ADVERTISEMENT
home / Make Up Trends and Ideas
मेकअप की मदद से पाएं नेचुरल पीच टिंटिड लुक, बस फॉलो करें ये Easy Tips

मेकअप की मदद से पाएं नेचुरल पीच टिंटिड लुक, बस फॉलो करें ये Easy Tips

सर्दियां आ गई हैं और इस दौरान जिस मेकअप लुक को लड़कियां पसंद करती हैं वो पीच टिंटिड मेकअप लुक ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीच टिंट लुक (Peach Tinted Makeup Look) काफी नेचुरल होता है और इसके लिए बहुत कम एफर्ट लगते हैं। सर्दियों में हम सब ऐसे ही लुक पसंद करते हैं, जिसके लिए हमें बहुत ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े और वो अच्छा भी लगे। इस वजह से आज हम आपके लिए एक सिंपल मेकअप गाइड लाए हैं, जिसकी मदद आप भी पीच टिंटिड लुक (Peach Tinted Look) पा सकती हैं। 

पीच टिंटिड लुक के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स- Easy Tips to Follow for Peach Tinted Makeup Look in Hindi

मेकअप करने से पहले चेहरे को करें तैयार

– तो सबसे पहले किसी अच्छे फेस वॉश से चेहरे को क्लींज करें।
– इसके बाद कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर टोनर लगाएं और उसे त्वचा में सोख जाने दें। 
– अब अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइज़र लगाएं और बस आपका चेहरा मेकअप के लिए तैयार है।
https://hindi.popxo.com/article/avocado-oil-benefits-for-skin-in-hindi

कैसे करें मेकअप

– सबसे पहले अपने चेहरे पर प्री-मेकअप बेस लगाएं और हाथ या फिर स्पॉन्ज से इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
– अब अपने चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। इसके लिए आप मोटे ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं और फिर इसे बैठने दें।
– अब अपने चेहरे पर फाउंडेशन ब्रश की मदद से अच्छी तरह से फाउंडेशन लगा लें।
– अब अपनी आंखों पर आई मेकअप बेस लगाएं और अपना परफेक्ट ब्राउन-पीच शेड लें और पतले फ्लैट ब्रश से लिड्स को ब्राउन कलर से कवर कर लें और फिर पीच शेड लगाएं। इसके बाद शेड्स को अच्छे से ब्लेंड करें ताकि आपका लुक नेचुरल लगे।
– अपनी आंखों पर ब्राउन या फिर ब्लैक लाइनर लगाएं और फिर लैश को वाटरप्रूफ मसकारा से कर्ल कर लें।
– अब अपने गालों पर पीच शेड एड करें लेकिन उससे पहले अपने चेहरे को हल्का हल्का कन्टूर कर लें। मेकअप स्पॉन्ज से अच्छे से ब्लेंड कर लें और फिर पिंकिश पीची शेड को गालों पर लगाए।
– हम इस लुक के लिए चेहरे को बहुत अधिक हाइलाइट नहीं करेंगे। हम केवल नाक, फॉरहेड और गालों को ही हाइलाइटर से हाइलाइट करेंगे ताकि आपका लुक नेचुरल लगे।
– इसके बाद किसी नैचुरल कलर की लिपस्टिक लें और अपने लिप्स पर लगा लें। कोशिश करें कि आप मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे आपके होंठ ड्राई लगेंगे और इस वजह से आप क्रीमी मैट शेड की लिपस्टिक लगाएं।
– अब टचअप करें और मेकअप फिक्सर से अपने लुक को सेट कर लें और बस आपका लुक तैयार है।
https://hindi.popxo.com/article/how-to-use-hair-dryer-without-damaging-hair-tips-in-hindi

इस लुक को पाने के लिए कुछ टिप्स

– आप अपनी स्किन टोन के मुताबिक ही पीच शेड का चयन करें। इससे आपका लुक अधिक नेचुरल और ऑन पॉइंट लगेगा। इसका एक सामान्य नियम है कि आप हमेशा अपनी स्किन टोन से डार्क पीच शेड का चयन करें।
– अपने डार्क सर्कल्स को लाइट करने के लिए पीच टिंटिड कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें नहीं तो आपका लुक डल लग सकता है।
– आप चाहें तो ऐसे कंसीलर में भी इन्वेस्ट कर सकती हैं, जो आपके स्किन टोन से कम पीचीयर हो। आई मेकअप करने से पहले आप इस कंसीलर को अपनी आंखों के नीचे लगाएं।
– -आप चाहें तो अपने चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देने के लिए टिंटिड मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 
– आप चाहें तो अपने गालों या फिर होठों की मदद से चेहरे को इंस्टेंट पोप लुक दे सकती है। अगर आप गालों को पोप लुक देती हैं तो ध्यान रखें कि आपके होंठ लाइट या फिर न्यूट्रल लगे। इससे आपका लुक काफी क्लासी और रिच लगेगा। 
POPxo की सलाह: MyGlamm के इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से दें खुद को बेस्ट लुक।
23 Nov 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT