अगर आपको लगता है कि आपके हाथों में किसी भी कलर की नेल पेंट अच्छी नहीं लगती है तो ये आपकी गलतफहमी है। इसके पीछे वजह ये है कि आप अपनी स्किन टोन के अनुसार सही नेल पेंट कलर का चुनाव नहीं कर रही हैं। वैसे तो आजकल आमतौर पर कई अच्छे मेकअप ब्रांड्स के पास इंडियन स्किन टोन के लिए बेस्ट नेल पेंट शेड्स (Best Nail Paint Colours for Indian Skin Tone) का कलेक्शन होता है। इससे आपको अपने लिए परफेक्ट नेल पेंट कलर चुनने में काफी मदद मिल जाती है।
इंडियन स्किन टोन के लिए बेस्ट नेल पेंट शेड्स Best Nail Paint Colours for Indian Skin Tone in HIndi
इंडियन स्किन टोन की बात करें तो भारत में समान्यता तीन तरह स्किन टोन होते हैं। डस्की, गेहूंआ, और सांवला। इंडियन स्किन टोन वाली लड़कियां अक्सर नेल पेंट के शेड या रंग का चुनाव करते हुए कंफ्यूज हो जाती है। उन्हें समझ ही नहीं आता कि उनकी स्किन पर कौन-सा शेड ज्यादा जंचेंगा इसलिए या तो वो नेल पेंट नहीं लगाती या फिर वह कोई भी नेल पेंट कलर चूज कर लेती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो परेशान न हो। क्योंकि हम आपको आज ऐसे ही बेस्ट नेल पेंट शेड्स (Best Nail Paint Colours for Indian Skin Tone) के बारे में बता रहे हैं जो इंडियन स्किन टोन पर खूब जंचता है। तो आइए जानते हैं मैट नेल पेंट कलर्स से लेकर ग्लॉसी नेल पेंट कलर्स के बारे में –
न्यूड नेल पेंट शेड्स Nude Nail Paint Shades
फैशन के साथ मेकअप का ट्रेंड भी समय- समय पर बदलता रहता है। आजकल ब्राइट और डार्क नेल पेंट के बजाय न्यूड नेल पेंट शेड्स ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेज़ भी अपने लुक को नेचुरल दिखाने के लिए न्यूड नेलपेंट का ही इस्तेमाल करती हैं। माई ग्लैम में ज्यादातर न्यूड नेल पेंट शेड्स हैं, जो आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे और हाथों में सूट भी केरेंगे। न्यूड नेल पेंट शेंड्स में पीच, पिंक, व्हाइट, ग्रे और येलो के काफी बेहतरीन शेड्स आते हैं, जो इंडियन स्किन टोन के लिए एकदम परफेक्ट हैं, खासतौर पर फॉर्मल मौकों के लिए।
वॉर्म न्यूड शेड्स Warm Nude Nail Paint Shades
जिन लोगों कि स्किन अंडरटोन या डस्की है उन्हें वॉर्म न्यूड नेल पेंट शेड्स ही अपने हाथों के लिए चुनने चाहिए। इनमें पर्पल, पिंक, सिल्वर, पीच, रेड और ब्राउन के काफी अच्छे शेड्स आते हैं। आप इनमें से कोई वॉर्म न्यूड शेड चुन सकती हैं, ये आपके कॉम्पलेक्शन को क्लासी और पॉप लुक देते हैं।
निऑन नेल पेंट शेड्स Neon Nail Paint Shades
आप इस बात से बिल्कुल भी परेशान मत हों कि निऑन कलर्स इंडियन स्किन टोन पर बेकार लगते हैं। बल्कि आपको ये जानकर खुशी होगी कि निऑन शेड व्हाइट स्किन से ज्यादा डार्क स्किन टोन पर फबते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए निऑन नेल पेंट से मैच करता आईलाइनर भी इस्तेमाल करें। यकीन मानिए ये आपके सबसे बोल्ड, ब्राइट और ग्लैम लुक देगा।
ऑरेंज नेल पेंट शेड Orange Nail Paint Shades
इंडियन स्किन टोन की लड़कियां अक्सर ऑरेन्ज शेड लगाने से घबराती हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये शेड इंडियन स्किन टोन के हिसाब से एकदम परफेक्ट है। खासतौर पर जब मेकअप करने मूड में न हो तो सिर्फ इस कलर की नेलपेंट और लिपस्टिक से भी लोगों का अंटेशन अपनी तरफ खींच सकते हैं। बस इसके लिए आप एक डीप ऑरेंज कलर का नेलपेंट चुनें।
कोरल नेलपेंट शेड्स Coral Nail Paint shades
आजकल आईशैडो, लिपस्टिक से लेकर नेल पेंट तक कोरल कोरल शेड्स काफी ट्रेंड में है। दिन के समय यह शेड आपको क्लासी लुक देंगे। नाइट पार्टी के लिए इनका डबल कोट भी काफी है।
रेड वाइन कलर्स Red Wine Nail Paint shades
डस्की स्किन टोन की महिलाओं के हाथों पर वाइन रेड या चेरी रेड नेल पेंट शेड खूब जंचता है। अगर आप बोल्ड कलर्स पहनना पसंद करते हैं तो चैरी रेड, वाइन कलर, डीप वॉर्म रेड और गिल्टरी वाइन पर्पल शेड बेस्ट रहते हैं।
डीप ब्राउन शेड्स Deep Brown Nail Paint shades
डस्की या ब्राउन स्किन टोन पर डीप ब्राउन शेड्स खूब फबते हैं। ग्लिटरी या फिर प्लने डीप ब्राउन कलर्स को अपने नेल्स का हिस्सा बिना किसी परेशानी के बना सकती हैं। ये आपके कंप्लीट लुक देते हैं और हाथों पर बेहद खूबसूरत भी लगते हैं। यकीन न हो तो एक बार ट्राई करके देख लीजिएगा।