लगातार बाल झड़ने के कारण (hair fall in hindi) कई हो सकते हैं। उनमें से प्रमुख कारणों के बारे में हम यहां ज़िक्र कर रहे हैं, जो हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े हैं, लेकिन हम उन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं। तो आइए जानते हैं हेयर फॉल रीज़न के बारे में -
हम सभी अपने बालों से बेहद प्यार करते हैं और इन्हें लंबे, चमकीले और खूबसूरत बनाए रखने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं हेयर फॉल (hair fall kaise roke) को लेकर वो बातें जो बहुत ही कम लोग जानते हैं, जिनकी मदद से आप बालों का झड़ना रोक सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे -
सबसे पहले तो ये बात जान लें कि बालों के लिए गर्म पानी बेहद नुकसानदायक है। क्योंकि गर्म पानी से आपके बाल डीहाइड्रेट होते हैं और कमज़ोर होकर जल्दी टूटने लगते हैं। इसलिए आप भले ही गर्म पानी से नहाती हों पर जब बात बालों की हो तो जितना हो सके ठंडे पानी से ही धोएं। सर्दियों में बाल धोने के लिए पानी हल्का गुनगुना ही रखें।
नहाने के बाद तौलिए से बालों को न रगड़ें, आराम से पोछें। गीले बाल बहुत ही नाज़ुक होते हैं जो आसानी से टूटते हैं इसलिए गीले बालों में कंघी न करें। उन्हें सूखने का मौका दें।
समय की कमी और कभी-कभी आलस की वजह से आप शैम्पू नहीं करतीं, पर ऐसे नहीं चलेगा। आपके गंदे बाल और ईची स्कैल्प से ड्रैंडफ होने की संभावना बढ़ जाती है। ये रूसी आपके हेयर फॉलिक्ल्स पर अवधोर बन जाती है जिससे आपके बालों का विकास रुक जाता है। इसलिए हफ्ते में 3 बार शैम्पू करें ताकि आपके बाल साफ रहें और रूसी को स्कैप्ल पर आने का मौका न मिले।
ध्यान रखें कि जब भी बालों पर कंघी करें तो साफ कंघी से ही करें, क्योंकि गंदी कंघी में धूल, कीटाणु और पुराने टूटे हुए बाल होते हैं, जो कि बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि यह छोटी बात लगती है, पर इसका बड़ा नुकसान कुछ ही समय में बालों की सेहत पर साफ दिखने लगता है। कई लोग की स्कैल्प बहुत ज्यादा सेंसटिव होती है। ऐसे लोगों के लिए लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद रहता है। साथ ही लकड़ी की कंघी एंटी स्टेटिक होती हैं, जोकि हेयर फॉल (hair fall in hindi) को रोकने में मदद करती हैं।
अच्छे और मजबूत बालों के लिए हॉट ऑयल मसाज एक बेहतरीन तरीका है। यह सिर्फ बाल ही नहीं सुलझाता, बल्कि स्कैल्प के रक्त-संचार को भी दुरुस्त करता है, जिससे बालों में मज़बूती आती है और बालों का झड़ना कम (hair fall solution in hindi) होता है। साथ ही सिर की मालिश जो सुकून देती है, उसके तो क्या कहने! एक अच्छे हेयर ऑयल जैसे पैराशूट एडवांस्ड कोकोनट हेयर ऑयल या मोरोकन ऑयल ट्रीटमेंट से डीप मसाज करें।
आप ने अपनी मां या दादी मां की सलाह तो खूब सुनी होगी- केमिकल्स से फायदा कम और नुकसान अधिक होता है, इसलिए केमिकल छोड़ो, हर्बल अपनाओ। बालों में केमिकल्स कुछ समय के लिए अच्छा असर दिखाते हैं, पर बाद में बालों को रूखा और बेजान बना देते हैं। नतीजा- बालों का टूटना तो क्यों न दादी मां के हर्बल खज़ाने से कुछ ट्राई करें। मेथी के बीज रात में भिगो दें और सुबह उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से अपने बालों और स्कैल्प पर मसाज करें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। आपको जल्द ही बालों का झड़ना कम (hair fall kaise roke) होता नज़र आयेगा।
हेयर ड्रायर, आयरन और तमाम हीट स्टाइलिंग से आपके बाल थोड़ी देर के लिए तो खूबसूरत हो जाते हैं पर लंबे समय के लिए ये उन्हें रूखा और बेजान बना देते हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल बहुत कम ही करें तो बेहतर होगा। अगर इनका इस्तेमाल करते हैं तो पहले हेयर प्रोटेक्शन सीरम या एलोवेरा जैल बालों पर लगाना न भूले। ये आपके बालों को हीट के नुकसान से बचाएगा, जिससे वो नहीं टूटेंगे।
