नाईट ड्रेस किसी भी लड़की के वॉर्डरोब का बेहद अहम हिस्सा होती है। ज्यादातर लड़कियां दिन-भर पहनी हुई ड्रेस को ही रात में भी पहनकर सो जाती हैं, जो कि सही नहीं है। दिन-भर की भागदौड़ के बाद हमारे शरीर को नींद के साथ आराम की ज़रूरत भी होती है। आप जो भी कपड़े बाहर जाने के लिए पहनती हैं या दिन-भर जो टाइट या फिर स्किन टाइट फैब्रिक पहनती हैं, उन्हें रात में भी रिपीट करने से शरीर को आराम नहीं मिलता। रात में अगर आप नाईट ड्रेस पहनकर सोएंंगी तो इससे बॉडी को रिलैक्स महसूस होगा, जिससे आपको और अच्छी नींद आएगी। जिस तरह आप रात को सोने से पहले चेहरे को धोकर ताज़गी महसूस करती हैं, ठीक उसी तरह नाईट ड्रेस आपके शरीर की हर एक मसल को खुल के सांस लेने देते हैं। हम आपको यहां ऐसे नाईट ड्रेस (ladies night dresses) के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी बॉडी को आराम पहुंचाने के साथ देंगे एक अच्छी और सुकून भरी नींद।
टी-शर्ट स्टाइल नाइट ड्रेस – T-shirt Night Dress
टी-शर्ट स्टाइल नाइट ड्रेस (T-shirt Night Dress) आजकल काफी चलन में है। लड़कियां ज्यादातर टी-शर्ट स्टाइल नाईट ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। यह पहनने में काफी आरामदायक होती है। खासतौर पर कॉटन फैब्रिक वाली टी-शर्ट स्टाइल नाईट ड्रेस ज्यादा आरामदायक रहती है। रात को सोते समय शरीर पर जितने आरामदायक कपडे होंगे, नींद भी उतनी ही अच्छी आएगी। हम यहां आपको टी-शर्ट स्टाइल नाईट ड्रेस T-shirt Night Dress के कुछ बेहतरीन ऑप्शन बता रहे हैं।
सॉफ्ट कॉटन फैब्रिक से बनी हुई ये टी-शर्ट स्टाइल नाइट ड्रेस पहनने में काफी आरामदायक है। स्टाइलिश प्रिंट्स के साथ इसका मटीरियल 100 प्रतिशत कॉटन का है। क्योंकि हम इसे सोने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए इसका सॉफ्ट होना बेहद ज़रूरी है।
टी-शर्ट स्टाइल नाइट ड्रेस में यह दूसरा ऑप्शन है। इसका कलर काफी सूदिंग है और आंखों को ठंडक पहुंचाता है। यह पहनने में थोड़ी लॉन्ग है लेकिन इस वजह से इसका टी-शर्ट स्टाइल लुक और भी ज्यादा आकर्षक लग रहा है। यह राउंड नेक में है और इसका फैब्रिक होजरी है।
यह टी-शर्ट स्टाइल नाइट ड्रेस बेहतरीन प्रिंट्स के साथ उपलब्ध है। इसका फैब्रिक कॉटन है। इसे वॉश करने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करें। क्योंकि नाईट ड्रेस की भी उतनी ही केयर करनी चाहिए, जितनी हम अपने बाकी कपड़ों की करते हैं।
सेक्सी नाईट ड्रेस फॉर वीमेन – Sexy Night Dress for Womens
सेक्सी नाइट ड्रेस हर लड़की के वॉर्डरोब में ज़रूर होती है। खासकर अगर वो शादी शुदा है तो इसका कलेक्शन बढ़ना लाज़मी है। शादी की पहली रात सेक्सी नाइट ड्रेस पहनकर पति को रिझाने की बात ही अलग है। सेक्सी नाइट ड्रेस में देखकर उनके होश उड़ जाएं, बस यही तो चाहिए होता है। सेक्सी नाइट ड्रेस में बहुत ऑप्शन होते हैं। सैटिन फैब्रिक, जिसमें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आपकी शादी भी नज़दीक है और आप सेक्सी नाइट ड्रेस खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो यहां हमारे बताये हुए ऑप्शन पर विचार ज़रूर करियेगा।
सैटिन फैब्रिक वाली एक और नाइट ड्रेस, लेकिन थोड़ी सेक्सी। इस लेडीज नाईट ड्रेस को हॉट लुक दे रहा है, इसका शोल्डर स्ट्रैप और वी-नेक डिज़ाइन। इसका रेड कलर नाईट ड्रेस को और भी नॉटी बना रहा है।
शादी के बाद पति को रिझाने के लिए सेक्सी नाइट ड्रेस तलाश रही हैं तो लेस डिटेल्स और पोल्का डॉट्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन ज़रूर देखिए। इसके स्ट्रैप्स भी एडजस्टेबल हैं और कमर पर लगी लेस नाइट ड्रेस को हॉट लुक दे रही है।
सेक्सी नाइट ड्रेस का सबसे हॉट एंड सेक्सी पीस है ये रोब सैटिन नाइट ड्रेस। ब्लैक ब्रा और पैंटी के साथ लेस डिटेल वाला ये रोब आपको बहुत ही हॉट लुक देने वाला है। ऐसा पीस रोमांटिक नाइट के लिए बनता ही है और इसका प्राइस भी काफी कम है।
किसी डीप नेक और नेट वाली सेक्सी नाइट ड्रेस की तलाश में हैं तो ये ऑप्शन देखिए। इस नाइट ड्रेस की फ्रंट नेट डीटेल इसे काफी सेक्सी लुक दे रही है। इसकी पिंक कलर भी काफी सूदिंग है और दिखने में बेहद स्टाइलिश व सेक्सी है।
सेक्सी नाइट ड्रेस का एक और ऑप्शन। इसका शीयर बेबीडाॅल लुक ड्रेस को हॉट लुक दे रहा है। प्लस इसका ब्लैक कलर भी काफी अपिलिंग है। इसकी डीप वी नेकलाइन सेक्सी लुक दे रही है। यह सेक्सी नाइट ड्रेस मैचिंग थाॅन्ग के साथ मिल रही है।
शाॅर्ट नाइट ड्रेस – Short Night Dress
शाॅर्ट नाइट ड्रेस (Short Night Dress) भी दिखने में काफी सेक्सी लगती हैं। यह पहनने में भी काफी आरामदायक होती हैं। गर्मियों के लिहाज़ से शाॅर्ट नाइट ड्रेस (Short Night Dress) सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नाईट ड्रेस है। यह घुटने से ऊपर होती है मगर दिखने में भद्दी नहीं लगती। दिनभर टाइट फैब्रिक पहनने के बाद रात को इस तरह का नाईट ड्रेस शरीर को बेहद आराम देता है और सुकून की नींद भी पहुंचाता है। अगर आप भी अपने लिए शाॅर्ट नाइट ड्रेस (Short Night Dress) के ऑप्शन तलाश रही हैं तो हमारे बताए हुए इन नाईट ड्रेस पर भी एक नज़र ज़रूर दाल लीजियेगा।
मां बनने वाली हैं तो फीडिंग नाईट ड्रेस सबसे अच्छा ऑप्शन है। आजकल ऑनलाइन काफी फीडिंग नाईट ड्रेस उपलब्ध हैं। यह आप इन्हें अपनी पसंद से शॉर्ट और लॉन्ग खरीद सकती हैं। शाॅर्ट नाइट ड्रेस तलाश रही हैं तो यह नाईट ड्रेस आपके लिए एक पंथ दो काज का काम करेगी। शॉर्ट भी है और फीडिंग सपोर्ट के साथ भी है।
शाॅर्ट नाइट ड्रेस तलाश रही हैं तो यह भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। रेयॉन फैब्रिक से बनी यह नाईट ड्रेस काफी सॉफ्ट है और रात के लिए एकदम आरामदायक। इसका राउंड नेक और पतली स्ट्रैप्स गर्मियों के मौसम के लिए एकदम फिट है।
रात में अच्छी नींद के साथ हमारे शरीर का खुलकर सांस लेना भी बहुत ज़रूरी है। इस शॉर्ट नाइट ड्रेस का कलर भी काफी सूदिंग है। साथ ही पहनने में भी बेहद आरामदायक है। इस नाईट ड्रेस में आपका शरीर खुलकर सांस ले पायेगा। इसका फैब्रिक बेहद सॉफ्ट है। इसे लम्बे समय तक चलाने के लिए डार्क कलर के कपड़ों के साथ न धोएं।
ADVERTISEMENT
नाईट ड्रेस फॉर लेडीज – Night Suit for Girls
