हम हमेशा कहते हैं कि एक अच्छे स्किन केयर रूटीन से ही आपका मेकअप अच्छा लगता है और ऑयली आइलिड की बात करें तो इससे छुटकारा पाने के लिए भी आपको स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने की ज़रूरत है। इस वजह से अपना मेकअप शुरू करने से पहले नॉन ग्रीसी मॉइश्चराइज़र लगाएं। अपने लिए किसी ऐसे मॉइश्चराइज़र का चुनाव करें, जिसमें नॉन- कॉमिडोजेनिक इंग्रीडिएंट्स हों। ये आपके चेहरे को बिना किसी ग्रीसिंग के मॉइश्चराइज़ कर देगा। इसके बाद मॉइश्चराइज़र को अच्छे से त्वचा में सोख जाने दें और उसके बाद मेकअप लगाना शुरू करें।
जैसे कि आप फ्लॉलेस मेकअप के लिए अपने टी-जोन को प्राइम करते हैं वैसे ही आइलिड्स की ग्रीसिंग को दूर रखने के लिए आपको अपनी आइलिड्स पर भी प्राइमर लगाना चाहिए। इसके लिए आपको आई प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। अपने प्राइमर की कुछ बूंदे लगाएं और फिर उंगली से अच्छे से ब्लेंड कर लें। कुछ सेकेंड के लिए रुकें ताकि प्राइमर अच्छे से स्किन पर मेल्ट हो जाए। प्राइमर आपकी आइलिड्स को ऑयली होने से रोकेगा और आपको दिन भर ऑयल फ्री आइलिड्स देगा।
अगर आपकी आइलिड्स ऑयली हैं तो क्रीम आइशैडो का इस्तेमाल ना करें। क्रीम आइशैडो खूबसूरत लगती हैं लेकिन ये आपकी आइलिड्स को ज़रूरत से ज्यादा शाइनी बना सकती हैं। साथ ही इससे आपके मेकअप के मेल्ट होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में पाउडर आइशैडो का इस्तेमाल करें। बाउडर आइशैडो एक्सेस ऑयल को बैलेंस करेगी और अधिक वक्त तक टिकी रहेगी।
अपने पास हमेशा ब्लोटिंग पेपर रखें। ब्लोटिंग पेपर सही में आपका वक्त भी बचाएगा और आपकी ऑयली आइलिड्स को दूर भी रखेगा। ऑयली स्किन वाले लोगों को हमेशा अपने बैग में ब्लोटिंग पेपर रखना चाहिए। अगर आपको लगे कि आपकी आइलिड्स बहुत ज्यादा शाइनी हो रही हैं तो आप ब्लोटिंग पेपर की मदद से आसानी से ऑयल को हटा सकती हैं।