जब भी आपकी स्किन डल दिखने लगती हैं या टैनिंग को हटाना होता है तो सबसे पहले दिमाग में फेशियल कराने की बात सूझती है। क्योंकि फेशियल हमारी स्किन टोन को ईवन करने में मदद करता है, हमारे पोर्स को खोलता है, हमारे ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है और सबसे जरूरी बात, यह हमारी स्किन को फ्रेश और ब्राइट बनाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं फेशियल करने के बाद (After Facial Tips in Hindi) आपको कुछ काम बिल्कुल नहीं करनी चाहिए, नहीं तो फेशियल का रिएक्शन भी हो सकता है। दरअसल, फेशियल करवाने के कम से कम एक हफ्ते बाद तक कुछ ऐसी चीजें है जिनसे आपको बचना चाहिए।
आप कितना भी अच्छा फेशियल क्यों न करा लें, मगर उसका रिजल्ट तभी अच्छा आयेगा जब आपने सारे रुल्स अच्छे से फॉलो किए होंगे। यहां हम आपको बता रहें हैं वो बातें जो फेशियल के बाद आपको जरूर रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि फेशियल के बाद (After Facial Tips in Hindi) क्या-क्या नहीं करना चाहिए -
अक्सर लोग फेशियल कराने के तुरंत बाद ही धूप के कॉन्टेक्ट में आ जाते हैं और इससे उनके चेहरे पर रेडनेस बढ़ जाती है और दाने भी निकल आते हैं। इसीलिए फेशियल करवाने के तुंरत बाद भूलकर भी धूप में ना जाएं वरना चेहरे पर इसका रिएक्शन हो सकता है। अगर आप पार्लर से फेशियल करवाने गये हैं तो वहां से निकलते समय चेहरे पर कपड़ा बांधकर ही निकलें।
फेशियल की इंटेन्सिटी और सेंसिटिवनेस के आधार पर फेशियल की गई स्किन पर तुरंत मेकअप का इस्तेमाल करने की कोशिश न करें। फेशियल के बाद अपनी स्किन को ब्रीद करने दें और ट्रीटमेंट का असर दिखने दें। अगर आपके पास फ्री टाइम है तो अपने ब्यूटी सेशन के बाद एक छोटी सी नींद ले लें , इससे जगने के बाद आपकी स्किन फ्रेश और रेडिएंट लगेगी।
फेशियल कराने के 1 हफ्ते तक कोई और फेस मास्क और फेस पैक चेहरे पर अप्लाई न करें। इससे आपके फेशियल का ग्लो खत्म हो जाता है और साथ ही स्किन डल भी दिखाई देने लगती है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी फेशियल का अच्छा रिजल्ट उसे कराने के 1 हफ्ते बाद ही दिखता है तो भूलकर भी आप ऐसी गलती न कर बैठिएगा।