आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे ही, महिलाओं द्वारा कंसीलर (Concealer) का इस्तेमाल किए जाने का मुख्य कारण है। हालांकि, हम में से अधिकतर महिलाओं को आंखों के नीचे इसका इस्तेमाल करते हुए पूरी कवरेज नहीं मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम में से बहुत सारी महिलाओं को कंसीलर का इस्तेमाल करने का तरीका नहीं पता है। इस वजह से हमेशा डार्क सर्कल्स को कवर करते वक्त इंवर्टेड ट्राइएंगल बनाएं इससे आपको पूरी कवरेज मिलेगी।
अधिकतर हम जिन हिस्सों पर कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं, वो पतली होती है, खासतौर पर आंखों के नीचे की त्वचा। ऐसे में जब आप इसे रब करती हैं तो आपकी फाइनलाइन्स ज्यादा नजर आने लगती हैं। ऐसे में कभी भी कंसीलर को लगाने के बाद रब ना करें। इसकी जगह आप ब्यूटी ब्लेंडर से कंसीलर को ब्लेंड करें ताकि आपको फ्लॉलेस फिनिश मिले।
आपको हमेशा फाउंडेशन के बाद ही कंसीलर लगाना चाहिए। इसके दो फायदे होते हैं। अगर आप फाउंडेशन के नीचे कंसीलर लगाते हैं तो उससे आपको मिलने वाली कवरेज कम हो जाती है। दूसरा, फाउंडेशन लगाने के बाद कंसीलर लगाने से आपको अधिक कवरेज मिलती है।
कंसीलर लगाते वक्त आपको इस बात का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए कि अगर इसे सही से सेट नहीं किया जाए तो ये जल्दी से खराब हो जाता है और आपका पूरा लुक बिगाड़ देता है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप कंसीलर को लगाने के तुरंत बाद सेटिंग पाउडर से सेट कर लें।
कंसीलर को सेट करने के बाद भी ज़रूरी नहीं है कि यह पूरे दिन लगा रहे। ऐसे में यदि आप दिनभर फ्रेश लुक चाहती हैं तो आपको अपने बैग में ब्लोटिंग पेपर रखना चाहिए। अगर आपको ऐसा लगे कि आपका कंसीलर क्रीज़ हो रहा है तो इस पेपर की मदद से आप अपने कंसीलर को ठीक कर सकती हैं।
आईशैडो प्राइमर सबसे ज्यादा अंडर-रेटिड मेकअप प्रोडक्ट है लेकिन अगर एक बार आपने आईशैडो प्राइमर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया तो आप कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी। हालांकि, अगर आप आईशैडो प्राइमर में पैसे इंवेस्ट करना नहीं चाहती हैं तो आप अपने बेहतरीन कंसीलर का DIY आईशैडो प्राइमर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आईशैडो लगाने से पहले थोड़ा सा कंसीलर आईलिड्स पर डैब करें। इससे आपका आईशैडो अच्छे से चिपक जाएगा और कलर भी निखर कर आएगा।
अगर आप मेकअप से शुरू कर रहे हैं तो एक्स्ट्रावैजेंट आईशैडो करना आपके लिए इंटिमिडेटिंग हो सकता है। इस वजह से कंसीलर से शुरुआत करें। अगर आपका कंसीलर दो या तीन शेड लाइट है तो आप इसे अपनी लिड्स पर भी लगा सकती हैं। इससे आपको सटल और नैचुरल आईलुक मिलेगा।
पफी आंखों से डील करना काफी मुश्किल होता है। कई बार कंसीलर को सिर्फ डैब करने से भी आपका काम नहीं होता है। इस वजह से अपने कंसीलर को थोड़े से हाइलाइटर के साथ मिक्स करें और आई क्रीम के साथ मिला कर इसे पफीनेस को दूर करने के लिए आंखों के नीचे लगा लें।
विंग्ड आईलाइनर कई लोगों के लिए लगा पाना काफी मुश्किल होता है। इस वजह से विंग्ड आईलाइनर लगाते वक्त महिलाएं घबरा जाती हैं। यहां तक कि अगर आप एक आंख पर अच्छे से लगा भी लें तो दूसरी आंख पर लगाते हुए गलती हो सकती है। ऐसे वक्त में आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्पेशल नाइट या फिर सेक्सी आउटफिट? अगर आप इसे पहनने के लिए एक्साइटेड हैं लेकिन अपने शरीर के ब्लेमिशिज़ को देखकर घबरा रही हैं। तो हमारे पास इसका एक सॉल्यूशन है। जी हां आप इसके लिए अपने कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस वजह से जब भी आप अगली बार कुछ बोल्ड पहने तो बॉडी को बिना डरें कंसील करें और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपना आउटफिट कैरी करें।
एक कंसीलर, जिसका इस्तेमाल आप कभी नहीं कर सकती वों आपके स्किन टोन से एक या फिर दो टोन डार्क होता है। ऐसे मामले में आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे को कंटूर करने के लिए कर सकती हैं। एक कंसीलर जो आपके टोन से काफी ज्यादा डार्क है, उसका इस्तेमाल आप कंटूर शेड के तौर पर कर सकती हैं। तो यह आपके लिए विन-विन वाली स्थिति है।
अगर आप लाइट कवरेज चाहती हैं और आपकी बीबी या सीसी क्रीम खत्म हो जाती है तो आप कंसीलर का इस्तेमाल DIY टिंटेड मॉइश्चराइज़र (Moisturiser) बनाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए कंसीलर को मॉइश्चराइज़र के साथ मिला लें और अपने चेहरे पर लगाएं। हो सकता है कि इसके बाद आपको बीबी और सीसी क्रीम का इस्तेमाल करने का कभी मन ना करे।