लड़कियों के लिए बाजार में नाईट ड्रेस की कोई कमी नहीं है। मगर दुकानदार से अपने लिए नाईट ड्रेस मांगने में शर्म सी महसूस भी होती है। क्यूंकि दुकानदार जब नाईट ड्रेस दिखा रहा होता है तो कहीं न कहीं वो हमारी बॉडी का भी मेजरमेंट कर रहा होता है। अगर आपको भी दुकानदार से नाईट ड्रेस खरीदने में शर्म महसूस होती है तो आप ऑनलाइन का विकल्प चुन सकती हैं। कई वेबसाइट्स सिर्फ लड़कियों के नाईट ड्रेस के लिए ही बनी हैं और इनके ढेरों ऑप्शन अपने पास रखती हैं। हम यहां उन्हीं में से कुछ खास नाईट ड्रेस के ऑप्शन लेकर आये हैं।
इसका स्क्वायर नेक, स्लीवलेस लेस पैनल और फ्रंट इलास्टिक डिटेल नाईट ड्रेस को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक दे रही है। इसी डिज़ाइन और रेंज के और भी कलर्स आपको वेबसाइट पर मिल जाएंगे।
बेसिक राउंड नेक कट और नी लेंथ नाईट ड्रेस। ये हर लड़की को पसंद आएगी, क्योंकि इससे कंफर्टेबल नाइट ड्रेस और हो ही नहीं सकती। खास बात ये है कि इसका फैब्रिक भी कॉटन है।
शाॅर्ट्स एंड टॉप नाईट ड्रेस वाला लुक लगभग हर लड़की का फेवरेट होता है। अगर आपको कोज़ी एंड फंकी लुक पसंद है तो कूल लूज़ टी-शर्ट और कॉटन शॉर्ट्स आपके लिए बेस्ट हैं। बस हो गया, रात में पहनने के लिए सबसे बेस्ट और आरामदायक लुक।
अगर आपका रात में ही हैंग आउट करने का मूड बन जाए तो इस नाइट ड्रेस को पहनकर सोएं, क्योंकि ये कॉटन नाइटड्रेस दिखने में भी कैज़ुअल ड्रेस लुक दे रही है। इसकी नी लेंथ ड्रेस भी परफेक्ट है।
मिड लेंथ येल्लो प्रिंट नाइट ड्रेस काफी कोज़ी है। इसे खासकर समर्स में पहनें, ये बहुत अच्छी लगेगी। इसके अलावा दोस्तों के साथ पाजामा पार्टी की जगह नाईट ड्रेस पार्टी करें तो इसे ही पहनें।
लेडीज नाइट गाउन – Ladies Night Gown
लेडीज नाइट गाउन आज से नहीं बल्कि सालों से महिलाओं की पसंद रहे हैं। इन्हें रात के साथ दिन के समय में भी पहनना आसान होता है। कई महिलाएं गर्मी के मौसम में गाउन पहन कर ही पूरा दिन निकाल देती हैं। इन्हें पहनकर घर के काम करना भी आसान होता है। साथ ही फुल लेंथ का होने के कारण सिर्फ अपने कमरे में नहीं बल्कि घर वालों के बीच भी गाउन पहनने में शर्म नहीं महसूस होती। गाउन पहनने में काफी आरामदायक होते हैं। अगर आप भी लेडीज नाइट गाउन (Ladies Night Gown) खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो बाजार जाने से पहले एक बार ऑनलाइन इन ऑप्शन को भी देख लीजिये।
काफ्तान स्टाइल फुल लेंथ लेडीज नाइट गाउन उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो घर पर गाउन पहनना पसंद करती हैं। इस नाइट गाउन को कूल लुक दे रहा है, इसका ब्लू एंड पिंक कलर कॉम्बिनेशन। ये नाइट गाउन पहनने पर काफी आरामदायक रहेगा।
अगर आप रात में घर पर ही एक रोमांटिक कैंडल लाइट डेट प्लान कर रही हैं तो ये नाइट काफ्तान मैक्सी एकदम परफेक्ट है। इसका डार्क ग्रीन कलर दिखने में भी क्लासी है। सेक्सी नाईट ड्रेस पहनने में हिचक होती है तो ये आपके लिए बेस्ट है।
फुल लेंथ गाउन तलाश रही हैं तो बाज़ार जाने से पहले एक बार इस गाउन पर भी नज़र डाल लीजिए। बेबी पिंक कलर का यह गाउन साॅफ्ट काॅटन रिच फैब्रिक से बना है। इसका नेक राउंड शेप में है और हाफ स्लीव्स हैं।
डार्क कलर्स की शौकीन हैं तो यह मरून नाइट गाउन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। काॅटन फैब्रिक में बना यह हाफ स्लीव्स गाउन पहनने में काफी आरामदायक है। इसे रात के साथ दिन में भी आप आराम से पहन सकती हैं।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!