जब बात फैशन एक्सेसीरीजेस की आती है, तो बेल्ट पर लोगों का फोकस बहुत कम ही जाता है। वहीं अगर फैशनेबल्स बेल्ट को स्टाइलिश तरीके से पहना जाये तो ये आपके आउटफिट और लुक में चार-चांद भी लगा सकती है। बेल्ट को अभी तक आप लोग अगर ढीली पेंट या जींस को टाइट कर बांधने के लिए पहनते हैं तो उससे आगे बढ़िए और इसे पहनने के नये ट्रेंड्स पर ध्यान दीजिए। अपनी सिंगल-पीस ड्रेस या टॉप के साथ बेल्ट कैरी 9Buy Celebrity Style Fashion Belts Online) करें और देखें कैसे आपका फैटी लुक कर्वी हो जाता है। साथ ही आपकी हाइट भी ज्यादा लगती है।
यहां से खरीदें सेलेब्स स्टाइल फैशन बेल्ट्स Buy Celebrity Style Fashion Belts Online in Hindi
बेल्ट का फैशन वैसे तो वेस्टर्न है लेकिन अब ये मॉर्डन बेल्ट ट्रैडिशनल कमरबंद से भी ज्यादा इंडिया में पॉपुलर हैं। साड़ी से लेकर स्कर्ट्स और ड्रेसेज सबमें आपमें बेल्ट का कॉम्बीनेशन देकर ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक पा सकते हैं। वैसे भी आजकल बाजार में बहुत से स्टाइलिश बेल्ट हैं, जो अलग-अलग वैराइटी, टेक्सचर व स्टाइल में मौजूद हैं। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ लेटेस्ट बेल्ट के ट्रेंड के बारे में जिन्हें आप अपने वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं और अपनी पुरानी, ढीली या फिर किसी भी सिंपल ड्रेस को भी गॉर्जियस बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं उन 5 फैशन बेल्ट्स (celeb style belts) के बारे में, जिन्हें सेलेब्स भी पसंद करते हैं और आजकल वो ट्रेंड में भी हैं -
इस तरह की लैदर बेल्ट लगभग हर लड़की की वॉडरोब में होती है। लेकिन ज्यादातर लोग इसे जींस में लगाकर ही पहनते हैं। लेकिन ब्राउन टैन कलर की इस लैदर बेल्ट से आप अपने पुराने आउटफिट में भी जान डाल सकते हैं। आप इसे किसी भी लॉन्ग ड्रेस, डेनिम आउटफिट के साथ पहन कर टॉल, कूल और स्टाइलिश लुक पा सकते हैं।
पहले साड़ी के साथ कमरबंद का फैशन था लेकिन अब बदलते फैशन के बाद कमरबंद की जगह मॉर्डन बेल्ट ने ले ली है। ट्रैडिशन आउटफिट के साथ चेन बेल्ट का कॉम्बीनेशन खूब जंचता है। अगर आप साड़ी पहन रही हैं और आपको मॉर्डन और स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप साड़ी के साथ कमरबंद की तरह बेल्ट लगाकर उसे स्टाइलिश बना सकती हैं।
आजकल बड़े-बड़े बक्कल वाली बेल्ट का भी खूब फैशन है। इस बेल्ट की खासियत है कि आप इसे किसी भी तरह की जैसे - साड़ी, हाट पैंट, ड्रेस और बहुत सी आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि लोग आपके लुक की तारीफ करें बिना रह जायें।
इस तरह की बेल्ट पहले के समय में अमीर घरानों की महिलाएं ड्रेस के साथ पहनती थी। ताकि उनके कर्व्स अच्छे से उभर कर दिखे और उन्हें सिल्म लुक भी मिले। अप इस कॉर्सेट बेल्ट को लॉन्ग टीशर्ट ड्रेस, गाउन या फिर मिनी स्कर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं।
इस तरह की बंजरा बेल्ट अक्सर सिंपर सोवर ड्रेस में ट्विस्ट ऐड करने के लिए साथ में कैरी कि जाती है। इसे आप अपनी किसी लाइट कलर की ड्रेस, गाउन, फ्रॉक या फिर वाइट टॉप के साथ कैरी कर सकते हैं।