ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
पैरों पर हैं डार्क स्पॉट और निशान तो छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

पैरों पर हैं डार्क स्पॉट और निशान तो छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

वैसे तो शरीर के किसी भी हिस्से पर डार्क स्पॉट या फिर निशान होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन हम में से कई लोग डार्क स्पॉट और स्कार्स पसंद नहीं करते हैं। अपने शरीर की खामियों की भी हमें सराहना करने की कोशिश करनी चाहिए। हालांकि, जब बात पैरों की आती है तो उन्हें शरीर के किसी अन्य हिस्से के मुकाबले अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसमें सनबर्न, हाइपरपिगमेंटेशन, आधे बढ़े हुए बाल आदि चीज़ें शामिल हैं।
हम हमेशा अपने चेहरे और हाथों की अधिक देखभाल करते हैं और पैरों (Legs) को भूल जाते हैं। हालांकि, मुंह और हाथों की ही तरह पैरों को भी पैंपर (Dark Spots on Legs) करने की ज़रूरत होती है। इसका मतलब ये नहीं है कि जब आप शोर्ड ड्रेस या फिर स्लिट ड्रेस पहने तभी आपको पैरों की देखभाल की ज़रूरत है। बल्कि आपको समय-समय पर अपने पैरों की देखभाल करनी चाहिए और उसके लिए ये घरेलू नुस्खे (Home Remedies) बहुत काम आएंगे।

पैरों पर से डार्क स्पॉट हटाने के लिए बहुत काम आएंगे ये नुस्खे- Home Remedies To Get Rid Of Scars And Dark Spots On Leg

सेब का सिरका

सेब का सिरका शरीर के लिए कई तरीकों से बहुत फायदेमंद होता है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो थोड़े मोटे होते हैं। साथ ही इसमें बेहद ही अच्छे ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं, जो आपकी त्वचा को टैनिंग और हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं। हालांकि, आपको इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अगर आपकी त्वचा नॉर्मल या फिर ड्राय है तो स्किन डैमेज से बचने के लिए सीधे इसका इस्तेमाल ना करें।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • 2 टेबलस्पून सेब का सिरका लें और 6 टेबलस्पून पानी लें। दोनों को मिला लें।
  • अब रुई की मदद से इसे अपने पैर के डार्क स्पॉट्स और स्कार्स पर लगा लें।
  • रोज़ इसे अपने पैरों पर लगाएं। इसके बाद अपने पैरों पर फुट केयर प्रोडक्ट या मॉइश्चराइज़िंग क्रीम लगा लें।
 

शुगर स्क्रब

कई सालों से महिलाएं चीनी का इस्तेमाल अलग-अलग ब्यूटी कारणों से कर रही हैं। चीनी की कंसिस्टेंसी के आधार पर ये आपके पैरों के अनचाहे बालों को हटा सकती है। इसके अलावा ये डार्क स्पॉट, डेड स्किन सेल्स और स्किन पोर्स को साफ करने में भी मदद करती है। चीनी के स्क्रब की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें नैचुरल ह्यूमक्टेंट होता है, जो मॉइश्चर को लॉक करता है और त्वचा को हाइड्रेट रखता है। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपके लिए ये नुस्खा कमाल का है।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • 2 टेबलस्पून चीनी और 4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल लें।
  • दोनों को अच्छे से मिला लें। एक बार आप दोनों का मिश्रण बना लें तो इसे पैरों पर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।
  • इसके बाद अपने पैरों को सामान्य पानी से धो लें। आप इसे रोज़ या फिर एक दिन छोड़ कर एक दिन लगा सकती हैं।
https://hindi.popxo.com/article/concealer-lagane-ka-tarika-in-hindi

हॉर्सरैडिश

हॉर्सरैडिश भले ही बहुत अधिक मशहूर नहीं है लेकिन त्वचा के लिए ये बहुत ही फायदेमंद होता है। इसकी स्किन लाइटनिंग प्रोपर्टीज़ और ब्लेमिश, ब्लैकहेड और मुंहासों से लड़ने की क्षमता बहुत ही कमाल की है। अगर आप पैरों पर मौजूद डार्क स्पॉट और निशान से छुटकारा पाना चाहती हैं तो ये स्टेप फॉलो करें।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • सबसे पहले एक कटोरी में हॉर्सरैडिश को घिस लें।
  • अब इसमें एक चौथाई कप सेब का सिरका डालें और एक जार में रख लें।
  • कम से कम दो हफ्ते तक इसे जार में रखा रहने दें और बीच-बीच में इसे हिलाते रहें।
  • दो हफ्ते बाद मिक्सर को निकाल लें और अच्छे से निचोड़ लें और फ्रिज में स्टोर कर के रखें।
  • डार्क स्पॉट से छुटकारा पाने के लिए रोज़ इस मिश्रण को अपने पैरों पर लगाएं।
https://hindi.popxo.com/article/these-celebs-to-become-parents-by-2021-see-photos-in-hindi-913068

नींबू

नींबू स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है और इसमें काफी अधिक मात्रा में विटामिन सी भी होता है। विटामिन सी के कारण ही नींबू स्किन डैमेज को कम करने में मदद करता है। साथ ही पैरों से डार्क स्पॉट और निशान हटाने में भी ये बहुत लाभकारी है।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • एक कटोरी में फ्रेश नींबू का रस निकाल लें।
  • अब एक रुई की टुकड़ी को नींबू के रस में भिगो कर प्रभावित हिस्सों पर लगाएं।
  • बेहतर नतीजों के लिए एक दिन छोड़ कर एक दिन इसे लगाएं।
https://hindi.popxo.com/article/winter-skin-care-beat-winter-with-these-easy-home-remedies-in-hindi

खीरा

खीरा सबसे अधिक हाइड्रेट करने वाला फूड आइटम है और ये आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। जब बात डार्क स्पॉट की आती है तो ये जेंटली आपकी त्वचा के कालेपन को दूर करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • सबसे पहले एक खीरे को छिल लें। पीस लें और पेस्ट बना लें।
  • अब इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालें।
  • अब इस पेस्ट को अपने पैरों के प्रभावित हिस्सों पर लगाएं और नॉर्मल पानी से धो लें।
  • इस घरेलू नुस्खे का रोज़ इस्तेमाल करें।

POPxo की सलाह: चेहराे की देखभाल के लिए खरीदें MyGlamm के इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

16 Oct 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT