क्या आप भी वेकेशन पर जा रही हैं? वैसे आज के वक्त में वेकेशन या फिर छुट्टियां बहुत ही जरूरी हैं ताकि आप सोसाइटी और अपने काम के स्ट्रेस को कम कर सकें और खुद को थोड़ा रिलैक्स कर सकें। एडवेंचर होना बहुत ही अच्छी खूबी होती है और अगर आप जानती हैं कि आप हमेशा नए चैलेंज या एडवेंचर के लिए तैयार हैं। हालांकि, इस दौरान लड़की होने के नाते हमें पहले से आउटफिट प्लान करने होते हैं। इसके अलावा हम अपने स्किन केयर, हेयर केयर आदि का भी ध्यान रखते हैं। हालांकि, ट्रेवल के दौरान इस सब चीजों का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और इस वजह से हम यहां आपको 4 ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं, जो मल्टी टास्किंग (Multitpurpose Prodcuts) होते हैं और आप आसानी से उनसे अपना मेकअप कर सकती हैं।
त्वचा के डिस्कलरेशन और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने के लिए स्किन टिंट एक दम परफेक्ट है। यह एक प्रकार का टिंटेड मॉइश्चराइजर होता है, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है। इस वजह से आप मॉइश्चराइजर को स्किप कर सकती हैं और उसकी जगह एसपीएफ युक्त स्किन टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मार्केट में जब से हाइलाइटर्स इंट्रोड्यूस हुए हैं तब से ही वो ब्यूटी रूटीन का अहम हिस्सा बन गए हैं। इस वजह से आप ट्रेवल करते वक्त क्रीम या फिर पाउडर हाइलाइटर की जगह जेली हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि ये जेल लाइक फार्मूला होता है, जो चेहरे को ग्लो देता है। आप इसको आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बॉडी शिमर की तरह। आप इसे बॉडी मॉइश्चराइजर में मिक्स करके बॉडी पर लगा सकते हैं।
क्लासिक बुलेट लिपस्टिक कुछ ऐसा है, जिसे आपको हमेशा अपने पास रखना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका कॉम्प्लेक्शन क्या है, वार्म क्रीमी पिंक लिपस्टिक एक दम परफेक्ट है और ये आपको बहुत ही खूबसूरत ग्लो देता है। डार्क कॉम्प्लेक्शन के लिए रेड और पिंक शेड बहुत ही अच्छे होते हैं। इस वजह से अपने लिए ऐसी बुलेट लिपस्टिक चुने जो त्वचा के लिए सुरक्षित और अच्छी हो। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल आईशैडो की तरह भी कर सकती हैं।