ADVERTISEMENT
home / Care
DIY: मलाई के इन 3 हेयर मास्क से पाएं डैंड्रफ, फ्रिजी और ड्राई बालों से छुटकारा

DIY: मलाई के इन 3 हेयर मास्क से पाएं डैंड्रफ, फ्रिजी और ड्राई बालों से छुटकारा

क्रीम या फिर दूध से उतारी गई ताजा मलाई (Fresh Cream) के भारत जैसे देश में शायद सभी लोग फैन हैं। हर कोई मलाई खाना पसंद करता है और साथ ही ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी होती है। स्वास्थ्य से लेकर ग्लोइंग और क्लीयर स्किन तक मलाई के ना जाने कितने ही फायदे हैं। हालांकि, जब बात डाइट की आती है तो एक सीमित मात्रा में ही मलाई का सेवन करने की सलाह दी जाती है लेकिन खाने के अलावा भी मलाई का कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही मलाई केवल त्वचा और स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बहुत ही लाभकारी होती है। 
मलाई, फुल क्रीम दूध से बनती है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो इलास्टिन और कोलेजन के प्रोडक्शन को बूस्ट करता है और झुर्रियों, डार्क स्पॉट्स आदि को दूर रखता है। जब आप इसे छोले के पाउडर के साथ मिलाकर स्क्रब की तरह अपने चेहरे पर लगाती हैं तो ये चेहरे की डलनेस भी दूर करता है और ड्राई स्किन के लिए तो मलाई बहुत ही लाभकारी होती है। 
फिलहाल हम त्वचा के लिए मलाई के फायदों की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि बालों के लिए मलाई के फायदे (Malai Benefits for Hair) और  इसके इस्तेमाल करने के तरीकों की बात कर रहे हैं। दरअसल, सर्दियां शुरू हो गई हैं और इस मौसम में शीतलहर चलने के कारण बाल अधिक ड्राई हो जाते हैं। इस वजह से हम आपके लिए घर के ताजा फुल क्रीम दूध से उतारी गई मलाई के कुछ कमाल के हेयर मास्क लाए हैं, जिनकी मदद से आप सर्दियों में भी अपने बालों को मॉइश्चराइज और सॉफ्ट बनाए रख सकती हैं। 
आपको इन हेयर मास्क को बनाने के लिए आपके घर की रसोई मौजूद सामग्रियों का ही इस्तेमाल करना है और इस वजह से इन हेयर मास्क के लिए आपको कोई फालतू पैसे खर्च नहीं करने हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बताते हैं मलाई के DIY हेयर मास्क (DIY Malai Hair Mask in Hindi)।
https://hindi.popxo.com/article/baal-jhadne-ke-upay-in-hindi

मलाई के DIY हेयर मास्क- DIY Malai Hair Masks in Hindi

Malai Hair Mask in Hindi

केला और मलाई

अगर आप घर से काफी अधिक बार बाहर जाती रहती हैं या फिर आप अपने घर की बालकनी और छत पर अधिक वक्त बिताती हैं तो हो सकता है कि आपके बाल सन डैमेज का सामना करें। तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आपको एक छिला हुआ केला, 2 टेबलस्पून मलाई, 1 टीस्पून दूध की जरूरत है। इन सब चीजों को अच्छे से मिला कर स्मूथ पेस्ट बना लें। 
अब इसमें अपने पसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें और प्रोटीन रिच मास्क बनाने के लिए ब्लेंड कर लें। इसे अपने बालों पर कम से कम 1 घंटे तक लगाएं रखें और उसके बाद अपने बालों को धो लें। बेहतरीन नतीजों के लिए इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाएं। इससे आपको स्मूथ और सॉफ्ट बाल मिलेंगे।
https://hindi.popxo.com/article/side-effects-of-daily-makeup-use-in-hindi

शहद और मलाई

यह डीप कंडीशनिंग मास्क है। यदि आपके बालों में अधिक फ्रिज, ड्राइनेस है तो आपके लिए ये हेयर मास्क बहुत अच्छा है। आपको इस मास्क को बनाने के लिए 3 टेबल स्पून फ्रेश मलाई, 1 टेबलस्पून शहद की जरूरत है। दोनों को अच्छे से मिला लें और अगर आपको पेस्ट अधिक मोटी लगे तो थोड़ा और शहद मिला कर पतला कर लें। ध्यान रहे कि आप इसके लिए ऑर्गेनिक शहद का इस्तेमाल करें। 
इस मास्क को अपनी जड़ों में अच्छे से लगाएं और कम से कम 30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। इसके बाद हल्के गर्म पानी से सिर धो लें। शहद में कैरेटीन होता है, जिससे बाल कम टूटते हैं और मजबूत होते हैं। अगर आपके बाल अधिक टूटते हैं या बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो आपको ये मास्क बहुत पसंद आएगा।
https://hindi.popxo.com/article/these-5-hairstyles-are-easy-and-best-for-winters-in-hindi

नारियल का तेल, मलाई और ऑलिव ऑयल

2 टेबलस्पून तीनों चीजें लें और एक बाउल में अच्छे से मिला ले। यह डल बालों को तुरंत ही रिवाइव करता है। साथ ही इसमें नारियल का तेल डले होने के कारण इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी होती है। इस मास्क को कम से कम 30 मिनट के लिए लगाए रखें और अपने बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें। इसके बाद अपने बालों को सामान्य पानी से धो लें। बेहतरीन नतीजों के लिए इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाएं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
30 Nov 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT