बालों का झड़ना (Hair Loss) या फिर पतला (Hair Thinning) होना सबसे सामान्य बालों से संबंधित परेशानी है, जिसकी वजह से कई बार आप भी स्ट्रेस में आ जाती हैं। जैसे जैसे आपकी जीवनशैली खराब होती जाती हैं, आप बाहर का अधिक खाने लगते हैं या फिर स्वास्थ्यवर्धक चीजों का सेवन नहीं करते हैं तो इसका असर आपके बालों पर भी पड़ता है। केवल जीवनशैली ही नहीं बल्कि हमारी कुछ और भी ऐसी आदते होती हैं, जिनकी वजह से बाल अधिक झड़ने और टूटने लगते हैं। इस वजह से आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको अपनी कौन सी आदतों (Habits Responsible for Hair Thinning) को बदलने की जरूरत है ताकि आप अपने बालों को टूटने से बचा सकें।
जब आप रोजाना खाना नहीं खाते हैं तो आपके शरीर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस वजह से आपकी जो एनर्जी होती है वो बालों की जगह दिल और दिमाग के फंक्शन पर खर्च हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपना खाना कभी ना छोड़े और अधिक से अधिक स्वास्थ्यवर्धक आहार खाएं, जिनमें अधिक प्रोटीन हो। उदाहरण के लिए अंडे, मीट, मछली आदि।
गर्म पानी से नहाने से शरीर रिलेक्स होता है लेकिन जरूरी नहीं है कि गर्म पानी आपके बालों के लिए भी अच्छा हो। गर्म पानी से बाल धोने की वजह से बाल अधिक ड्राई और रफ होते हैं। गर्म पानी आपके बालों का मॉइश्चर छीन लेते हैं और इस वजह से बाल खराब होने लगते हैं। इतना ही नहीं गर्म पानी की वजह से स्कैल्प के नेचुरल ऑयल (Scalp Natural Oil) भी धुल जाते हैं। इस वजह से रोज गर्म पानी से ना नहाएं।
आपने देखा होगा कि जब आप इलास्टिक बैंड बांधते हैं तो आपके बाल उसमें फंस जाते हैं और उसे निकालना भी मुश्किल होता है। टाइट हेयर स्टाइल बनाने के लिए आपको अपने बालों को बहुत टाइट बांधना पड़ता है, जिस वजह से बाल अधिक टूटते हैं। इस वजह से टाइट हेयर स्टाइल्स से बचें।
क्या आप जानते हैं और ड्राई और रफ बाल से ज्यादा वीक कौन से बाल होते हैं? इसका जवाब है गीले बाल। गीले बाल बहुत ही कमजोर होते हैं और आसानी से टूट जाते हैं। दरअसल, पानी की वजह से आपके क्यूटिकल्स ऊपर उठ जाते हैं और जब आप गीले बालों में कंघी करते हैं तो वो टूट जाते हैं। साथ ही बालों में तौलिया का इस्तेमाल करने की वजह से बाल अधिक टूटते हैं।
हम सब जानते हैं कि हेयर स्टाइलिंग किट्स हीट की मदद से बालों स्ट्रेट, कर्ल या फिर क्रिंप करती है। लेकिन इस हीट की वजह से आपके बाल पतले होने लगते हैं और क्यूटिकल्स डैमेज होने लगते हैं। इसके अलावा स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी बाल कमजोर होते हैं।