स्किन केयर प्रोडक्ट्स में अलकोहल का इस्तेमाल एंटीबैक्टीरियल एजेंट के रूप में किया जाता है लेकिन ये त्वचा पर काफी हार्श होता है। अधिक मात्रा में अलकोहल का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर इरिटेशन हो सकती है और स्किन ड्राई हो सकती है। वहीं ये स्किन के माइक्रोबीओम और बैरियर को भी कमजोर करता है।
गाइकोलिक एसिड बेटा हाइड्रोक्सी एसिड होता है। क्योंकि इसके मॉलिक्यूल्स काफी छोटे हैं और इस वजह से आसानी से त्वचा में घुस जाते हैं और त्वचा को एक्सफोलिएट कर देते हैं। हालांकि, गाइकोलिक एसिड त्वचा से उसका मॉइश्चर भी खींच लेता है और इस वजह से त्वचा ड्राई हो जाती है।
एक अन्य बेटा हाइड्रोक्सि एसिड सैलिसिलिक एसिड है। इसका इस्तेमाल भी एक्सफोलिएटर के रूप में किया जाता है। वैसे सैलिसिलिक एसिड को मुंहासे कम करने के लिए भी जाना जाता है लेकिन ये त्वचा पर काफी हार्श होता है और स्किन को ड्राई करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई या सेंसिटिव है तो आपकी त्वचा को सैलिसिलिक एसिड अधिक नुक्सान पहुंचा सकता है।
पराबेन्स सिंथेटिक केमिकल्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल प्रिजरवेटिव के तौर पर किया जाता है और इसका इस्तेमाल केवल स्किन केयर प्रोडक्ट्स ही नहीं बल्कि खाने-पीने की चीजों में भी किया जाता है। प्रिजरवेटिव के तौर पर पराबेन्स किसी भी प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ को बढ़ाता है और उसे हानिकारक बैक्टीरिया, फंगस और यीस्ट आदि से बचाता है। हालांकि, इससे पराबेन्स बिल्ड अप बढ़ जाता है और त्वचा इसे सोख लेती है, इस वजह से त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक होता है।