क्या आप भी गाने सुनने का शौक रखते हैं? अगर हां तो आपको ये बात अच्छी तरह पता होगी कि हमारी प्लेलिस्ट बॉलीवुड गानों के बिना बिल्कुल अधूरी सी लगती। हम में से ज्यादातर लोग अपने मूड के हिसाब से अपनी प्लेलिस्ट क्रिएट करते हैं। कुल लोगों को पुराने गाने सुनने का शौक होता है तो कुछ को न्यू सॉन्ग सुनने का। हर साल कई फिल्में रिलीज़ होने के साथ, नये गाने आते हैं और हम उन्हें अपने कलेक्शन में अपडेट करते रहते हैं।
Bollywood में आपको हर दर्द की दवा मिलेगी, कहने का मतलब है कि आपके हर मूड को सही करने के लिए अलग-अलग तरह का हिंदी गाना मिलेगा। खुशी हो, गम हो या फिर डांस करने का मन हो..बस हर वक्त बजना चाहिए गाना। अगर आपने अभी तक 2019-20 के ये टॉप बॉलीवुड हिंदी सोंग अपनी लिस्ट में शामिल नहीं किये हैं तो कोई बात ये काम आपका हम आसान कर देते हैं।
हां, आपके बोरिंग टाइम को हैप्पी बनाने के लिए भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन बॉलीवुड सॉंग्स हैं। आज हम अपनी स्टोरी में आपके मूड के हिसाब से आपको 2019-20 के ट्रेडिंग न्यू बॉलीवुड सॉन्ग (New Bollywood Songs) की लिस्ट दे रहे हैं, जिसे आप जब चाहे वैसे प्ले करके सुन सकते हैं।
फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का सॉन्ग 'मेरे लिए तुम काफी हो' में आयुष्मान खुराना ने अपनी आवाज दी है। ये गाना लोगों को बहुत पसंद आया है और यूट्यूब पर काफी ट्रेंड भी कर रहा है।
फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 का ये सॉन्ग सर्दी में भी गर्मी बढ़ाने के लिए काफी है। अगर आप रैप सॉन्ग सुनना पसंद करते हैं तो ये गाना इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है। इस हिन्दी सॉन्ग को सिंगर नेहा कक्कड़ और बादशाह ने लिखा भी है, कंपोज भी खुद किया है और आवाज भी अपनी ही दी है।
लेटेस्ट फिल्म 'मलंग' का गाना 'हुई मलंग' रीलिज होते ही लोगों के जुबान पर चढ़ गया। यह एक ग्रूवी सॉन्ग है जो दर्शकों की प्लेलिस्ट में अपनी जगह बना चुका है। एसीस कौर ने इस गाने को आवाज दी है और इसके बोल कुनाल वर्मा और हर्ष लिम्बाचिया द्वारा लिखित हैं।
यहां भी पढ़ें- पार्टनर को ‘आई लव यू’ नहीं बोल पा रहे हैं तो काम आएंगे बाॅलीवुड के ये 50 रोमांटिक डायलाॅग
सिंगर फाल्गुनी पाठक का ये फेमस गाना 'याद पिया की आने लगी' का रीमिक्स है। इस गाने को यूट्यूब पर बेहद पसंद किया गया है। इस रीमिक्स सॉन्ग में दिव्या कुमार खोसला और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। आपको बता दें कि ये बॉलीवुड सॉन्ग इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है।
शानदार प्रतिभा वाले जुड़वां गायिका - गीत लेखक प्रकृति और सुकृति का शानदार गीत,'केहंदी हां केहंदी ना' संगीत प्रेमियों के बीच काफी ट्रेंड कर रहा है और साथ ही बेहद पसंद भी किया जा रहा है। इस हिंदी गाने में टेलीविजन हार्टथ्रोब अर्जुन बिजलानी भी हैं, जो इस ट्रैक के साथ अपने म्यूजिक वीडियो की शुरुआत कर रहे हैं।
फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' का 'दुआ करो' सॉन्ग एक जबरदस्त इमोशनल ट्रैक है। वो भी अरिजीत सिंह, बोहमिया और सचिन जिगर की आवाज में गाया हुआ गाना।
ये गाना फिल्म 'लव आज कल' का है जो आपको बिन मतलब ही थिरकने पर मजबूर कर देगा। यह पहली बार सुनने के बाद आपका पसंदीदा बन जाएगा।
फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' का शंकरा सॉन्ग आपके रगों में एक नई ऊर्जा पैदा कर देगा। इसका म्यूजिक काफी दमदार है।
वरुण धवन और सोनम बाजवा पर फिल्माया गया 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का सिप सिप 2.0 सॉन्ग में साल की शुरूआत में ही आया है लेकिन आते ही जबरदस्त तरीके से छा गया है। इस हिंदी गाणे में वरुण और सोनम भांगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें यह गाना गैरी संधू और जैस्मीन सैंडलस द्वारा गाया गया है।
फिल्म जावानी जानेमन का मेरे बाबुला सॉन्ग दिल को छू ले जाने वाला हिंदी गाना है। हर्षदीप कौर और अखिल सचदेवा की आवाज में गाया हुआ ये गाना आपको बेहद पसंद आएगा।
ये सॉन्ग एक धमाकेदार म्यूजिक ट्रैक है। इसे किसी और ने नहीं बल्कि रैप स्टार बादशाह ने गाया है। ये गाना आपको जितना पसंद आएगा उससे ज्यादा आपको इसका म्यूजिक वीडियो भी अच्छा लगेगा।
फिल्म 'वॉर' का घुंघरू सॉन्ग इन दिनों हर किसी की जुंबा पर चढ़ा हुआ है। अगर आप ट्रैफिक में फंसे हैं तो उस समय ये गाना आपका दिल बहला सकता है। अरिजीत सिंह और शिल्पा की बेहद मीठी आवाज में पेश ये सॉन्ग आपको एक बार जरूर सुनना चाहिए।
इस समय के टॉप ट्रेडिंग हिंदी सोंग में फिल्म 'मरजावां' का 'तुम ही आना' काफी चर्चा में है। इस सेड रोमांटिक ट्रैक को जुबिन नौटियाल ने गाया है। अगर आप अपने सॉन्ग कलेक्शन में कोई ऐसा गाना ऐड करना चाहते हैं जो आपकी रूह को सुकून दे तो इससे बेहतर गाना आपको नहीं मिलेगा।
यहां भी पढ़ें- आपके दिल को ज़रूर छू जाएंगे बॉलीवुड के ये 7 खास गाने
नेटफ्लिक्स फिल्म 'ड्राइव' से 'मखना' 2019-20 के टॉप ट्रेडिंग सॉन्ग में से एक है। यह एक सेक्सी, फुट-टैपिंग गाना है जिसे तनिष्क बागची, यासर देसाई और एसेस कौर ने गाया है। तनिष्क बागची और ओज़िल दलाल द्वारा कंपोस और लिखे गए, इस गीत में जबरदस्त उत्साह और जोश है।
फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का नया सॉन्ग 'लगदी लाहौर दी ' रिलीज होते ही वायरल हो चुका है। इस गाणे को गुरू रंधावा ने गाया था, जोकि काफी हिट हुआ था। उम्मीद है कि आपको भी इसका रीमिक्स भी उतना पसंद आएगा जितना ऑरिजनल पसंद आया है।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन 5 गानों की वजह से सोनू निगम हैं सबके फेवरिट
बर्थडे, एनिवर्सरी, वेलकम, फेयरवेल, शादी या फिर किसी भी तरह की पार्टी हो, बिना बॉलीवुड सॉन्ग के वो अधूरी होती है। जी हां, वो पार्टी ही क्या जहां डीजे वाले भईया बॉलीवुड के डांस सॉंग्स न चलाएं। अगर आप वही पुराने पार्टी सॉन्ग सुन-सुनकर बोर हो गये हैं तो ये रही लिस्ट लेटेस्ट बॉलीवुड पार्टी सॉन्ग की, बस प्ले कीजिए और थिरकना शुरू कर दीजिए -
फिल्म 'जवानी जानेमन' का ओले-ओले सॉन्ग आपको पुराने गाने ओले-ओले की याद दिला देगा। पुराने गाने में सैफ़ अली ख़ान ने अपना जलवा दिखाया था। इस गाने में भी वह डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को यश नार्वेकर ने गाया है।
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का गबरू सॉन्ग जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आयुष्मान पर फिल्माए गए इस पेप्पी नम्बर सॉन्ग को अब तक बेहद पसंद किया जा रहा है। रिलीज होने के एक दिन में ही इस गाने को यू ट्यूब पर दस मिलियन बार देखा जा चुका है। इससे साफ है कि ये गाना इस साल के टॉप 10 गानों में शामिल होने से बिल्कुल भी नहीं चूकेगा।
फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' का इलीगल वेपन सॉन्ग इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है। इस गाने में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का डांस फेस ऑफ देखने को मिला है। इस गाने में बीट भी जबरदस्त है और साथ ही बेहतरीन डांस मूव्स भी। जैस्मीन सैंडलस और गैरी संधू ने इस गाने को अपनी आवाज देकर इसे साल 2019-20 का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना बना दिया है।
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' का ये पार्टी सॉन्ग 'साइको सैयां' लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस पेपी सॉन्ग में प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है। पार्टनर के साथ पार्टी में डांस करने के लिए गाना एकदम परफेक्ट है।
पार्टी में चार-चांद लगाने के लिए एक नया जबरदस्त गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है। फिल्म 'जय मम्मी दी' का 'मम्मी नू पासंद!' सॉन्ग इन दिनों हर किसी की जबान पर रट गया है। ये पार्टी ट्रैक सुनंदा शर्मा ने गाया गया है।
बॉलीवुड और शादी दोनों में ही नागिन धुन डांस के लिए सुपरहिट मानी जाती है। नागिन धुन की बीट पर बना ये गाना शादी पार्टी के लिए एक नंबर गाना है। ये आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। इस गाने को Vayu ने लिखा और कम्पोज़ किया है और आस्था गिल-आकाश सिंह ने गाया है।
फिल्म बाला का ना गोरिये सॉन्ग आपको पार्टी में थिरकने पर मजबूर कर देगा। वैसे इस गाने को नया कहना सही नहीं होगा क्योंकि ये हार्डी संधू के गाने ‘नाह गोरिये’का रीमेक वर्जन है।
इसे भी पढ़ें - इस वेडिंग सीज़न आपकी संगीत नाइट को और मस्त बना देंगे ये आइडियाज़ और 150 गाने
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' का ये गाना उन लोगों के लिए समर्पित है जो पार्टी में डांस करने से बिल्कुल भी शर्माते नहीं हैं। गाने का नाम है 'डोंट बी शाय’ मतलब शर्माने का नहीं! रैपर बादशाह ने इस गाने को डांस और मस्ती के हिसाब से ही बनाया है।
यूट्यूब पर इस गाने ने धूम मचा कर रख दी है। गुजराती स्टाइल का डांसिग सॉन्ग पार्टी प्लेलिस्ट के बेस्ट है। रियल लाइफ में रोबोट कही जाने वाली मशहूर डांसर डिटो अभिनेता जैकी भगनानी के साथ इस डासिंग वीडियो में नजर आ रही है। यूट्यूब पर इस गाने को करीब 3 करोड़ के आसपास व्यूज मिल चुके हैं।
सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' का गाना 'गल्ला करदी' पार्टी सॉन्ग की लिस्ट में शामिल हो चुका है। ये गाना मशहूर पंजाबी सिंगर जैजी बी के गाने 'दिल लुटेया' का रीमेक है।
फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का गाना 'वखरा' जिस दिन से रिलीज हुआ है तब से टॉप ट्रेडिंग बॉलीवुड सॉन्ग में छाया हुआ है। और हो सकता है कि नये वर्जन वाला ये सॉन्ग सुनकर शायद आप भी इसे अपने फेवरिट सॉन्ग की लिस्ट में टॉप पोजिशन दे दें।
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' के गाने 'बाला' को 100 मिलियन से कई ज्यादा लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं। ये मोस्ट ट्रेडिंग बॉलीवुड सॉन्ग बन चुका है। ये सुपरहिट सॉन्ग विशाल ददलानी ने गाया और सोहेल सेन ने कंपोज किया है। 'हाउसफुल 4' के डायरेक्टर फरहाद समजी ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं।
डायरेक्टर रेमो डिसूजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' का 'मुकाबला' सॉन्ग साल 2020 के लिए सुपरडुपर हिट साबित होने वाला है। ये गाना रिलीज से पहले ही इंटरनेट पर धमाका मचा चुका है। यह गाना प्रभुदेवा की फिल्म 'हमसे है मुकाबला' के सुपरहिट सॉन्ग 'मुकाबला' का रीक्रिएशन है।
