जब आप पार्लर में हेयरकट या हेयर वॉश के लिए जाती हैं, तो आप से डीप कंडिशनिंग करने के लिए भी पूछा जाता होगा। हम में से ज्यादातर लगो हेयरवॉश में डीप कंडीशनिंग कराते भी हैं। क्योंकि इसके बाद बाल बेहद बाउंसी और शाइनी नजर आते हैं। क्योंकि डीप कंडीशनिंग (Deep Conditioning) एक तरह का हेयर ट्रीटमेंट हैं जो हमारे बालों में नई जान डाल देता है।
दरअसल, डीप कंडीशनिंग में बालों को जड़ों तक पोषण दिया जाता है जिससे डैमेज सेल्स को दोबारा एक्टिवेट किया जाता है। इससे बालों को खोई हुई नमी वापिस आ जाती है। सही डीप कंडीशनिंग करने से आपके बाल बेहद स्मूद और चमकदार नजर आने लगते हैं।
क्यों जरूरी है डीप कंडीशनिंग Why Is Deep Conditioning Important?
बढ़ता प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल और तमाम तरह के कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से हमारे बालों की प्राकृतिक सुंदरता छीनती जा रही है। नतीजा रूखे, बेजान और कमजोर बाल आए दिन हमारी टेंशन बढ़ाते रहते हैं। ऐसे में डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट से हमारे बालों को पोषण मिलता है और उनकी खोई हुई नमी और चमक भी वापिस आ जाती है। इसीलिए हमें डीप कंडीशनिंग को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए।
डीप कंडीशनिंग के फायदे Deep Conditioning Benefits
बालों के डैमेज को रोकता है और इससे बालों का टूटना और दोमुंहे बाल, दोनों समस्या ठीक होती है।
डीप कंडीशनिंग करने से बालों का कलर फ्रेश लगने लगता है।
डीप कंडीशनिंग से बालों को खोई हुई चमक वापिस आ जाती है और बाल हेल्दी और शाइनी नजर आते हैं।
इस ट्रीटमेंट में बेजान बालों को अंदर से पोषण, प्रोटीन और नमी मिलती है।
इससे बालों की इलास्टिसिटी बढ़ती है और बालों का टूटना कम हो जाता है।
घर पर डीप कंडीशनिंग करने का तरीका Deep Conditioning Hair at Home Step by Step in Hindi
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप डीप कंडीशनिंग पार्लर में ही जाकर करवाएं। बल्कि आप इसे बेहद सुविधाजनक तरीके से घर में भी खुद से कर सकती हैं। बालों को डीप कंडीशनिंग करने के कई तरीके हैं। कुछ लोग हॉट ऑयल मसाज करते हैं तो कुछ लोग हेयर मास्क लगाना बेहतर मानते हैं, क्योंकि यह ज़्यादा असर दिखाता है। अगर आपको इसको लेकर कंफ्यूजन है तो इन आसान स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके डीप कंडीशनिंग एट होम (Deep Conditioning at Home) कर सकती हैं -
स्टेप 1 - सबसे पहले अपने बालों को शैंपू करके अच्छे से धो लें। ताकि बालों में मौजूद ऑयल व धूल-मिट्टी निकल जाएगी।
स्टेप 2 - अब बाल धोने के बाद थोड़ा-सा हेयर मास्क या कंडीशनिंग प्रोडक्ट अपने हथेली पर लें और गीले बालों पर लगाएं।
स्टेप 3 - फिर एक टॉवल को गर्म पानी की बाल्टी में भिगो कर निचोड़ लें और अपने बालों में लपटे लें स्टीम के लिए।
स्टेप 4 - 10-15 मिनट पर बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। महीने में कम से कम 1 या 2 बार डीप कंडीशनिंग जरूर करें।