यह बहुत जरूरी है कि आप थाली को सजाते वक्त उसकी सभी छोटी- से छोटी डिटेल का ध्यान रखें। इस वजह से अपनी पूजा की थाली को सजाने के लिए आपको एक बड़ी थाली, दो छोटी कटोरी, एक छोटा गिलास और चम्मच, एक इंसेंस होल्डर, एक घंटी, खाली माचिस की डिब्बी और अंत में एक मटके की ज़रूरत है। इसके अलावा आपको ग्लू, बीड्स, गोटा, रिबन और पर्ल्स की ज़रूरत है। सभी चीजों को अच्छे से धो लें और सुखा लें। एक बार ये हो जाए तो अपनी थाली को सजाना शुरू करें।
सबसे पहले थाली को सजाने से शुरू करें। ग्लू की एक लेयर को थाली के सामने वाले हिस्से पर चिपकाएं। इसके बाद ग्लू के सूखने से पहले बीड्स से मंडला पैटर्न बनाएं। इसके लिए अलग-अलग रंग और शेप के बीड्स को लगाएं ताकि आपकी थाली अधिक आकर्षक लगे, इसके बाद अपनी थाली पर रिबन और गोटा लगाएं। ध्यान रखें कि आपकी थाली कहीं से भी खाली ना रहे। नीचे के हिस्से को ऐसे ही छोड़ दें क्योंकि जब आप थाली को नीचे रखेंगे तो उससे आपकी मेहनत खराब हो जाएगी।
अब छोटे स्टील के मटके को सजाने की बारी है, जिसे आमतौर पर लोटा भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल पानी रखने के लिए किया जाता है। मटके को भी सेम थाली के तरीके से सजाएं और पूरे पर ग्लू लगा लें। इसके बाद बॉटम से मटके को सजाना शुरू करें, इसके लिए अलग-अलग रंग और शेप के बीड्स का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि आप उन्हीं बीड्स का इस्तेमाल करें जिनका आपने थाली को सजाने के लिए किया था।
अब थाली पर रखे जाने वाली अन्य चीजों को भी बीड्स से सजा दें। बीड्स को बर्तनों के अंदर की तरफ ना लगाएं। इसके बाद माचिस की डिब्बी के बाहर के हिस्से को भी सजा लें और उसमें माचिस की तीलियां रख दें। आप इस माचिस की डिब्बी का इस्तेमाल हर बार कर सकते हैं।
अब जब आपने अपनी थाली के सभी बर्तनों को सजा लिया है तो उन्हें थाली में सही से रख दें। सबसे पहले मटका रखें, इसके बाद छोटा गिलास और कटोरी, इसके बाद इंसेंस होल्डर और अंत में घंटी। थाली की फिनिशिंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि सभी चीजें पूजा की थाली में अपनी जगह पर रखी हों और बस आपकी थाली तैयार है।