बाल आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। लेकिन अगर आपके बाल फ्रिजी, ड्राई और हमेशा उलझे-उलझे ही नजर आते हैं तो बेहतर कि हेयर स्मूदनिंग करवा लें। हेयर स्मूदनिंग (hair smoothening) आपके बालों को नेचुरल बनाए रखने के साथ उसे सिल्की और स्मूथ बनाता है। इसके अलावा स्मूदनिंग कराने के बाद आप अपने बालों को आसानी से मैनेज भी कर सकते हैं। ये बालों को फ्रिज़ी, डल और दो मुंहा भी नहीं होने देता। लेकिन इसके लिए आपको पार्लर जाने और कैमिकल हेयर ट्रीटमेंट लेने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर पर भी बड़ी आसानी से हेयर स्मूदनिंग कर सकते हैं। इससे आपके बाल लंबे, सीधे और खूबसूरत नजर आयेंगे।
वैसे तो हेयर स्मूदनिंग क्रीम आपको बाजार में भी मिल जायेगी लेकिन कैमिकल फ्री हेयर स्मूदनिंग क्रीम आप घर भी बना सकते हैं।घर पर नैचुरल हेयर स्मूदनिंग क्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए होगा 4 से 5 चम्मच एलोवेरा जैल, 1 चम्मच हेयर कंडीशनर (जो आप रोजमर्रा में अपने बालों पर लगाते हैं), 3 से 4 विटामिन-ई के कैप्सूल, 1 चम्मच नारियल का तेल, 1/2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और 1 चमम्च हेयर सीरम (जो आप रोजमर्रा में अपने बालों पर लगाते हैं) अगर आपके पास हेयर सीरम नहीं हो तो उसकी जगह ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सबको मिलाकर आप घर पर ही हेयर स्मूदनिंग क्रीम (Hair Smoothing Cream) तैयार कर सकते हैं।
पार्लर में हेयर स्मूदनिंग कराने से पैसा भी ज्यादा लगता है और समय भी। साथ आपके बाल भी कैमिकल की वजह से डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में बेहतर रहेगा कि आप घर भी नैचुरल तरीके से हेयर स्मूदनिंग करें। क्योंकि इससे न तो आपके बालों को कोई नुकसान पहुंचेगा और न आपके ज्यादा पैसे खर्च होंगे। नैचुरल तरीके से हेयर स्मूदनिंग करने से आपके बाल चमकदार और स्मूद नजर आयेंगे। तो आइए जानते है कि घर पर हेयर स्मूदनिंग कैसे करें (Hair Smoothing Treatment at Home in Hindi) स्टेप बाय स्टेप।
POPxo की सलाह : सॉफ्ट स्मूद स्किन पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार स्किन केयर प्रोडक्ट्स -