जो लोग बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं उनके लिए योग, आयुर्वेद काफी मददगार साबित होता है। हमारे बालों को ज़रूरत है एक ऐसी आयुर्वेदिक देखभाल की जो बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल के हमारे बालों का ख्याल रखे। जानेमाने योग गुरु, बाबा रामदेव के पास मानव शरीर की लगभग सभी समस्याओं का समाधान है। कई महिलाओं ने बाबा रामदेव के द्वारा बताए गए नैचुरल आयुर्वेदिक हेयर केयर टिप्स (baal girna rokne ke upay) से अपनी बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा (hair fall solution in hindi) पाया है। आजकल जहां एक तरफ बालों का झड़ना आम हो गया है ऐसे में उनके द्वारा बताए गए हेयर केयर टिप्स किसी चमत्कार से कम नहीं हैं।
खूबसूरत बाल हर किसी के व्यक्तित्व में चार चांद लगाते हैं। क्या आप भी जहां जाती हैं, अपने बाल छोड़ आती हैं? आपके कीमती बाल बाथरूम का ड्रेनेज ब्लॉक कर रहे हैं? आप अकेली नहीं हैं... असंतुलित डाइट, अस्त-व्यस्त दिनचर्या और अनियमित देखभाल इनका कारण हैं, जिससे हर दूसरा व्यक्ति जूझ रहा है। हम आपके लिए लाए हैं झड़ते हुए बालों को रोकने का उपाय व हेयर फॉल रोकने के कुछ आसान नुस्खे (hair fall solution in hindi) ताकि आपके बाल घनघोर घटाओं जैसे लहराएं -
एक कप पानी में कुछ चम्मच मेथी के दानों को पीस कर मिला लें। इस मिश्रण को अपने बालों में लगा कर चालीस मिनट तक छोड़ दें। (hair fall solution in hindi) फिर सादे पानी से बालों को धो लें। इस प्रक्रिया को महीने भर दोहराने से आपको असर साफ दिखेगा। झड़ते बालों से बचने के लिए रात में मेथी के बीजों को पानी में भिगो देना चाहिए। सुबह उठने पर इन्हें पीसकर लेप बनाकर बालों पर लगाना चाहिए। ऐसा कुछ दिनों तक करने से बाल झड़ने रुक जाते हैं। (baal girna rokne ke upay)
बालों का गिरना रोकने और बालों की वृद्धि के लिए सप्ताह में एक बार अपने बालों की रोजमेरी ऑयल से मसाज कीजिए। इससे बाल मजबूत होते हैं। (hair fall solution in hindi) जवाकुसुम की पत्तियों को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को सिर की त्वचा और बालों पर लगाइए। इससे बाल बढ़ते हैं और घने भी होते हैं।
शहद कई बीमारियों को दूर करने में सक्षम है। शहद के प्रयोग से बालों का झड़ना भी रोका जा सकता है। (baal girna rokne ke upay) शहद को बालों में लगाने से बालों का गिरना बंद हो जाता है। दालचीनी भी बालों की समस्या को दूर करने का कारगर उपाय है। दालचीनी और शहद को मिलाकर बालों में लगाइए। इससे बालों का झड़ना बंद होगा। जैतून के गर्म तेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर उनका पेस्ट बनाइए। नहाने से पहले इस पेस्ट को सिर पर लगाइए और कुछ समय बाद सिर को धो लीजिए। इससे बालों का गिरना कम होगा।
झड़ते बालों को रोकने के लिए दही बहुत कारगर घरेलू नुस्खा है। (hair fall kaise roke) दही से बालों को पोषण मिलता है। इसके लिए धोने से कम से कम 30 मिनट पहले बालों में दही लगाना चाहिए। दही में नींबू का रस मिलाकर भी प्रयोग किया जा सकता है। आप घर पर ही पांच बड़े चम्मच दही, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस और दो बड़े चम्मच कच्चे चने का पाउडर मिला कर पेस्ट बना सकते हैं। नहाने से पहले इस पेस्ट को बालों में लगाइए और 30 मिनट बाद बालों को धो लीजिए। बालों का गिरना कम हो जाएगा।
ताजी तैयार की गई मेंहदी एक अंडे और दही के साथ मिलाकर अपने बालों पर लगाएं। वह आपके सिर की त्वचा पर सभी जगह पहुंची है, यह सुनिश्चित करें। 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी के साथ धो दें। अगले दिन बालों को शैम्पू कर लें। 15 दिनों के भीतर इस नुस्खे से बालों का झड़ना बंद हो जाएगा ( baal jhadne se kaise roke) और बाल भी अधिक घने हो जाएंगे।
ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो बालों का झड़ना रोक सकते हैं (hair fall treatment in hindi) और उनके बढ़ने में भी सहायक हो सकते हैं। एक कप पानी में दो ग्रीन टी बैग मिलाकर चाय तैयार करें। चाय को थोड़ा ठंडा होने दें और उसके बाद उसे बालों में लगाएं। इसे एक घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद बालों को अच्छे से धो लें।
