टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं। इन दिनों निया शर्मा जमाई 2.0 (Jamai2.0) की शूटिंग में व्यस्त हैं। जल्द ही ज़ी फाइव पर इसका टेलीकास्ट होने वाला है। अपनी एक्टिंग स्किल्स से अलग निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर अपने बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। निया के ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर उनके मेकअप लुक्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं। फैंस को भी निया शर्मा (Nia Sharma) का ये बोल्ड अंदाज़ काफी पसंद हैं। निया शर्मा अपने अलग लिपस्टिक शेड्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। मगर उनके बोल्ड आई मेकअप लुक्स भी कुछ कम नहीं हैं। सांवली रंगत की मालकिन निया शर्मा आई मेकअप के लिए हर तरह के शेड्स बेझिझक होकर लगाती हैं और उन्हें नया स्टाइल देती हैं।
निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर अपनी ड्रेस के मैचिंग का आई लाइनर शेड लगाती हैं। इस लुक में येलो एंड व्हाइट ड्रेस के साथ निया शर्मा ने येलो लाइनर अप्लाई किया है साथ ही व्हाइट लाइनर से उन्होंने विंग्स स्टाइल किया है। आजकल आई लाइनर में भी कई तरह के शेड उपलब्ध है। आप भी इस तरह का आई मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं।
ग्लिटर आई मेकअप हमेशा से पार्टियों की जान रहा है। किसी पार्टी में जा रही हैं तो निया शर्मा (Nia Sharma) के इस लुक से प्रेरणा लेकर ग्लिटर आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं। आजकल ये लुक काफी ट्रेंड में है। आंखों के ऊपर इस तरह का मेकअप देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। आंखों को उभारने के लिए आई लैशेज़ लगाना न भूलें।
अगर आप भी निया शर्मा (Nia Sharma) की तरह सांवली रंगत की मालकिन हैं और निऑन शेड्स लगाने से हिचकती हैं तो एक बार उन्हें ट्राई करना तो बनता है। निऑन शेड आंखों को आकर्षित बनाते हैं। निया शर्मा ने भी अपने निऑन ग्रीन आउटफिट के साथ निऑन ग्रीन आई लाइनर शेड अप्लाई किया है।
निऑन शेड से हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो पिंक आई लाइनर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने इस लुक को सिंपल रखते हुए पिंक आई लाइनर शेड अप्लाई किया है, जो कि उनके आउटफिट के साथ मैच कर रहा है। विंग आई लाइनर स्टाइल लगाएंगी तो यह और भी बेहतर लुक देगा।
POPxo की सलाह- My Glamm की LIT MATTE EYELINER PENCIL 8 शेड्स के साथ उपलब्ध है। ये आपके हर स्टाइल को दे बेहतरीन लुक। वाॅटर प्रूफ होने की वजह से ये लाॅन्ग लास्टिंग भी है।