi

DIY Denim Bag in Hindi

अपने कपड़ों को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करके आप उन्हें अपने पास रख सकते हैं। और यहां हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपनी पुरानी जीन्स से ट्रेंडी और स्टाइलिश बैग बना सकती हैं। जीन्स का सही पेयर चुनने के लिए, आप अपनी और अपने घर के अन्य सदस्यों की सभी जीन्स को एक साथ रख लें और फिर उसका कपड़ा चेक करें। ध्यान रखें कि जीन्स बहुत फेड ना हो और साथ ही वो जीन्स चुनें जो अधिक बड़ी हो ताकि आप जीन्स को अच्छे से डेकोरेट कर सकें।

https://hindi.popxo.com/article/10-different-ways-to-style-wide-leg-pants-like-celebs-in-hindi

परफेक्ट बैग

दरअसल, जीन्स से बैग बनाना बहुत ही आसान है लेकिन उससे पहले आपको ये तय करना होगा कि आपको किस तरह का बैग चाहिए। आप इससे स्लिंग बैग, बैगपैक या फिर टोट बैग आदि बना सकती हैं। तो यहां हम आपको सबसे पहले टोट बैग और फिर स्लिंग बैग और अंत में बैगपैक बनाना बताएंगे।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/mynta-changes-its-offensive-logo-and-people-started-memes-fest-online-in-hindi-940025

कैसे बनाएं बैग

एक बार आप अपने लिए सही जीन्स का चुनाव कर लें तो साइड से जीन्स की सिलाई को खोल लें। अब चॉक की मदद से आपको जिस साइज का बैग चाहिए उसका नाप लें। ध्यान रखें कि जो साइज आपको रखना है, उससे एक इंच फालतू कपड़ा लें ताकि आप उसे सिल सकें।

https://hindi.popxo.com/article/this-winter-not-only-black-these-color-outfits-are-also-in-trend-in-hindi

ऐसे बनाएं टोट बैग

DIY Denim Tote Bag

टोट बैग के लिए, बैग की शेप को नीचे से स्टीपर रखें। अब दो सिमेट्रिकल पीस काटें और हैंडल के स्ट्राइप भी काट लें। गोनों पीस को एक दूसरे के ओऊपर रखें और एक साथ सिल लें। अब हैंडल अटैच करें और बैग को रिवर्स कर लें। अगर आप चाहें तो इसमें जिप लगा सकती हैं या फिर आप इसमें बटन भी लगा सकती हैं और बस आपका डेनिम टोट बैग तैयार है।

https://hindi.popxo.com/article/tv-actress-nia-sharma-bold-photoshoot-lehenga-choli-outfit-pics-in-hindi-939774

डेनिम स्लिंग बैंग

DIY Denim Sling Bag

ADVERTISEMENT
स्लिंग बैग के लिए जीन्स को बड़ी यू शेप में काट लें और तीन बार फोल्ड कर लें। अब इसे दो साइड पीस की मदद से कवर कर लें और बटन को फ्लैप और बैग की बॉडी से अटैच कर लें। अब एक लंबी स्ट्रिप काटें और इसे दोनों साइड पर लगा कर सिल लें। आप चाहें तो इसमें अन्य वैरिएंट मिला कर अलग-अलग तरीके से स्लिंग बैग बना सकती हैं। इसके अलावा आप डेनिम के अलग-अलग शेड्स से भी बैग बना सकती हैं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
07 Feb 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT