ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
DIY: अलसी और पानी से घर पर बनाएं स्किन टाइटनिंग जेल, होंगे कई फायदे

DIY: अलसी और पानी से घर पर बनाएं स्किन टाइटनिंग जेल, होंगे कई फायदे

ढीली त्वचा की वजह आपका चेहरा डल और बूढ़ा दिखाई देता है। आपकी त्वचा के ढीली दिखाई देने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे खराब जीवनशैली, बाहर का अधिक खाना खाना या फिर त्वचा का सही से ध्यान ना रखना। इस वजह से यदि आप अपनी त्वचा को एक बार फिर से टाइट करना चाहती हैं तो ये घरेलु नुस्खा आपके बहुत काम आएगा।
अलसी (Flaxseed) में ओमेगा 3 फैटी एसिड (Omega 3 Fatty Acid) होता है, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। अलसी में एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो त्वचा को प्रीमेच्योर एजिंग से बचाते हैं। अलसी आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। अब, जब आप घर पर हैं और अपनी त्वचा का ध्यान रख सकती हैं तो ये आसान DIY तो आपको अपनी त्वचा के लिए ट्राई करना ही चाहिए। दरअसल, हम आपके लिए अलसी का स्किन टाइटनिंग जेल (Homemade Flaxseed Skin Tightening Gel) बनाने की रेसिपी लाए हैं। ये आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
https://hindi.popxo.com/article/hair-smoothing-treatment-at-home-in-hindi

DIY: अलसी का जेल – DIY: Flaxseed Gel in Hindi

सामग्री
– 2 कप पानी
– आधा कप अलसी
ऐसे बनाएं जेल
– एक पैन में सबसे पहले पानी डालें और फिर इसमें अलसी डाल दें।
– अब इसे मध्यम आंच पर उबाल लें।
– इस बात का ध्यान रखें कि आप नियमित रूप से इसे हिलाते रहें।
– आप देखेंगे कि पानी धीरे-धीरे जेल में परिवर्तित हो रहा है।
– इसके बाद गैस को बंद कर दें और स्ट्रेंनर की मदद से जेल को स्ट्रेन कर लें।
– अब इसे सूखने दें और एक कंटेनर में डाल लें।
– आप इस जेल को एक महीने के लिए फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं।
– इसमें खुशबू डालने के लिए आप एसेंशियल ऑयल मिला सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?
आप इस जेल का इस्तेमाल मॉइश्चराइजर के रूप में अपनी त्वचा पर कर सकती हैं। अपने चेहरे को पानी से धोने के बाद सुखा लें। इसके बाद थोड़ा सा जेल लें और अपने चेहरे और गले पर लगा लें। इसे कम से 10 से 20 मिनट के लिए लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें।
https://hindi.popxo.com/article/allergy-caused-by-bindi-on-forehead-reasons-causes-symptoms-and-treatment-in-hindi

अलसी इस्तेमाल करने के फायदे

– हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा टाइट और निखरी हुई हो। इस वजह से अलसी आपकी त्वचा को टाइट करने में मदद करेगी और निखार भी देगी।
– ये जेल आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है। 
– जिन महिलाओं की त्वचा ड्राई है, उनके लिए यह मॉइश्चराइजर बेहद ही फायदेमंद है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड हैं, जो ड्राई स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है। अलसी में मौजूद प्रॉपर्टीज त्वचा को ड्राई होने से बचाती हैं।
– अलसी, एक्सफोलिएटर का काम करता है और त्वचा से डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है।
– इस जेल की मदद से आप अपनी त्वचा को हेल्थी स्किन टोन दे सकती हैं। अगर आपकी त्वचा डल और अनईवन दिखने लगी है तो आपको इस जेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
– अलसी का जेल एंटी एजिंग जेल के रूप में भी काम करता है, जो एजिंग के साइन जैसे झुर्रियों, फाइन लाइन से छुटकारा दिलाता है। ये आपकी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाए रखने में मदद करता है।
– ये जेल डार्क स्पॉट को चेहरे से हटाने में भी मदद करता है। आप इसमें थोड़ा सा शहद डाल कर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
– साथ ही ये जेल एक्ने और पिंपल को भी कम करता है।
भले ही आप अलसी के जेल को केवल पानी मिलाकर बना सकती हैं लेकिन त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें। 
08 Nov 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT