हाइलाइटर में वह जादू है, जो आपके चेहरे के पसंदीदा फीचर्स, चाहे वह आपकी नाक हो, होंठ हो या गाल को जादुई लुक देता है। चेहरे को एक्सट्रा ग्लो देने के लिए हाइलाइटर सबसे अच्छा माना जाता है। यह आपके चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाता है। हाइलाइटर आपके चेहरे के जरूरी हिस्सों को हाइलाइट करता है। लेकिन आप चाहें तो बिना हाइलाइटर के भी अपने चेहरे के कुछ खास हिस्सों को हाइलाइट (Highlight your Face Without Highlighter) कर सकती हैं।
आप अपने दोस्त या फिर किसी दूसरे के घर गई हैं और आपको अचानक पता चला है कि आपको डेट पर या किसी पार्टी में जाना है। अब आपके पास हाइलाइटर (Highlighter) नहीं है। आप परेशान हैं कि आपके चेहरे पर शिमर कहां से आएगा? ऐसी स्थिति में परेशान होने से बेहतर है कि आप हाइलाइटर के विकल्प तलाशें। ऐसे ही मौकों को ध्यान में रखकर हम लाए हैं आपके लिए कुछ आसान से ट्रिक्स एंड टिप्स, जिनकी मदद से आप बिना हाइलाइटर के भी अपना फेस हाइलाइट कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं हाइलाइटर के बिना कैसे करें हाइलाइट (Highlight your Face Without Highlighter)-
अधिकतर आईशैडो पैलेट में बेस या हाइलाइट शेड होते हैं, जो हाइलाइटर का काम कर सकते हैं। अभी तक अब तक इसका इस्तेमाल आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आईशैडो के तौर पर करती आई हैं, लेकिन मुश्किल के दौर में इसे ब्रो बोन और चीकबोन्स पर हाइलाइटर के तौर पर उपयोग कर सकती हैं।
वैसलीन का इस्तेमाल आपने अब तक सर्दियों में रूखे- फटे होंठों को सुधारने के लिए किया होगा। क्या आपने कभी सोचा है कि वैसलीन का प्रयोग ग्लॉसी विकल्प के तौर पर भी किया जा सकता है? यह आपके लिए लिप बाम भी बन सकता है। लिपस्टिक के ऊपर हल्की सी वैसलीन लगाएं, फर्क खुद दिखने लगेगा। वैसे ही वैसलीन को आप अपने चेहरे पर शाइनर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरा मेकअप करने के बाद अपने चेहरे के हाइलाइटेड प्वाइंट जैसे कि चीक बोन, नाक पर, फोरहेड और चिन पर हल्की से वैसलीन लगाकर इन एरिया को हाईलाइट कर सकते हैं।
अगर आपके पास हाइलाइटर नहीं है या फिर खत्म हो गया है तो अपना लिप ग्लॉस इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी शाइनी लुक पाया जा सकता है। इसे अपनी उंगली पर लगाएं और फिर चीकबोन्स पर रब करें। इसे मैट लिपस्टिक के साथ ऊपरी होंठ के बीच में लगाएं, तो आपको यह कॉन्ट्रास्ट पॉप परफेक्ट लुक देगा।
अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो आपको अपनी स्किन टोन से तीन शेड हल्का कंसीलर वहां लगाना चाहिए। यही कंसीलर आप हाइलाइटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फाउंडेशन लगाने के बाद आप कंसीलर को आंखों के नीचे तो लगाती हैं, लेकिन हाइलाटिंग के लिए इसे चीकबोन्स, आंखों के अंदरूनी कोने और ऊपरी होंठ के बीच में लगाएं। यह आपको शिमरी लुक तो नहीं देगा लेकिन फेस पर लाइट पड़ने पर ये नैचुरल जैसा हाइलाइट करेगा।
अगर आप अपनी स्किन को स्मूद और पैचफ्री लुक देने के लिए रेडियंस प्राइमर का इस्तेमाल करती हैं तो जान लीजिए कि इसका प्रयोग आप फिनिशिंग और शिमरी टच के लिए भी कर सकती हैं। जी हां, चेहरे के जिन हिस्सों को आप हाइलाइट करना चाहती हैं, बस वहां हल्का सा प्राइमर लगा लें, फिर देखिए आप कैसे ग्लो करेंगी।