फिल्म 'गुड न्यूज़' से "सौदा ख़रा खरा" इन दिनों हर पार्टी, फंक्शन और इंटरनेट पर छाया हुआ है। यह गाना दिलजीत दोसांझ और सुखबीर धवानी भानुशाली द्वारा गाया गया है। 90 के दशक के इस फेमस पंजाबी गाने को लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस और सुखबीर ने रीमिक्स किया है।
मुन्नी के बदनाम होने का जमाना अब गया, क्योंकि अब मुन्ना की बारी है। फिल्म 'दबंग 3' से, 'मुन्ना बदनाम हुआ' इन दिनों काफी डिमांड में है। बादशाह, कमाल खान और ममता शर्मा द्वारा गाया गया यह गीत आपको पहले की तरह हंसने और नाचने दोनों के लिए ही मजबूर कर देगा।
ये पुराने गाने का रिमिक्स वर्जन है। मीका सिंह और तुलसी कुमार द्वारा गाया गया, तनिष्क बागची द्वारा रचित और शब्बीर अहमद द्वारा लिखित, यह न्यू वर्जन एक मॉर्डन ट्विस्ट के साथ पेश है। ये गाना इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है।
बॉलीवुड फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का गाना धीमे-धीमे में टोनी कक्कड़ और उनकी बहन नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। बता दें कि ये गाना ओरिजिनल धीमे धीमे का रीमेक सॉन्ग है। वहीं, गाने के ओरिजनल लिरिक्स के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है। इस रीमेक गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया है और यही वजह है कि ये गाना हर महफिल में रंग जमा देता है।
रिमिक्स के इस दौर में एक और ये गाना आजकल पार्टी की शान बन गया है। फिल्म 'मरजांवा' के इस बेहतरीन बॉलीवुड पार्टी सॉन्ग को तनिष्क बागची ने बनाया है, जिसमें सिंगर हैं नेहा कक्कड़, यश नार्वेकर और गीतकार इंडीवर।
ये भी पढ़ें - पार्टनर के साथ देखिये बॉलीवुड के ये 21 सुपर रोमांटिक और इरोटिक गाने
फिल्म 'मेड इन चाइना' का ओढ़नी सॉन्ग गुजराती थीम और कल्चर में बुना हुआ गीत है। पार्टी सॉन्ग के लिए ये गाना लेटेस्ट भी है और बेस्ट भी। इस बेहतरीन गाने को नेहा कक्कड़ और दर्शन रावल ने मिलकर अपनी आवाज दी और इस गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है।
फिल्म 'गुड न्यूज' का गाना 'चंडीगढ़ में' बेहद पॉपुलर सॉन्ग है। करीना, अक्षय, दिलजीत और कियारा पर फिल्माए गए इस गाने को इस साल का पार्टी एंथम बताया जा रहा है। इसके पीछे वजह साफ है बादशाह, हारडी संधू, लिसा मिश्रा और एसेस कौर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन।
क्लासिक ट्रैक्स को रीमिक्स करने के चलन को जारी रखते हुए इस गाने को बनाया गया है। ये गाना बच्चे-बच्चे की जबान पर चढ़ा हुआ है। इस गाने को फिल्म के लीड कपल कार्तिक आर्यन और कृति सेनन पर फिल्माया गया है। इस गाने के बजते ही पैर अपने आप थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं।
ये गाना रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा का है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इस गाने को काफी पसंद किया गया था। साथ ही दोनों ही एक्टर्स के डांस मूव इस गाने को चार चांद लगा रहे हैं। इस गाने को कुमार स्वामी और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है।
एली अवराम का गाना छम्मा-छम्मा काफी धूम मचा रहा है। पुराने गाने का ये नया रिमिक्स वर्जन लोगों को अच्छा लग रहा है। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है।
दमदार बीट्स से बने इस गाने को जसबीर जस्सी, बादशाह और ध्वनि भानुशाली ने गाया है। इस गाने का म्यूजिक इतना धमाकेदार है कि ये आपको डांस करने को मजबूर करता है। अगर आप पंजाबी पार्टी सॉन्ग पर डांस करना चाहते हैं तो ये बेस्ट सॉन्ग है।
फिल्म 'बाटला हाउस' का गाना 'ओ साकी साकी' हर पार्टी की जान है। इस गान में नोरा फतेही के डांस मूव्स वाकई देखने वाले हैं। इस सॉन्ग को गाया है नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार और बी प्राक ने और लिरिक्स तनिष्क बागची के हैं।
रोमांस के बिना बॉलीवुड और हमारी जिंदगी दोनों ही नीरस सी लगती है। बॉलीवुड के रोमांटिक फिल्मी गीतों ने ही आखिरकार हमें प्यार का इजहार करना सिखाया है। अगर आप रोमांटिक नंबर सुनना पसंद करते हैं तो अपने कलेक्शन में साल 2019-20 के ये लेटेस्ट रोमांटिक गाने भी शामिल कर सकते हैं -
मोहब्बत की मासूमियत को बयां करता फिल्म 'लव आज कल' का 'शायद' रोमांटिक ट्रैक आपको दीवाना कर देगा। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने के बोल काफी खूबसूरत हैं जोकि इरशाद कामिल की कलम से निकले हैं। वहीं संगीत दिया है प्रीतम ने जोकि काफी मधुर है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंक चोपड़ा की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink)’ का 'दिल ही तो है' रोमांटिक सॉन्ग लोगों को बहुत पसंद आया। इस गाने को अरिजीत सिंह, निखिल डिसूजा और अंतरा मित्रा ने गाया है और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने इसमें संगीत दिया है।
फिल्म 'शिकारा' के सभी गाने एक से बढ़कर एक हैं। खासतौर पर 'तेरे होने से घर भरा सा लगे' सॉन्ग। श्रेया घोषाल और पपॉन की आवाज में गाया हुआ ये रोमांटिक गीत सुनकर आपको अपने पार्टनर के और करीब ले आएगा।
अगर आप किसी से बेपनाह प्यार करते हैं तो 'कबीर सिंह' मूवी का ये रोमाटिंक सॉन्ग आपका फेवरिट गाना बन सकता है। इस रोमांटिक ट्रैक को अरिजीत सिंह ने गाया है और इसे मिथुन ने कंपोस किया है।
फिल्म 'मेड इन चाइना' का ये शुद्ध देसी रोमांटिक सॉन्ग आपका रोम-रोम रोमांटिक करने के लिए काफी है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ ईयरफोन लगाकर साथ में सुनकर एंजॉय कर सकते हैं। इस रोमांटिक गीत में अरिजीत सिंह और प्रिया सरैया ने अपनी आवाज दी है।
फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रोमांटिक गाना 'तू ही यार मेरा' बड़ा ही प्यारा गीत है। इसे नेहा कक्कड़ और अरिजीत सिंह ने आवाज़ दी, लिरिक्स कुमार ने लिखे, म्यूजिक रोचक कोहली ने दिया है। दो प्यार करने वालों के एहसासों को बयां करता ये गीत काफी पंसद भी किया गया है।
वैसे इस बात में तो कोई शक नहीं है कि 'कबीर सिंह' मूवी के सारे गाने एक से बढ़कर एक हिट हैं। लेकिन उनमें से 'तेरा बन जाऊंगा' रोमांटिक सॉन्ग म्यूजिक लवर्स का पसंदीदा गाना बन चुका है। इस गाने में तुलसी कुमार और अखिल सचदेवा ने अपनी मैजिक वॉइस देकर इसे सुपरडुपर हिट रोमांटिक सॉन्ग बना दिया है।
फिल्म ‘भारत’ का ये रोमाटिंक सॉन्ग हर किसी की जुबां पर रटा हुआ है। इसके पीछे कारण हैं इसके बोल, जिसने हर किसी को इस गाने का दीवाना बना दिया है। सिंगर अभिजीत श्रीवास्तव की आवाज इस गाने को बेस्ट सॉन्ग बनाने में कामयाब रही है।
सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' का टाइटल ट्रेक बेहद रोमांटिक सॉन्ग है। अगर आप किसी को प्यार करते हैं लेकिन इजहार करने से डर रहे हैं तो ये सॉन्ग आप उसके सामने प्ले कर अपने दिल की बात कह सकते हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह और परम्परा ठाकुर ने गाया है।
फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का बॉलीवुड पंजाबी रोमांटिक ट्रैक सुनकर आप खुद को काफी रिलैक्स्ड महूसस करेंगे। ये रोमांटिक ट्रैक तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया है और पायल देव द्वारा कंपोस किय गाया है।
फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का ये रोमांटिक गीत प्यार के उस पड़ाव को दर्शाता है जब उनसे मिलने एक लिए एक मुलाकात काफी नहीं पड़ती है। आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा पर फिल्माया गया ये लव सॉन्ग आपको एक बार फिर से प्यार में डाल देगा।
'लुका छुपी' मूवी में एक से बढ़कर एक फेसम गीतों के रीमेक हैं। अपने रूठे पार्टनर को आप इस पंजाबी बॉलीवुड रोमांटिक ट्रैक से चुटकियों में मना सकते हैं। अखिल की आवाज में गाना आपके मूड को पलभर में रोमांटिक बनाने के लिए काफी है।
फिल्म आर्टिकल 15 का इंतेजारी एक स्लो रोमांटिक टैक है। अरमान मलिक की आवाज में यह गाना और भी खूबसूरत बन गया है। गाने को शकील आजमी ने लिखा है। अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो इस गाने से आप खुद को काफी रिलेट कर पायेंगे।
फिल्म केसरी का माही वे सॉन्ग साल 2019 का सबसे ज्यादा सुनें जाने वाला रोमांटिक सॉन्ग बन चुका है। और हो भी क्यूं न आखिर इस गाने को रोमांटिंक गानों के बादशाह अरीजीत सिंह ने जो गाया है। वैसे ये सॉन्ग अगर अभी तक आप की प्लेलिस्ट का हिस्सा नहीं है तो कोई बात नहीं अब कर लीजिए।
पहला प्यार इतनी आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है। लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है दूसरी बार प्यार करना। ये पंजाबी इमोशनल रोमांटिक सॉन्ग भी आपको यही एहसास दिलाएगा। इस गाने को सुनने के बाद आपको ऐसा लगेगा की हकीकत में कोई गाना आप अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ सुन रहे हो। इस गाने को फेमस सिंगर सुनंदा शर्मा ने गाया है।
'थोड़ी जगह' रोमांटिक गाने में अरजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है तो वहीं गाने को कंपोज तनिष्क बागची ने किया है। इसे लिरिक्स रश्मी विराग ने दिया है। ये गाना आपकी रूह में उतरकर आपका रोम-रोम रोमांटिक कर देगा।
फिल्म ‘कारवां’ का‘सांसे’बेहद रोमांटिक सॉन्ग है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ ईयरफोन में सुनते हुए उसकी आंखों में देखकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इस गाने को म्यूजिक प्रोड्यूर प्रतीक कुहाड ने कम्पोज और गाया दोनों ही है।
ये भी पढ़ें - बेस्ट ऑफ जगजीत सिंह सॉन्ग
ब्रेकअप का मतलब सिर्फ पति-पत्नी या फिर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के रिलेशनशिप के टूटने से नहीं है। ब्रेकअप किसी भी रिश्ते में आई दूरियों का दर्द है। उस समय हर कोई बस यही चाहता है कि वो बीते पुराने दिन वापस लौट आएं, जब हम उनके साथ खुद को खुशनसीब महसूस करते थे। यहां हम आपको उन लेटेस्ट ब्रेकअप सॉन्ग (Breakup Songs) की लिस्ट दे रहे हैं जो आपके दिल को सुकून पहुंचा सकते हैं -
फिल्म 'थप्पड़' का ये गीत आपको इमोशनल कर देगा। ये गाना दो प्रेमियों के रिश्तों में आईं दूरियों के दर्द को बयां करता है। इस गाने को राघव चैतन्य ने गाया है और संगीत अनुराग सैकिया ने दिया है. वहीं गाने के बोल शकील आज़मी द्वारा लिखित हैं।
अगर पार्टनर और आपके बीच छोटी-छोटी बातों की वजह से दूरियां आ गईं हैं तो रिश्ता खत्म करने की जरूरत नहीं है। थोड़ी सी कोशिश करके आप इस रिश्ते को बचा भी सकता हैं। फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के इस गाने को सुनिए और जानिए कैसे उन्हें मनाएं।
'फिलहाल' सॉन्ग जबसे रीलिज हुआ है तब से फैंस की नंबर वन पसंद बना हुआ है। यहां तक कि इस गाने ने कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिये हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस गाने से म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया है। गाने को बी प्राक ने गाया है और इसके लिरिक्स और कम्पोज़र जानी हैं और डायरेक्ट अरविंद खैरा ने किया है। ये गाना एक सच्ची प्रेम कहानी को दर्शाता है जो पवित्र, निस्वार्थ होने के बावजूद अधूरी है।
कभी-कभी हम ब्रेकअप कर तो लेते हैं मगर हमसे ज्यादा दिनों तक अपने प्यार से दूरी नहीं सही जाती। फिल्म 'पति पत्नी और वो' ये सैड सॉन्ग भी कुछ यही कहता है। इस गाने में सचित टंडन, परंपरा ठाकुर ने अपनी आवाज दी है वहीं गाने के लीरिक्स नवि फिरोजवाला ने लिखे हैं।
फिल्म 'बाला' का ये ब्रेकअप सॉन्ग प्यार करने वालों के दर्द को बयां करता है। इस इमोशनल सॉन्ग को जुबिन नौटियाल और असीस कौर ने अपनी आवाज दी है।
नोरा फतेही और विक्की कौशल का रोमांटिक सैड सॉन्ग 'बड़ा पछताओगे' लोगों ने काफी संख्या में सुना भी है और पसंद भी गया है। इस गाने के जरिए ब्रेकअप की गिल्ट को दूर करने में आपको काफी मदद मिलेगी। एल्बम 'जानी वे' का ये गाना बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है।
ध्वनि भानुशाली का ये सेड सॉन्ग 'ना जा तू' इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। ध्वनि का 'वास्ते' सॉन्ग इंडिया का एक ऐसा सॉन्ग है जिसे यूट्यूब पर दुनिया भर के टॉप 10 गानों में जगह मिली है। इस गाने में दिखाया गया है कि ब्रेकअप के बाद आपको अपनी मंजिल मिल ही जाती है।
साल 2018 में आया ये गाना 2019 से लेकर अबतक ट्रेंड में है। इसे टीवी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा पर फिल्माया गया है| इसे गाने के कंपोजर गजेंद्र सिंह ही हैं और बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं| इसे विक्रम सिंह ने डायरेक्ट किया है और सुरेंद्र कुकरेजा ने इसे प्रोड्यूस किया है। जिन लोगों का ब्रेकअप हुआ वो ये गाना सुनकर खुद को रिलैक्स फील करवा सकते हैं।
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' ये गाना काफी इमोशनल है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। इसमें दिखाया है कि जब लाइफ में अकेलापन महसूस होता है तो दोस्त उस खालीपन को पूरा करने में मदद करते हैं।
शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही। फिल्म के साथ-साथ 'बेख्याली' सॉन्ग भी काफी पॉपुलर हुआ। हालांकि ये गाना पुराना हो गाया है लेकिन आज भी ये सबसे ज्यादा सुनें जाने वाले गानों में से एक बन गया है। हर किसी पर इस गाने का सुरूर छाया हुआ है।
तो फिर देर किस बात की अपने प्लेलिस्ट में शामिल करें ये POPxo द्वारा सुझाएं गये ये नये गाने और लाइफ में एंटरटेंमेंट को ट्यून करें …..
ये भी पढ़ें - इस वेडिंग सीज़न आपकी संगीत नाइट को और मस्त बना देंगे ये आइडियाज़ और 130 गाने
आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स, होम डेकोर और राशि अनुसार प्रोडक्ट्स और साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी... और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)