फेस्टिव सीजन में हर कोई डिफरेंट और सुंदर दिखना चाहता है। स्टाइलिश और फैशनेबल ड्रेस को लेकर हर लड़की बहुत ही कंफ्यूज हो जाती हैं कि दिवाली पर किस तरह का आउटफिट पहने, अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि दिवाली (Diwali Outfit Ideas 2020) पर क्या पहनना है तो आप सेलेब्स के फेस्टिव सीजन के ट्रेडिशनल लुक से आइडिया ले सकते हैं।
दिवाली के मौके पर हर कोई बेस्ट आउटफिट में दिखना चाहता है। लेकिन हर बार वहीं सेम तरह की ड्रेस देखकर-देखकर बोर गये हो गये हैं अगर आप इस दिवाली के लिए अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज है तो परेशान न हो और बल्कि इनमें से कोई एक ड्रेस आइडिया लेकर अपना वॉडरोब अपडेट करें। यहां हम आपको कुछ ऐसे सेलेब्स ट्रेडिशनल लुक के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप फेस्टिव सीजन के लिए ट्राई कर सकते हैं।
हिना खान अपने फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। अक्सर अपने खूबसूर लुक्स से चर्चा में बनी रहती हैं। दि वाली के मौके पर आप हिना खान का पिंक शरारा लुक को ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि शरारा सूट फेस्टिव सीजन के लिए एकमद परफेक्ट हैं। कुर्ते के गले और बॉर्डर पर पर रेशम और गोटा पत्ती का वर्क किया हुआ हैं और बाकि प्लेन है। लेकिन शरारा और मैचिंग दुपट्टे में भी काम होने की वजह से सूट काफी बैलेंस्ड लग रहा है। तो फिर देर किस बात की तुरंत ऐसी ड्रेस खोजना शुरू कर दीजिए।
इसमें कोई शक नहीं कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनम कपूर इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फैशनिस्टा में से एक हैं। सोनम, अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी परहेज नहीं करतीं। उनके आउटफिट्स हमेशा अप-टू-डेट रहते हैं। दिवाली पर अगर आप सिंपल सोवर मगर स्टनिंग लुक लेने की सोच रही हैं तो आप सोनम कपूर का ये डार्क ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी लुक कैरी कर सकती है। साथ में सिल्वर ऑक्सीडाईड जूलरी इसमें चार-चांद लगा देगी।
बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल आलिया भट्ट का डिजाइनर सूट आपको इस दिवाली बेस्ट फेस्टिव लुक दे सकता है। जी हां, हॉल्टर नेकलाइट वाले इस सूट पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई है जो इसके पार्टी लुक को और भी इनहैंस कर रही है। वहीं कुर्ते पर मिड पार्टीशन भी डिफ्रेंट लुक क्रिएट कर रहा है। बॉटम में एम्ब्रॉयडरी किया हुआ प्लाजो इस ड्रैस को कंप्लीट कर रहा है। अगर आपकी हाइट आलिया जैसी है तो आपको आउटफिट अपने दिमाग में जरूर रखनी चाहिए।
चाहे वो जिम लुक हो या फिर पार्टी लुक, अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से जाह्नवी कपूर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। जाह्नवी का फैशन सेंस कमाल है और उनका हर स्टाइल यंगस्टर्स को खूब इंस्पायर करता है। उनकी सीक्वेंस वर्क वाली लैवेंडर कलर की साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। तो दैर किस बात की आप भी ले लीजिए अपने लिए सीक्वेंस साड़ी और पाईए सेलिब्रिटी जैसा लुक।
अगर इस दिवाली पर आपने अभी तक कुछ प्लान नहीं किया है कि आप क्या लेंगी या क्या पहनेंगी। तो घर में रखी बनारसी साड़ी का बढ़िया सा कुछ हैवी पहनने की मन नहीं है तो आप सिंपल प्रिंटेट अनारकली सूट फ्लोरलेंथ अनारकली सूट सिला ले। ज्यादातर सेलेब्स भी बनारसी फ्लोरलेंथ अनारकली सूट विद कन्ट्रास्ट दुपट्टा में दिखाई देते हैं। ये आपको ट्रेंडी, फैशनेबल और ट्रेडीशनल लुक देता है।
POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स -