ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
DIY: चेहरे पर चाहिए इंस्टेंट रेडिएंस तो आज ही ट्राई करें चुकंदर का ये होममेड ग्लो सीरम

DIY: चेहरे पर चाहिए इंस्टेंट रेडिएंस तो आज ही ट्राई करें चुकंदर का ये होममेड ग्लो सीरम

चुकंदर (Beetroot) में काफी अधिक मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, जैसे विटामिन बी 6, विटामिन ए और विटामिन डी। साथ ही ये न केवल आपके ब्लड प्रोडक्शन को बेहतर करता है बल्कि ये आपके बालों और त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी होता है। ऐसे में यदि आप इस तरह का कुछ ढूंढ रहे हैं, जिससे आपको रेडिएंट ग्लो मिले तो आपकी खोज यहां खत्म होती है। हम आपके लिए एक ऐसा फेस सीरम लाए हैं, जिसकी मदद से आप स्पॉटलेस फेयर स्किन पा सकते हैं, जो आपके साथ लंबे वक्त तक रहेगी। इसके लिए आपको केवल चुकंदर का सीरम (Homemade Beetroot Serum) बनाना है और नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करना है। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बताते हैं कि कैसे बनाएं सीरम (Beetroot Face Serum)।

चुकंदर का ग्लोइंग फेस सीरम और इसके फायदे- DIY Beetroot Glowing Face Serum and Its Benefits in Hindi

कैसे बनाते हैं चुकंदर का फेस सीरम

– सबसे पहले चुकंदर को ग्राइंड कर लें और पल्प को मैश कर लें ताकि आप इसका रस निकाल सकें।
– अब चुकंदर के रस को एक साफ कटोरी में निकाल लें।
– अब इसमें गुलाब जल, एलोवेरा जेल, दूध और 2 से 3 विटामिन ई के कैप्सूल डालें।
– सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और जब आपको लगे कि मिश्रण मोटा हो रहा है तो रुक जाएं और इसे एक एयर टाइट डिब्बे में बंद कर दें।
– इस सीरम को आप फ्रिज में रख सकती हैं और 10 से 15 दिनों तक इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
नोट: अगर आपकी त्वचा पर काफी अधिक मुंहासे होते हैं तो आप इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे भी डाल सकती हैं।
https://hindi.popxo.com/article/reverse-hair-washing-method-and-benefits-in-hindi

कैसे करें चुकंदर के फेस सीरम का इस्तेमाल

– सीरम को फ्रिज में रखने के 24 घंटे बाद थोड़ा सा सीरम एक कटोरी में निकाल लें और फाउंडेशन ब्रश या फिर रुई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
– अब अपनी उंगलियों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और तब तक करते रहें, जब तक कि चुकंदर का रस आपकी त्वचा में समा नहीं जाता.
– इसे रातभर लगा कर रखें और सुबह अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
– खूबसूरत ग्लोइंग और स्पॉटलेस चेहरे के लिए रोजाना रात में सोने से पहले इस सीरम का इस्तेमाल करें।
https://hindi.popxo.com/article/how-to-contour-according-to-your-face-shape-in-hindi

इन क्षेत्रों पर काम करता है सीरम

– यह सीरम अपनी स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टी के लिए जाना जाता है।
– नियमित रूप से इस्तेमाल करने से ये आपके चेहरे पर एक ब्राइट ग्लो ला सकता है।
– डल स्किन, ब्लेमिश और चेहरे के स्पॉट को दूर करने में भी ये सीरम काफी मदद करता है।
– ये मुंहासों को कम करता है और चेहरे को हाइड्रेट रखता है।
– ये आपके चेहरे को लॉन्ग लास्टिंग शाइन देता है।
https://hindi.popxo.com/article/signs-you-are-wearing-the-wrong-bra-size-in-hindi

अलग-अलग चीजें कैसे काम करती हैं

– चुकंदर फाइन लाइंस, रिंकल्स और त्वचा की इलास्टिसिटी को बढ़ाते हुए उसे स्वस्थ बनाता है और चेहरे को अपलिफ्ट करता है।
– गुलाब जल आपके चेहरे को क्लींज करता है और चेहरे पर मौजूद धूल मिट्टी को दूर करता है। ये त्वचा को टोन करता है और मॉइश्चराइज़र को पोर्स में लॉक करता है।
– एलोवेरा जेल सीरम का एक अन्य बहुत ही उपयोगी हिस्सा है, जो सनबर्न को दूर करता है और त्वचा की डीप कंडीशनिंग करता है।
– सीरम में मौजूद विटामिन ई एंटीऑक्सीडेंट्स को त्वचा की क्लींजिंग करने और रैडिकल से लड़ने की क्षमता देता है। विटामिन ई आपके चेहरे के स्पॉट्स और पिगमेंटेशन पर काम करता है और डैमेज टिश्यू को रिपेयर करता है।
– दूध बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइज़र होता है और ये सेल लेवल को वाइटन और ब्राइटन करने में मदद करता है। साथ ही ये स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है।
– नींबू में विटामिन और एसिटिक एसिड होता है जो जिद्दी धूल मिट्टी को त्वचा से हटाता है और आपको नेचुरल ग्लो और क्लीयर स्किन देता है। 
 
You Might Also Like
 
 
POPxo की सलाह: त्वचा की देखभाल के लिए MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर एवरीडे एसेंसशियल किट को आज ही ले आएं घर।
12 Nov 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT