इस प्रक्रिया के दौरान सभी कंटेस्टेंट ने एक-एक करके अपनी आपबीती सुनानी शुरू की। पारस ने सबके सामने ये स्वीकार किया कि उनके सिर पर बाल बहुत कम हैं और वे विग लगाते हैं, ताकि वे कॉन्फिडेंट दिख सकें। सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया कि लोग उनकी ज्यादा उम्र का मजाक बनाते हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। सिद्धार्थ का मानना है कि उम्र का ये दौर हर किसी की जिंदगी में आएगा। इसके बाद नंबर आया आरती सिंह का तो उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी जो कड़वी सच्चाई सबके सामने रखी, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया। आरती ने बताया कि जब वे 15 साल की थीं, तब उनके घर के ही नौकर ने उनका रेप करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाई और उसके चंगुल से भाग निकलीं और दूसरे फ्लोर की खिड़की से बाहर कूद गईं। आरती ने ये भी बताया कि वे इसकी वजह से इतना डर गई थीं कि आज भी उन्हें पैनिक अटैक आते हैं।
वहीं रश्मि की भी आपबीती रुला देने वाली थी। रश्मि ने बताया कि जब उनका जन्म हुआ था, उनके घर के हालात काफी खराब थे। सब उन्हें बोझ और मनहूस समझते थे। इससे तंग आकर उन्होंने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी, लेकिन बच गईं। वहीं विशाल आदित्य सिंह ने बताया कि बचपन में उन्हीं के घर में उनके करीबियों द्वारा उनका मोलेस्टेशन हुआ था, लेकिन जब वे 18 साल के हो गए, तब उन्होंने उन अपराधियों की जमकर धुलाई की। इसके अलावा बिग बॉस के बाकी सदस्यों ने भी उन बातों का खुलासा किया, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते थे।
Team #Chhapaak se gharwalon ne share ki apni kuch painful stories.
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 11, 2020
Watch this tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan @deepikapadukone @masseysahib @TheLaxmiAgarwal #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/kbeggzaA8x
पल-पल रंग बदलते इस शो में वहीं दूसरी तरफ सलमान खान को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने शहनाज की जमकर क्लास लगाई और उन्हें घर से बाहर जाने तक के लिए कह दिया। दरअसल, पिछले काफी समय से घर में जलन शब्द को लेकर शहनाज और माहिरा के बीच कोल्ड वॉर चल रही है। इससे तंग आकर सलमान ने वीकेंड के वार पर एक टास्क कराया। इस टास्क में सभी घरवालों को ये बताना था कि शहनाज और माहिरा दोनों में से कौन ज्यादा एक-दूसरे से जलती हैं। सभी घरवालों ने बहुमत से शहनाज का नाम लिया। फिर क्या था, शहनाज भड़क गईं और जोर-जोर से सिर पटक कर रोने लगीं। ये सब देखकर सलमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने शहनाज की जमकर क्लास लगाई।
#ShehnaazGill ke behaviour se ghar aaye @BeingSalmanKhan ne lose kiya apna patience!
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 12, 2020
Kya hoga iska anjaam? Pata chalega aaj raat 9 baje!
Anytime on @justvoot. @Vivo_India #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/xBrbiknAnm