ADVERTISEMENT
home / DIY फैशन
सर्दियों में इन हेयर स्टाइल के साथ दिखें स्टाइलिश और बालों को भी रखें हेल्दी

सर्दियों में इन हेयर स्टाइल के साथ दिखें स्टाइलिश और बालों को भी रखें हेल्दी

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। इसके साथ ही त्वचा और बालों से संबंधित परेशानियां भी शुरू हो गई हैं। दरअसल, सर्दियों में शीत लहर के चलने के कारण त्वचा और बालों का मॉइश्चराइज छिन जाता है, जिस वजह से बाल और त्वचा काफी ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में त्वचा और बालों दोनों को ही सर्दियों में अधिक देखभाल और केयर की जरूरत होती है। इस वजह से आज हम आपके लिए कुछ हेयर स्टाइल ऑप्शन्स लाए हैं। 
सर्दियों के लिए नीचे बताए गए 5 हेयर स्टाइल (5 Winter Hair Styles) एकदम बेस्ट हैं और इन्हें बनाना भी आसान है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन हेयर स्टाइल्स की वजह से बालों को अधिक नुकसान नहीं पहुंचता है और बाल स्वस्थ बने रहते हैं। साथ ही इन हेयर स्टाइल (Easy Hair Styles) को बनाने से आप अपने लुक को थोड़ा चेंज भी कर सकती हैं और एक ही वक्त पर स्टाइलिश भी लग सकती हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बताते हैं ये 5 खूबसूरत हेयर स्टाइल्स (5 Hairstyles for Winters)।

सर्दियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हेयरस्टाइल- These 5 Hairstyles are Best for Winters in Hindi

फिश टेल ब्रेड लुक

Fish Tail Braid

दरअसल, नॉर्मल ब्रेड किसी को स्टाइलिश नहीं लगती है और उसे बनाना भी आसान होता है लेकिन अगर हम आपको कहें कि फिश टेल ब्रेड एक बहुत ही अच्छा हेयर स्टाइल है तो? जी हां, फिश टेल ब्रेड बनाना थोड़ा मुश्लिक होता है लेकिन ये बहुत ही क्लासी लगती है और साथ ही सर्दियों के लिए ये एक दम परफेक्ट है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस हेयर स्टाइल में आपके बाल बंधे रहते हैं और इस वजह से बाल कम डैमेज होते हैं। साथ ही आपका हेयर स्टाइल स्टाइलिश भी लगता है।

https://hindi.popxo.com/article/benefits-of-drinking-methi-seeds-water-in-hindi

साइड पोनी

side ponytail

हां, सही सुना साइड पोनी। साइड पोनी इसलिए क्योंकि इसे बनाना बहुत ही आसान होता है। साथ ही इसे बनाते वक्त आप अपने आगे के बालों को अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। जैसे आगे के बालों में ब्रेड बनाना और साइड पोनी के साथ टक कर लेना। इसके अलावा आप चाहें तो सिंपल साइड पोनी भी बना सकती हैं।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/baal-jhadne-ke-upay-in-hindi

नॉट अपडू हेयर स्टाइल

knot updo Hairstyle

इसे बनाने के लिए आपको अपने बालों को इकट्ठा करना है और नीचे गले की तरफ रखना है। इसके बाद आपको अपने बालों को दो हिस्सों में बांटते हुए गांठ लगानी है, ठीक उस तरह जिस तरह से आप अपने जूते के फीते को गांठ लगाते हैं। इसके बाद हेयर स्टाइल को अपनी जगह पर रखने के लिए आप कुछ बॉब पिन्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यदि आपके बाल बहुत ज्यादा स्लिप होते हैं तो आप हेयर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

https://hindi.popxo.com/article/habits-responsible-for-hair-thinning-and-hair-loss-in-hindi

हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल

High Ponytail Hair style

इस हेयर स्टाइल को बनाना बहुत ही आसान है और ये बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसके लिए आपको केवल अपने बालों को हेयर ड्रायर से ब्लो करना है और इसके बाद आपको अपने बालों में हाई पोनीटेल बनाना है। इसके बाद अपने बालों की वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए आपको बालों को थोड़ा सा उल्टा कॉम्ब करना है। ऐसा करने से आपके बाल अधिक घने और फ्लफी लगेंगे और आपका हेयर स्टाइल स्टाइलिश लगेगा।

ADVERTISEMENT

लूज बन

Loose Bun Hairstyle

इस हेयर स्टाइल को बनाना भी बहुत आसान है और ये छोटे बालों के लिए भी एक बहुत ही अच्छा हेयर स्टाइल है। आपको केवल अपने बालों को अच्छे से कॉम्ब कर के पीछे की तरफ एक लूज बन बनाना है और इसे एक स्टाइलिश पिन से टक करना है, ताकि आापके बाल बन में से निकल ना जाएं और बस हो गया।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
27 Nov 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT