आपने कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस को स्ट्रैपलेस गाउन्स में देखा होगा। हालांकि, तारा की बात करें तो वह कई सारे अलग-अलग ईवेंट्स में अलग-अलग स्टाइल के स्ट्रैपलेस नेकलाइन के गाउन कैरी कर चुकी हैं। वह हर बार स्ट्रैपलेस नेकलाइन लुक को बहुत ही अच्छे से कैरी करती आई हैं। आप इन तस्वीरों में भी तारा के अलग-अलग गाउन लुक्स देख सकते हैं। इन तीनों लुक्स में वह स्ट्रैपलेस गाउन्स में नज़र आ रही हैं।
हालांकि, केवल गाउन ही नहीं बल्कि वह पार्टी के लिए भी बहुत ही खूबसूरती से स्ट्रैपलेस नेकलाइन (Strapless Neckline) लुक्स कैरी करती हैं। वह कई बार अलग-अलग तरह से पार्टी लुक्स के लिए स्ट्रैपलेस आउटफिट्स में नज़र आ चुकी हैं।
केवल ईवेंट्स ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लुक्स में भी कई बार तारा स्ट्रैपलेस नेकलाइन आउटफिट में नज़र आ चुकी हैं। तारा सुतारिया कोट के साथ बहुत ही खूबसूरती से कई बार स्ट्रैपलेस नेकलाइन टॉप कैरी करते हुए भी कई बार दिखाई दी हैं।
तारा सुतारिया कैजुअली भी कई बार स्ट्रैपलेस नेकलाइन लुक शोऑफ करते हुए नज़र आई हैं। वह अपनी एक तस्वीर में ब्लू पैंट के साथ व्हाइट फुल स्लीव स्ट्रैपलेस शर्ट में नज़र आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह खूबसूरत को-ओर्ड निऑन ग्रीन आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। इस आउटफिट के टॉप में नॉट बनी हुई है।