ADVERTISEMENT
home / Celebrity Make Up
सेलेब्स जैसा लुक पाने के मेकअप ट्रिक्स, Get Celebrity Makeup Tricks, Makeup Tricks in Hindi

इन 5 आसान ट्रिक्स की मदद से पाएं Celeb जैसा परफेक्ट मेकअप लुक

मेकअप करना एक आर्ट है और साथ ये आपको कॉन्फिडेंस भी देता है। जब भी हम टीवी या बॉलीवुड सेलेब्स का मेकअप लुक देखते हैं तो हमेशा हमें ऐसा लगता है कि ये एक्ट्रेसेस किस तरह से मेकअप करती हैं कि हर वक्त इतनी फ्रेश और ग्लैमरस नजर आती हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसमें कोई रॉकेट साइंस बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप भी अपने पसंदीदा सेलेब्स की तरह नज़र आने के लिए ढेरों मेकअप प्रॉडक्ट्स और घंटों आईने के सामने समय बीताती हैं। लेकिन फिर उन जैसा मेकअप लुक नहीं मिल पाता है। तो कोई बात नहीं यहां हम आपकों 5 ऐसे कॉमन मेकअप ट्रिक्स (Get Celebrity Makeup Tricks) बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पा सकती हैं।

सेलेब्स जैसा लुक पाने के मेकअप ट्रिक्स Get Celebrity Makeup Tricks in Hindi

ट्रिक नंबर 1 –

सबसे पहले ये ध्यान रखें आप अपने चेहरे पर एक टाइम पर एक ही डार्क कलर का इस्तेमाल करें। जैसे कि अगर आप ब्लू, येलो आईलाइनर या स्मोकी आईज कर रहे हैं तो इसके साथ अपने ब्लश और लिपस्टिक का कलर न्यूड रखें। इससे आपको बैलेंस्ड मेकअप लुक मिलेगा। वही ओवर ऑल मेकअप को लाइट रखकर डार्क शेड के लिप कलर ट्राई कर नाइट पार्टी के लिए तैयार हों। ब्लश के ब्राइट कलर के शेड्स की जगह लाइट शेड्स चुनें। ये आपकी स्किन टोन के साथ मैच करके आपको कॉम्प्लीमेंट देते हैं। वहीं डार्क शेड्स आपको उम्रदराज दिखाते हैं। इसलिए डार्क शेड्स के ब्लश इस्तेमाल करने से बचें। 

https://hindi.popxo.com/article/most-common-parlor-terms-used-for-beauty-service-in-hindi

ट्रिक नंबर 2 – 

अपने टिंटेड मॉइस्चराइज़र में दो बूंदें ऑलिव ऑयल की मिलाएं और हल्के हाथों से इससे चेहरे पर मसाज कर सेलेब्स की तरह दमकती और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। इससे आपकी स्किन फाउंडेशन लगाने के बाद भी पैची और ड्राई नजर नहीं आती है। परफेक्ट मेकअप के लिए फाउंडेशन लगाने की खास ट्रिक्स को अपनाएं। फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर लगाना चाहिए और इसे ट्रांसलूसेंट लूज पाउडर के साथ ही सैट करें।

ADVERTISEMENT

ट्रिक नंबर 3 –

परफ़ेक्ट आइब्रो पाने के लिए आइब्रो पेंसिल या फिर नैचुरल ब्रो पाउडर का इस्तेमाल करें और बाद में आइब्रो जेल लगाएं। इससे आपकी आइब्रो एकदम नैचुरल ब्राइट हाईलाइट करती हैं और आपके मेकअप लुक को कॉम्पलीमेंट करती हैं। इसी के साथ ग्रे या हल्के ब्राउन आईलाइनर से विंग्ड लाइनर लगाएं और ट्रैंस्पैरेंट मस्कारा से अपने लुक को पूरा करें। आप ग्रे या हेज़ल लेंस लगाकर अपने लुक और भी ज्यादा इंहैंस कर सकती हैं।

https://hindi.popxo.com/article/celebrity-black-dress-makeup-ideas-in-hindi

ट्रिक नंबर 4 –

सेलेब्स की तरह अपने चेहरे को हाइलाइटर करना बिल्कुल भी न भूलें। चेहरे को एक्सट्रा ग्लो देने के लिए हाइलाइटर सबसे अच्छा माना जाता है। हाईलाइटर में वह जादू है, जो आपके चेहरे के पसंदीदा फीचर्स, चाहे वह आपकी नाक हो, होंठ हो या गाल को जादुई लुक देता है। आप इसकी थोड़ी सी ही मात्रा से अपने चीकबोन्स, टेंपल, क्यूपिड बो और आइब्रो बोन को शाइनी लुक दे सकते हैं।

ADVERTISEMENT

ट्रिक नंबर 5 –

आजकल न्यूड या नो मेकअप लुक का ट्रेंड है। इसे मिनिमल मेकअप भी कहते हैं। इस प्रकार का मेकअप (No makeup look) करते समय सबसे महत्त्वपूर्ण नियम है- पेस्टल रंग बेज, पीच रोज, न्यूड और बाकी बेसिक न्यूड शेड्स का इस्तेमाल करना है। आईशैडी, ब्लश और लिपस्टिक के शेड्स पेस्टल ही होते हैं। इससे आपको नैचुरल ग्लोइंग लुक मिलता है।

https://hindi.popxo.com/article/minimizing-pores-skin-tips-in-hindi

POPxo की सलाह : परफेक्ट सेलेब लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM  ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –

27 Jan 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT