ज्यादातर सर्दियों में हमें कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ जाता है, खासतौर पर कपड़ों को लेकर। इस मौसम में ये समझ नहीं आता कि क्या और कैसे पहनें जिससे ठंड भी न लगे और आप स्टाइलिश भी लगें। यह कंफ्यूजन सबसे ज्यादा कॉलेज गोइंग या वर्किंग गर्ल्स के लिए रहता है। तो आइए जानते हैं जरूरी विंटर एसेंशियल (sardi ke kapde) के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप भी सर्दियों में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जैसा लुक पा सकते हैं।
ये लुक इंडो वेस्टर्न लुक कहलाता है। इसमें आप कुर्ती के साथ डेनिम जैकेट पेयर कर सकते हैं। साथ में जूती या सैंडल की जगह बूट या फिर शूज पहने। इंडो वेस्टर्न लुक के साथ लूज़ कलर्स रख सकती हैं और सिर्फ क्लासिक आई लाइनर और लिप बाम के साथ लुक को कम्पलीट करें।
वेस्टर्न लॉन्ग ड्रेस कैरी करें या शॉर्ट ड्रेस, दोनों के साथ डेनिम जैकेट अच्छी लगेगी। अच्छा हो अगर आप ड्रेस में फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस ही चूज़ करें। इसके साथ नॉर्मल साइज की या फिर ओवर साइज्ड जैकेट पहनें। इस तरह की लुक में आप मैसी पोनी बनाएं और फ्लैट सैंडल को ही पेयर करें। हाईलाइटर और लिप टिंट का मेकअप का प्रयोग करें।
अगर आप अपनी पुरानी डेनिम जींस के स्टाइल से बोर हो गई हैं तो इसको आप वाइब्रेंट लुक में बदल सकती हैं। जैसे कि आप डेमिन जीन्स के ऊपर कोई भी फंकी टी-शर्ट पहनें और ऊपर से जींस वाली जैकेट डालें। आपके वार्डरोब में डेनिम शॉर्ट जैकेट, पार्टी वियर जैकेट जरूर होनी चाहिए। कुछ लोग इनको फैब्रिक जैकेट के नाम से भी जानते हैं। कॉलेज गोइंग हो या वर्किंग, इन जैकेट्स को बहुत आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस स्टाइल के साथ बाल खुले रखें और बेली या फिर फ्लिप-फ्लॉप सैंडल पहन सकते हैं।
छोड़िए साड़ी के साथ कोट का पुराना स्टाइल और दीजिए अपने स्टाइल में डेनिम जैकेट का तड़का। यह मॉडर्न ट्विस्ट देकर तो देखें। ध्यान रखने वाली बात यह है कि जब भी डेनिम जैकेट कैरी कर रहीं हो तो बाकी सारी फैशन एसेसरीज लाइट वेटेड हों। आप इसमें ब्लाउज़ की जगह स्पोर्ट्स ब्रा भी पहन सकती हैं। यही नहीं साड़ी के ऊपर ओवर साइज़ रग्गड जैकेट भी कैरी कर सकती हैं। साथ में बैलीज़ और हेयर स्टाइल के लिए ब्रैड स्टाइल परफेक्ट है। बस चाहिए नियॉन मेकअप का टच और फिर देखिए जादू।
सर्दियों में लंबे कोट का फैशन दोबारा से वापिस हो गया है। क्योंकि यह एक आरामदायक ड्रेस है जिसे आप कहीं भी चाहे ऑफिस हो या पार्टी या फिर शॉपिंग आराम से कैरी कर सकती हैं। इस के लिए आप फिटेड जीन्स के साथ नैक कवर स्वेटर के ऊपर लॉन्ग कोट पहनें। साथ में मीडियम हाई बूट्स कैरी कीजिए और हेयर स्टाइलिंग के लिए स्ट्रेट हेयर विद साइड पिन, शॉर्ट राउंड एयरिंग और साथ में लिपस्टिक का न्यूड शेड अजमायें। इसके ऊपर से ब्लश लगाकर लुक को पूरा करें।
सर्दी के कोट, लोंग कोट को शॉर्ट्स के ऊपर पहनें और शार्टस के नीचे लेगिंग ट्राई कीजिए। आपको भी ये फंकी लुक अच्छा लगेगा। इस पूरे लुक में एक चीज की कमी है और वो है ऑक्सफोर्ड शूज़। जी हां, अपने इस लुक को ऑक्सफोर्ड शूज और लाइट ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट कीजिए। बालों का कोई-सा भी पोनी का स्टाइल करें आप किसी डिवा से कम नहीं लगेंगी।
ट्रेंच वेस्ट कोट का फैशन कभी आउट नहीं होता, ये सदाबहार है। आजकल मार्केट में बहुत से नए डिजाइन और गहरे रंग के ट्रेंच वेस्ट कोट हैं जो आपको क्लासकि लुक देंगे।
सर्दियों में लॉन्ग कोट या लेयर्ड स्टाइल लड़कियों की पहली पसंद होता है। फिटेड जीन्स के साथ टरटल नैक स्वेटर और लॉन्ग कोट पहनें। इस स्टाइल को मीडियम हाई हील बूट्स के साथ कंप्लीट करें। साथ में हो लाइट न्यूड मेकअप तो आपके लुक में चार-चांद लग जायेंगे।
आप वुलन ड्रेस को भी स्टाइल कर सकते हैं यह भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह की वुलन ड्रेसेस हर ऑकेजन के लिए फिट है। जैसे कि कैजुअल वियर या फिर पार्टी वियर और चाहे तो आप इन्हें शॉपिंग के लिए फॉर्मल वियर के रूप में भी कैरी कर सकते हैं।
ऑफिस लुक के लिए आप मीडियम लेंथ वूलन ड्रेस पहनें। क्योंकि इसका सिंपल लुक बहुत ही एलिगेंट दिखता है। इस तरह की ड्रेस को आप कभी भी और कहीं भी कैरी कर सकती हैं। यह थोड़ी लूज होती है इसलिए आरामदायक है और आप इसको सारे दिन बेफिक्र होकर पहन सकती हैं।
यह वनपीस वूलन ड्रेस शॉर्ट लेंथ पहने। नीचे शॉर्ट टाइट्स या लेगिंग डालें और स्नीकर या बूट्स से अपने लुक को पूरा करें। येलो या पर्पल कलर की यह ड्रेस लड़कियों पर बहुत अच्छी लगती है। आप इस पर चाहे तो डेनिम जैकेट या शार्ट फैब्रिक जैकेट भी डाल सकती हैं। साथ में हैंगिंग इयररिंग्स और कैप व लाइट मेकअप के साथ अपने स्टाइल को पूरा करें।
यदि आप बिल्कुल एलिगेंट लुक चाहती हैं तो ब्लैक कलर की लूज ड्रेस पहनें। साथ में इस सिंपल लुक को स्टाइलिश करने के लिए लेगिंग और स्टॉकिंग्स कुछ भी पहने। कानों में सिल्वर रंग के छोटे-छोटे इयररिंग्स हटाने और सिर्फ लिपस्टिक लगाकर लुक स्टाइलिश बनाएं।
गरम टाइट्स किसी भी शॉट ड्रेस के साथ या फिर टॉप के साथ पहनी जा सकती है। अपने नए-नए रंगों और पैटर्न के कारण टाइट्स आजकल बहुत ट्रैंडी है। चाहे इंडियन ड्रैस के साथ पहनना हो या वैस्टर्न ड्रेस के साथ, टाइट्स का फैशन हमेशा इन है। चाय स्कर्ट के साथ पहनना हो या टॉप के साथ या फिर मॉर्निंग के समय जॉगिंग करते समय टाइट्स हमेशा आरामदायक रहती हैं।
यदि आपको ट्रेंडी स्मार्ट लुक पाने की चाह है तो आप एक लंबी शर्ट के साथ टाइट या लेगिंग कैरी करें आप चाहे तो साथ में शर्ट के ऊपर शॉर्ट सर्दी का जैकेट पहन कर उस के बटन खुले रख सकते हैं। इसके साथ स्कार्फ या कैप और लॉन्ग बूट पहनकर आप अपना लुक कंप्लीट कर सकते हैं।
आजकल सिर्फ चिकन वर्क ही नहीं बल्कि क्रोशिया वर्क वाली जैकेट और इंडो-वेस्टर्न कोट व लांग कैप भी एथनिक वियर में अपनी धूम मचा रहे हैं। बस सिर्फ इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो भी वेडिंग आउटफिट पहनें उसके साथ विंटर वियर आउटफिट कलर कंट्रास्ट में होना चाहिए। यदि आउटफिट पर हैवी वर्क हुआ है तो ज्वेलरी लाइट पहनने साथ ही मेकअप भी लाइट न्यूड ही करें। यह आपके फैशन स्टेटमेंट को स्ट्रांग करेगा।
पार्टी में जाना है तो आप बॉम्बर जैकेट या वेलवेट जैकेट में से कुछ भी पहन सकती हैं। साथ में कपड़े से बने ट्राउजर, बूट या ब्लेजर पहनकर आप पार्टी में सबकी निगाहें अपनी और खींच सकती हैं।
अपनी ड्रेस को टर्टलनेक वाले स्वेटर या टॉप के साथ पहनें। इसके प्रिंट और रंग आपको और भी आकर्षक लुक प्रदान करेंगे। वन पीस ड्रेस पहनना चाहती हैं तो हाई नेक स्वेटर व स्टॉकिंग्स पहनें। इसके साथ में लंबे बूट्स आपको बहुत ग्लैमरस लुक देंगे।
शॉर्ट ड्रेस पहने साथ में फुल स्लीव्स टॉप कैरी करें। अगर आपको ठंड लग रही है तो शॉर्ट स्कर्ट के नीचे टाइट और ऊपर से जैकेट डालिए ।बूट्स और स्टाइलिश कैप के साथ आपकी लुक पूरी तरह से स्टाइलिश हो जाएगी।
आप चाहती हैं कि आप क्यूट और हॉट दिखें तो कोज़ी वाइट जैकेट और ब्लैक टॉप पहने साथ में ब्लैक कलर की टाइट्स कैरी करें और बूट्स डालें। एक्स्ट्रा क्यूट लगने के लिए विनी कैप डालना बिल्कुल ना भूलें।
सर्दियों का मौसम अपने साथ खिली-खिली धूप, ठंडी-ठंडी हवाएं और सुहाना मौसम लेकर आता है। इसके साथ ही ढेर सारे फैशन ऑप्शन भी। यहां हम कुछ ऐसी जरूरी विंटर एसेंशियल के बारे में बता रहें जो आपके लुक में चार-चांद लगा देंगी।
अगर आपको बेल बॉटम पैंट पसंद हैं तो आप हाई नैक प्लेन स्वेटर के साथ पहनें। स्वेटर के ऊपर न्यूड कार्डिगन से लुक को एन्हांस करें। इस तरह की लुक को साइड क्लच से हेयर स्टाइल बना पूरा कीजिए। आई शैडो और ब्लश मेकअप व मीडियम हील वाली सैंडल के साथ लुक को फैशनेबल टच दें।
वुमन कैप्स आजकल बहुत ट्रेंड में है। प्रेम से आपको स्टाइलिश लोग तो मिलता ही है साथ में आप सर्दी से भी बची रहती हैं। फ्रेंच बेरेट विनी कैप, पोम-पोम विंटर कैप, स्टाइलिश लुक देने के कारण लड़कियों की पहली पसंद है।
शॉल की जगह आज कल स्टोल को साड़ी के साथ कैरी किया जा रहा है। अगर आपको क्लासी और एलिगेंट लुक चाहिए तो स्टोल को साड़ी के साथ पहनें। इसको कैजुअली पार्टी वियर में भी पहना जा सकता है। स्टॉल साड़ी से मैच करें और ज्यादा हैवी वर्क वाला ना हो तभी स्टाइलिश लगेगा।
सर्दियों में हमारे पास फुटवियर के मामले में कुछ सीमित ही ऑप्शंस रह जाते हैं। लेकिन आजकल मार्केट में बहुत से डिजाइनर बूट्स या शूज उपलब्ध है, जिनको आप बेझिझक किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। शूज के साथ आप स्टाइलिश तो लगेंगी ही और ठंड से भी बची रहेंगी।