कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर के लोगों को परेशान कर रखा है। भारत में 3 महीने तक चले लॉकडाउन के कारण सबकुछ ठहर सा गया था। फिल्म इंडस्ट्री में काम ठप था। अब जाकर कहीं टीवी शोज की शूटिंग शुरू हुई है। सिलेब्रिटीज और उनके फैन्स घरों में कैद हो गए। लेकिन इन सब के बीच दिलों का मेल चलता रहा है। जी हां बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सेलेब्स ने कोरोना काल के दौरान ही सात फेरे ले लिए और एक-दूजे (Indian celebrities who got married during coronavirus pandemic) के हो गये। हालांकि कि किसी ने सिंपल तरीके से और वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने कोरोना की परवाह ना करते हुए शादी का ग्रैंड फंक्शन रखा और बड़े ही धूमधाम से शादी की।
कोरोना काल में इन सेलेब्स ने की शादी Indian celebrities who got Married during Coronavirus Pandemic in Hindi
कोरोना संक्रमण की वजह से कई लोगों ने अपनी शादी की डेट पोसपोन की है लेकिन कई लोगों ने इसी समय शादी करने का फैसला लिया। आम आदमी से लेकर कई सेलेब्स भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना काल में शादी की है। तो आइए जानते हैं लॉकडाउन से लेकर न्यू नॉर्मल होने तक कौन-कौन से सेलेब्स बंधे शादी के बंधन में –
काजल अग्रवाल – गौतम किचलू
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के साथ 30 अक्टूबर 2020 को मुंबई में शादी कर ली। जानकारी के मुताबिक दोनों ने करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों की मौजूदगी में शादी की और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया।
नेहा कक्कड़ – रोहनप्रीत सिंह
इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने बेस्ट फ्रेंड और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी कर ली। उन्होंने अपने खास दोस्तों, परिवारवालों की मजौदूगी में बड़ी ही धूमधाम से शादी की। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं।
राणा दग्गुबती – मिहिका बजाज
कोरोना काल की सबसे ग्रैंड शादियों में एक थी फिल्म बाहुबली के भल्लालदेव यानि कि राणा दग्गुबाती और मीहिका बजाज की शादी। 8 अगस्त को यह ग्लैमरस गठबंधन हैदराबाद में रामानायडू स्टूडियो में हुआ।
प्राची तेहलान – रोहित सरोहा
टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) की आरजू राठी का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस प्राची तेहलान (Prachi Tehlan) ने दिल्ली के बिजनेसमैन रोहित सरोहा (Rohit Saroha) के साथ 7 अगस्त को दिल्ली स्थित एक फार्महाउस में शादी कर ली। प्राची और रोहित की शादी वैसे तो सभी रस्मों-रिवाजों के साथ हुई, लेकिन उसमें सिर्फ शादी में सिर्फ 50 मेहमान ही शामिल हुए।
मनीष रायसिंघन – संगीता चौहान
‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर मनीष रायसिंह ने 30 जून को अपनी गर्लफ्रेंड संगीता चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध गए। मनीष और संगीता ने मुंबई के एक गुरुद्वारे में 7-8 लोगों की मौजूदगी में शादी की। इस दौरान दोनों ने फेसमास्क भी लगा रखा था और साथ वेडिंग फोटोशूट भी कराया था।
पूजा बनर्जी – कुणाल वर्मा
एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) और एक्टर कुणाल वर्मा (Kunal Verma) ने भी लॉकडाउन के दौरान शादी कर ली थी। 15 अप्रैल को रीति रिवाज से शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से दोनों को ये शादी कैंसिल करनी पड़ी। हालांकि दोनों ने डेढ़ महीने पहले ही कोर्ट में शादी कर ली थी, जिस वजह से दोनों ऑफिशियली मैरिड कपल हैं। दोनों एक-दूसरे को पिछले 12 साल से डेट कर रहे थे। हाल ही में इन दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिए ही अपनी प्रेग्नेंसी की भी जानकारी दी है। साथ ही पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि बच्चे की डेलिवरी के बाद वो कुणाल के साथ पूरे रीति-रिवाज़ों के साथ दोबारा शादी करना चाहेंगी।
हार्दिक पांड्या – नताशा स्टैनकोविक
फेमस इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) से लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान गुपचुप शादी कर ली थी। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी और साथ प्रेगनेंसी दोनों की ही खुशखबरी दी थी। बता दें हाल ही में नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया है।
आशुतोष कौशिक – अर्पिता तिवारी
‘बिग बॉस 2’ और ‘एमटीवी रोडीज 5’ के विनर रहे आशुतोष कौशिक ने तो लॉकडाउन के समय अप्रैल में ही अपनी मंगेतर अर्पिता तिवारी से शादी कर ली थी। हालांकि दोनों ने एक ग्रैंड शादी की प्लानिंग की थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्होंने नोएडा स्थित अपनी बिल्डिंग की छत पर सारे रीति-रिवाज़ों के साथ शादी कर ली। इतना ही नहीं आशुतोष कौशिक ने शादी में खर्च होने वाले सारे पैसों को पीएम केयर्स फंड में दान कर दिए थे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!