ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
इस राशि के लोग होते हैं बेहद फैशनेबल, कमाल का होता है इनका ड्रेसिंग सेंस

इस राशि के लोग होते हैं बेहद फैशनेबल, कमाल का होता है इनका ड्रेसिंग सेंस

ड्रेसिंग भी आपकी पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्‍सा होता है। क्योंकि आपका फैशन सेंस आपकी सोच, समझदारी व पसंद-नपसंद से जुड़ा होता है। कुछ लोग बिना सोचे-समझे ही कुछ भी पहन लेते हैं और वही कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हर एक-एक चीज को बड़े सलीके और मौजूद फैशन ट्रेंड को देखते हुए कैरी करते हैं। इसकी वजह है उनकी राशियों का प्रभाव, जिसकी वजह से लोग पल भर में उनके मुरीद बना जाते हैं। हर कोई ड्रेसिंग सेंस और फैशनेबल स्टाइल ( (Most Stylish fashionable Zodiac Signs) का कायल हो जाता है।

इन 5 राशियों के लोग होते हैं बेहद फैशनेबल Most Stylish fashionable Zodiac Signs in Hindi

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर इंसान की एक राशि होती है और हर राशि का अपना एक अलग स्वभाव और पर्सनैलिटी होती है। यहां पर हम बात कर रहे हैं उन राशियों के लोगों की, जिन्हें खुद को अच्छा प्रजेंट करने में महारत हासिल होती है। वो अपने सोचने की क्षमता, क्रिएटिविटी, अपने ड्रेसिंग सेंस और अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं और उन्हें अपना दीवाना भी बना देते हैं। तो आइए जानते हैं उन फैशनेबल राशि (Most Stylish fashionable Zodiac Signs) के लोगों के बारे में, जिनका ड्रेसिंग सेंस होता है ट्रेंडी और क्लासी –

मेष (Aries)

Aries

इस राशि के लोगों को खुशी मिलती है अपनी तारीफ सुनकर। जब लोग इनके लिए वक्त निकालते हैं तो ये सातवें आसमान पर पहुंच जाते हैं। इन्हें सजने-संवरने यानि तैयार रहने का बेहद शौक होता है। मार्केट में जैसे ही कोई नया फैशन ट्रेंड आता है ये सबसे पहले अपनाने की होड़ में रहते हैं। इन्हें बोल्ड कलर बहुत पसंद होता है और न्यूड व फीके रंगों से चिढ़ होती है। यही वजह है कि ये भीड़ में एकदम डिफरेंट नजर आते हैं।
मेष राशि वाले बॉलीवुड सितारे – रानी मुखर्जी, अजय देवगन, कंगना रनौत, इमरान हाशमी, लारा दत्ता, जया प्रदा, मंदिरा बेदी, अक्षय खन्ना, जितेंद्र।
https://hindi.popxo.com/article/hina-khan-saree-look-bigg-boss-14-house-in-hindi-911949

मिथुन (Gemini)

Gemini

ADVERTISEMENT
मिथुन राशि के लोग अपनी सोच को उड़ने का मौका देते हैं और अपने-आप ही हर तरह के सवालों के जवाब ढूंढ़ लेते हैं। क्या चीज इन पर अच्छी लगेगी क्या नहीं, ये खुद डिसाइड करते हैं। वैसे इनका ड्रेसिंग सेंस बेहद कमाल का होता है। यही वजह है कि इनकी वॉडरोब में आपको हर ट्रेंडी स्टाइल के कपड़े मिलेंगे। इनकी जिंदगी में कभी भी किसी तरह की कोई कमी नहीं रहती। नाम, शोहरत और पैसा इन्हें सभी चीजें समय आने पर आराम से मिल जाती हैं। यही वजह है कि ये अपने स्टाइल पर खूब पैसा खर्च करते हैं। 
मिथुन राशि वाले बॉलीवुड सितारे – सोनम कपूर, करण जौहर, सोनाक्षी सिन्हा, कुणाल खेमू, आर. माधवन, महेश भट्ट, शिल्पा शेट्टी, डिंपल कपाडिया, अमीशा पटेल।
https://hindi.popxo.com/article/choose-perfect-bindi-to-match-your-face-shape-in-hindi

सिंह (Leo)

Leo

सिंह राशि के लोग दिल से नहीं बल्कि दिमाग से फैसले लेते हैं। स्टाइल और फैशन में इन्हें किसी भी तरह का कोई कॉम्‍प्रोमाइज करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इन्हें ऊपर से लेकर नीचे तक सभी चीजें बेस्ट चाहिए। ये लोग ब्रांडेड कपड़े पहना ही पसंद करते हैं। इनके पास आपको बेकार क्वालिटी और आउटडेटेड कुछ भी नहीं मिलेगा। यही वजह है कि ये जहां भी जाते हैं ठाट-बाट के साथ ही जाते हैं और लोग इनके स्टाइल पर फिदा हो जाते हैं।
सिंह राशि वाले बॉलीवुड सितारे – काजोल, हुमा कुरैशी, सैफ अली खान, मनीषा कोइराला, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, सुनील शेट्टी, अरबाज खान, कृति सेनन।
https://hindi.popxo.com/article/libra-sign-people-positive-and-negative-characteristics-in-hindi

तुला (Libra)

Libra

तुला राशि के लोग अपनी ग्रेस और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इन्हें न त डोमिनेट करना पसंद होता है, न ही डोमिनेट होना। इनकी सोशल लाइफ ..बाप रे बाप। ढेर सारे दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी, कुलीग…सबको खुद से जोड़े रखना बखूबी जानते हैं ये। यही वजह है कि हर समय बन-ठन के तैयार रहते हैं। सिर से लेकर पांव तक इन्हें हर चीज परफेक्ट चाहिए और इसके लिए वो अपनी वॉडरोब भी वैसे ही तैयार रखते हैं। हर मौके के लिए इनके पास कुछ स्पेशल और खास होता है। वैसे आपको बता दें कि 12 राशियों में इस राशि के लोग सबसे ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल होते हैं।
तुला राशि वाले बॉलीवुड सितारे – रेखा, अमिताभ बच्चन, रवीना टंडन, हेमा मालिनी, परिणिति चोपड़ा, सनी देयोल, नरगिस फाखरी, मल्लिका शेरावत।
https://hindi.popxo.com/article/best-lipstick-shades-for-indian-skin-tone-in-hindi

धनु (Sagittarius)

Sagittarius

धनु राशि के लोग बेहद इंटेलिजेंट होते हैं और इसका असर उनके फैशन सेंस में भी साफ झलकता है। फैशन और स्टाइल के मामले में इनकी पसंद हमेशा एलिगेंट रहती हैं। बहुत ज्यादा बोल्ड कलर व स्टाइल के कपड़े ये कैरी नहीं करते हैं। ये अपने कंफर्ट के हिसाब से ही खुद को स्टाइल करते हैं। यही वजह है कि ये लोग ज्यादातर क्लासी और रॉयल एलिगेंट लुक में ही नजर आते हैं। 
धनु राशि वाले बॉलीवुड सितारे – ट्विकल खन्ना, दिलीप कुमार, रजनीकांत, अर्जुन रामपाल, जॉन अब्राहम, कोंकणा सेन शर्मा, दीया मिर्जा, तमन्ना भाटिया, गोविंदा, बोमन ईरानी, शर्मिला टेगौर।
https://hindi.popxo.com/article/malaika-arora-in-yellow-lehenga-looks-mesmerizing-in-indias-best-dancer-new-episode-in-hindi
08 Oct 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT