साड़ी हमारे देश का सबसे पुराना और पारम्परिक पहनावा है। इतने समय में इसकी स्टाइल, लुक में बहुत बदलाव आये हैं लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी में कोई भी कमी नहीं आई है। बहुत से लोगों का साड़ी पहने का तो बहुत मन करता है लेकिन इस पहनना और कैरी करना उन्हें बेहद मुश्किल लगता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर आजकल मार्केट में ऐसी कई फैशनेबल और स्टाइलिश साड़ी डिजाइंस और पैटर्न आ रहे हैं जिसे आप आसानी से कैरी कर स्मार्ट लुक पा सकती हैं। इन दिनों रफल साड़ी (Ruffle Saree) का खूब क्रेज़ बढ़ रहा है और दिनोंदिन इनके लिए डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ये रफल साड़ी (Buy Ruffle Saree Online) ऑनलाइन उपलब्ध है, जिन्हें आप अपने पसंद और बजट दोनों को ध्यान में रखकर कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी को पहनकर न केवल आप सिर्फ स्टाइलिश दिख सकते हैं, बल्कि आप फैशन के मामले में दूसरों को मात भी दे सकते हैं।
स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें रफल साड़ी Buy Ruffle Saree Online under 2000 Rs in Hindi
रफल या फ्रिल, जिसकी फ्रॉक आपने बचपन में जरूर पहनी होगी। फ्रिल वाली इसी फ्रॉक को अब एक नए लुक में पेश किया गया है जिसका नाम है ‘रफल’, यानी लेयर्स वाली ड्रेस। आजकल ये पैटर्न साड़ी में भी बाजार में उपलब्ध है। सेलेब्स में भी रफल साड़ी (Ruffle Saree) खूब ट्रेंड कर रही है। इसीलिए यहां हम आपके लिए आज कुछ बहुत ही खूबसूरत और ट्रेंडी रफल साड़ी डिजाइन लाएं हैं, जिसमें से आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी साड़ी खरीद कर अपने पार्टी वॉडरोब में शामिल कर सकती है और वो भी 2000 रुपये की कीमत के अंदर (Ruffle Saree Under 2000 Rs) -
अगर आप भड़कीलों रंगों से उलट न्यूड शेड्स के आउटफिट्स पहनना पसंद करते हैं तो बेज कलर की ये रफल फ्यूजन साड़ी आपके लिए बेस्ट पार्टी ड्रेस है। लग्जिरियस फ्रैबिक में उबलब्ध ये सॉलिड बॉर्डर वाली रफल साड़ी पहनकर आप वाहवाही लूट सकती हैं।
अगर आपकी फेयरवल पार्टी है और आप वही पुरानी तरह की साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो ये रफल साड़ी ट्राई करें। जॉर्जेट फ्रैबिक में होने की वजह से ये एकदम लाइटवेट है, जिससे आपको स्लिम मिलेगा और साथ ही स्मार्टनेस की ओवरडोज भी।
ये रफल साड़ी डिजाइन एक नजर में भा जाने वाला है। अगर आप किसी शादी फक्शंस के लिए कुछ बेहतरीन आउटफिट्स ढूंढ रही हैं, तो ये साड़ी हल्दी या फिर डे पार्टी के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं। ये आपको ट्रेडिशनल, एथनिक लुक तो देगी ही लेकिन मॉर्डन टच के साथ।
ब्लैक फ्रिल साड़ी Black Georgette Ruffled Trendy Saree
इस ब्लैक एक्सट्रा फ्रिल साड़ी को जोर्जेट के कपड़े से बनाया गया है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पीस दिया गया है। फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्लैक कलर की साड़ी रात की पार्टी फंक्शन में बेहद सेक्सी लुक देती है।
इस तरह की रफल साड़ी सेलेब्स को पहने आपने जरूर देखा होगा। अगर आप भी सेलेब्रिटी जैसा परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं चाहती हैं रेड कलर की रफल साड़ी अपने फैशन वॉडरोब में जरूर से शामिल करें।