ड्रेसिंग भी आपकी पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा होता है। क्योंकि आपका फैशन सेंस आपकी सोच, समझदारी व पसंद-नपसंद से जुड़ा होता है। कुछ लोग बिना सोचे-समझे ही कुछ भी पहन लेते हैं और वही कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हर एक-एक चीज को बड़े सलीके और मौजूद फैशन ट्रेंड को देखते हुए कैरी करते हैं। इसकी वजह है उनकी राशियों का प्रभाव, जिसकी वजह से लोग पल भर में उनके मुरीद बना जाते हैं। हर कोई ड्रेसिंग सेंस और फैशनेबल स्टाइल ( (Most Stylish fashionable Zodiac Signs) का कायल हो जाता है।
इन 5 राशियों के लोग होते हैं बेहद फैशनेबल Most Stylish fashionable Zodiac Signs in Hindi
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर इंसान की एक राशि होती है और हर राशि का अपना एक अलग स्वभाव और पर्सनैलिटी होती है। यहां पर हम बात कर रहे हैं उन राशियों के लोगों की, जिन्हें खुद को अच्छा प्रजेंट करने में महारत हासिल होती है। वो अपने सोचने की क्षमता, क्रिएटिविटी, अपने ड्रेसिंग सेंस और अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं और उन्हें अपना दीवाना भी बना देते हैं। तो आइए जानते हैं उन फैशनेबल राशि (Most Stylish fashionable Zodiac Signs) के लोगों के बारे में, जिनका ड्रेसिंग सेंस होता है ट्रेंडी और क्लासी –
इस राशि के लोगों को खुशी मिलती है अपनी तारीफ सुनकर। जब लोग इनके लिए वक्त निकालते हैं तो ये सातवें आसमान पर पहुंच जाते हैं। इन्हें सजने-संवरने यानि तैयार रहने का बेहद शौक होता है। मार्केट में जैसे ही कोई नया फैशन ट्रेंड आता है ये सबसे पहले अपनाने की होड़ में रहते हैं। इन्हें बोल्ड कलर बहुत पसंद होता है और न्यूड व फीके रंगों से चिढ़ होती है। यही वजह है कि ये भीड़ में एकदम डिफरेंट नजर आते हैं।
मिथुन राशि के लोग अपनी सोच को उड़ने का मौका देते हैं और अपने-आप ही हर तरह के सवालों के जवाब ढूंढ़ लेते हैं। क्या चीज इन पर अच्छी लगेगी क्या नहीं, ये खुद डिसाइड करते हैं। वैसे इनका ड्रेसिंग सेंस बेहद कमाल का होता है। यही वजह है कि इनकी वॉडरोब में आपको हर ट्रेंडी स्टाइल के कपड़े मिलेंगे। इनकी जिंदगी में कभी भी किसी तरह की कोई कमी नहीं रहती। नाम, शोहरत और पैसा इन्हें सभी चीजें समय आने पर आराम से मिल जाती हैं। यही वजह है कि ये अपने स्टाइल पर खूब पैसा खर्च करते हैं।
सिंह राशि के लोग दिल से नहीं बल्कि दिमाग से फैसले लेते हैं। स्टाइल और फैशन में इन्हें किसी भी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इन्हें ऊपर से लेकर नीचे तक सभी चीजें बेस्ट चाहिए। ये लोग ब्रांडेड कपड़े पहना ही पसंद करते हैं। इनके पास आपको बेकार क्वालिटी और आउटडेटेड कुछ भी नहीं मिलेगा। यही वजह है कि ये जहां भी जाते हैं ठाट-बाट के साथ ही जाते हैं और लोग इनके स्टाइल पर फिदा हो जाते हैं।
सिंह राशि वाले बॉलीवुड सितारे – काजोल, हुमा कुरैशी, सैफ अली खान, मनीषा कोइराला, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, सुनील शेट्टी, अरबाज खान, कृति सेनन।
तुला (Libra)
तुला राशि के लोग अपनी ग्रेस और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इन्हें न त डोमिनेट करना पसंद होता है, न ही डोमिनेट होना। इनकी सोशल लाइफ ..बाप रे बाप। ढेर सारे दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी, कुलीग…सबको खुद से जोड़े रखना बखूबी जानते हैं ये। यही वजह है कि हर समय बन-ठन के तैयार रहते हैं। सिर से लेकर पांव तक इन्हें हर चीज परफेक्ट चाहिए और इसके लिए वो अपनी वॉडरोब भी वैसे ही तैयार रखते हैं। हर मौके के लिए इनके पास कुछ स्पेशल और खास होता है। वैसे आपको बता दें कि 12 राशियों में इस राशि के लोग सबसे ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल होते हैं।
तुला राशि वाले बॉलीवुड सितारे – रेखा, अमिताभ बच्चन, रवीना टंडन, हेमा मालिनी, परिणिति चोपड़ा, सनी देयोल, नरगिस फाखरी, मल्लिका शेरावत।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के लोग बेहद इंटेलिजेंट होते हैं और इसका असर उनके फैशन सेंस में भी साफ झलकता है। फैशन और स्टाइल के मामले में इनकी पसंद हमेशा एलिगेंट रहती हैं। बहुत ज्यादा बोल्ड कलर व स्टाइल के कपड़े ये कैरी नहीं करते हैं। ये अपने कंफर्ट के हिसाब से ही खुद को स्टाइल करते हैं। यही वजह है कि ये लोग ज्यादातर क्लासी और रॉयल एलिगेंट लुक में ही नजर आते हैं।