स्कैल्प पर लहसुन, प्याज़ या अदरक का रस आजमाएं। इन्हें आपस में न मिलाएं, बल्कि एक बार में किसी एक ही का प्रयोग करें। (hair fall treatment in hindi) रात भर रस को स्कैल्प पर लगा रहने दें और सुबह उसे धो डालें।
दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच तिल का तेल मिला लें। अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगा लें। लगभग 2 घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें। बेहतर परिणामों के लिए इसे हफ्ते में दो से तीन बार बालों पर लगाएं। एक हफ्ते बाद ही आपको बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
लहसुन की दो तीन कलियों को पीस लीजिए। अब उसमें तीन बड़ा चम्मच नारियल तेल मिला लीजिए। इस मिश्रण को कुछ मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखकर गरम कर लीजिए। आप इस पेस्ट से 30 मिनट तक अपने बालों की जड़ों में मसाज करिए। उसके बाद बालों को ठन्डे पानी से धो लीजिए।
पुराने समय में लोग कई आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल कर झड़ते बालों को रोकते थे। (hair fall treatment in hindi) बाल झड़ने की दवा पतंजलि (baal jhadne ki dawa) व अन्य आयुर्वेदिक और पंसारी की दुकानों पर मिल जायेगी। वैसे आयुर्वेद में आंवला, रीठा और शिकाकाई तीन ऐसी ही प्राकृतिक चीजें बताई गई हैं, जो हमारे बालों को स्वस्थ, जानदार, चमकदार और खूबसूरत बनाते हैं। इन तीनों हर्बल फलों को जब मिला दिए जाए तो ये हमारे बालों पर जादू की तरह असर करते हैं और सभी खतरनाक बाहरी पदार्थों से हमारे बालों की सुरक्षा करते हैं। साथ ही बालों को झड़ने से रोकते हैं व उन्हें मजबूत बनाते हैं।
बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो प्याज का रस हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं। प्याज़ की दुर्गंध को दूर करने के लिए, इसमें गुलाब जल मिला सकते हैं। ये झड़ते हुए बालों को रोकने का बेहद कारगर उपाय है।
बालों का झड़ना, खराब क्वालिटी का होना हो या फिर ग्रोथ की समस्या हो तो ऐसे में टी ट्री ऑयल तेजी से अपना असर बालों पर दिखाता है। इससे बाल मुलायम, चमकदार तो बनेंगे ही साथ ही तेजी से ग्रोथ भी होगी।
शरीर में विटामिन-सी की कमी के कारण भी बाल झड़ने (hair fall treatment in hindi) लगते हैं या बढ़ते नहीं है। इसीलिए अपने खान-पान में खट्टी चीजों का सेवन जरूर करें। अगर आपके बाल बहुत झड़ते हैं तो आंवले का सेवन शुरू कर दें। आपको दिन के बार आंवले को किसी भी फॉर्म जैसे - आंवाला कैंडी, जूस, मुरब्बा, आचार के तौर पर ले सकते हैं। इसका असर आपको कुछ ही दिनों में नजर भी आने लगेगा।
ऐसिड-फ्लोर(Acid –Flor), आर्स-ऐल्बम(Ars-Alb), सेलेनियम(Selen), नेट्रम-म्यूर(Nat-mur), थायरोईडीनम(Thyroidinum) ये सब बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा है।
सही खान-पान के बिना स्वस्थ बाल नहीं मिल सकते। इसके लिए आपके भोजन में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होनी चाहिए, फैटी एसिड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के लिए आप वॉलनट्स और बादाम ले सकते हैं। कम चर्बी वाला मांस, मछली, सोया एवं अन्य प्रोटीन लेने से बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिलती है। (hair fall treatment in hindi) बहुत से खाद्य पदार्थ, जिनमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, उनमें विटामिन B-12 भी पाया जाता है। अपनी डाइट में इन्हें शामिल करें।
शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण बाल ज्यादा झड़ते (hair fall kaise roke) हैं। बालों का कमजोर होना, टूटना या झड़ना भी प्रोटीन की कमी को दर्शाता है। बालों के बनने में चूंकि प्रोटीन का योगदान होता है, ऐसे में बाल इसकी कमी से तकलीफ में आ सकते हैं।
ऐसी कोई चमत्कारी चीज नहीं है जिसे खाने से बाल उगने लगे। लेकिन संतुलित और पौष्टिक आहार खाने से बालों की न्यू ग्रोथ होती है।