सेंसटिव स्किन यानि कि संवेदनशील त्वचा का ध्यान रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आप कुछ भी या किसी भी तरह का प्रोडक्ट अपने स्किन पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। क्योंकि सेंसिटिव स्किन अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आती है, जैसे- मुंहासे, रैशेज़, खुजली आदि। इसलिए इसकी सही देखभाल बेहद जरूरी है और उतना ही जरूरी है अपनी स्किन के अनुसार ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल। नहीं तो नतीजा बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में बेबी केयर प्रोडक्ट्स सेंसटिव स्किन के लिए बेहद कारगर साबित होते हैं। इसके अलावा नॉर्मल स्किन वाली महिलाएं भी इसे अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर खिली-खिली सॉफ्ट स्किन पा सकती हैं।
बेबी प्रोडक्ट्स में कुछ ऐसे चीजें भी हैं जिन्हें आप भी अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकती हैं। खासतौर पर अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो ये आपके लिए मेडिकेटेड स्किन केयर प्रोडक्ट्स के तौर पर काम करेगा। दरअसल, बच्चों की स्किन बेहद सॉफ्ट और नाजुक होती है। इसे ध्यान में रखकर ही बेबी प्रोडक्ट्स बनाये जाते हैं, जोकि उनकी स्किन पर बेहद जेंटल होते हैं और साथ ही कैमिकल्स और पैराबेन फ्री होते हैं। यही वजह है कि कई डर्मेटोलॉजिस्ट नॉर्मल व सेंसटिव स्किन के लिए लोगों को बेबी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से हैं वो बेबी प्रोडक्ट्स, जिन्हें आप अपनी ब्यूटी रूटीन में कर सकते हैं शामिल -
चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए बेबी ऑयल दूसरे फेस ऑयल से कई गुना ज्यादा बेहतर परिणाम देता है। जी हां, डिलीवरी के बाद बहुत सी महिलाओं ने महसूस किया है कि बेबी की मालिश के बाद जो बेबी ऑयल बचता था वो अपने चेहरे पर लगा लेती थी और इससे उनकी स्किन दिन पर दिन ग्लो करने लगी। आप भी इसका इस्तेमाल मेकअप रिमूवर, मॉइश्चराइजर और फेस मसाज ऑयल के तौर पर कर सकती हैं। ये आपकी स्किन को बच्चों जैसी सॉफ्ट और तरोताजा बना देगा।
किसी अन्य पाउडर की तुलना में बेबी पाउडर से आने वाली महक अलग ही होती है। इसके इस्तेमाल से रूखी त्वचा मुलायम हो जाती है और पूरे दिन इससे मनमोहक खुशबू आती रहती है। सेंसटिव स्किन के लिए बेबी पाउडर एक तरह से मेडिकेटेड पाउडर का काम करते हैं। आप फेस के अलावा बेबी पाउडर का इस्तेमाल ड्राई शैम्पू के तौर पर भी कर सकती हैं। जी हां, बालों के रूट्स पर बेबी पाउडर छिड़कें और कंघी करें। यह तुरंत आपके बालों से चिपचिपेपन को दूर कर, तरोताज़ा कर देगा।
बच्चों के लिए बनने वाले शैंपू पूरी तरह से पैराबेन-फ्री, सल्फेट-फ्री और नॉन-कोमोडोजेनिक होता है। बेबी शैंपू से बालों को धोने के बाद उनमें कितनी कंडीशनिंग और सॉफ्टनेस अन्य शैंपू की तुलना में बेहतर रहती है। जो लोग बेबी शैंपू इस्तेमाल करते हैं उनका कहना है कि ये ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए बेस्ट होता है। हां अगर आपके बाल ऑयली हैं तो ये आपको सूट नहीं करेगा। बेबी शैंपू का इस्तेमाल आप बालों के अलावा शेविंग करते समय या फिर गंदे मेकअप ब्रश को साफ करने में भी कर सकती हैं।
सिर्फ सेंसटिव स्किन वाले ही नहीं बल्कि बहुत से लोग किसी आम सोप की तुलना में बेबी सोप का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि स्किन को ड्राई करता नहीं है बल्कि त्वचा को नरम और सुरक्षित बनाता हैं। साथ ही त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट भी रखता है। जिन लोगों की स्किन ड्राई, सेंसटिव या फिर जिन्हें अक्सर स्किन एलर्जी जैसी समस्या रहती है, उनके लिए बेबी सोप बेस्ट रहता है। आप चाहें तो इससे अपना चेहरा भी साफ कर सकते हैं और वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट्स के।
अगर आपकी स्किन बेहद सेंसटिव है और आपके फेस पर किसी भी तरह की कोई क्रीम या लोशन सूट नहीं करता तो एक बार किसी ब्रांड का बेबी लोशन ट्राई करके देंखे। इस लोशन में बिल्कुल भी कैमिकल नहीं होता और इसे स्किन पर लगाने से त्वचा के रोम छिद्र ब्लॉक नहीं होते। अगर आपके रैशेज भी है तो उसके ऊपर से भी बेबी लोशन लगा सकते हैं, ये आपको बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा। साथ ही चेहरे पर लगान से फेस भी ग्लो करता है।