बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ घर में चल रहे छोटे-बड़े लड़ाई-झगड़ों की आवाज़ें आनी भी शुरू हो गईं हैं। एक-दूसरे को ठीक से जाने बिना 3 महीने तक अपने घर- परिवार से दूर बिग बॉस के घर में रहना कोई आसान बात नहीं है। खासतौर पर बात करें सेलिब्रिटीज़ की तो अपने स्टारडम को घर से बाहर छोड़ कर वे भी आम लोगों की तरह बिग बॉस के घर में बंद हो जाते हैं। इसके बदले शो के मेकर्स उन्हें भारी-भरकम फीस भी अदा करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में रुकने के लिए किस सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को मिल रही है सबसे ज्यादा फीस।
हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर पर 13 कंटेस्टेंट्स रहने के लिए पहुंचे हैं। इनमें से कुछ नाम दर्शकों के बीच ज्यादा फेमस हैं तो कुछ कम। हम यहां आपके लिए इन्हीं 13 नामों की लिस्ट उनके प्रोफेशन के साथ लेकर आए हैं।
1- सिद्धार्थ शुक्ला (टीवी एक्टर)
2- देवोलीना भट्टाचार्जी (टीवी एक्ट्रेस)
3- रश्मि देसाई (टीवी एक्ट्रेस)
4- माहिरा शर्मा (टीवी एक्ट्रेस)
5- आरती सिंह (टीवी एक्ट्रेस)
6- दलजीत कौर (टीवी एक्ट्रेस)
7- कोइना मित्रा (फिल्म एक्ट्रेस)
8- पारस छाबड़ा (टीवी एक्टर)
9- असीम रियाज़ (मॉडल)
10- शहनाज़ गिल (पंजाबी एक्ट्रेस)
11- शेफाली बग्गा (न्यूज़ एंकर)
12- सिद्धार्थ डे (राइटर)
13- अबु मलिक (म्यूज़िक कम्पोज़र)
बिग बॉस के घर में जिस तरह अलग-अलग प्रोफेशन के कंटेस्टेंट्स आते हैं, उसी तरह उनको मिलने वाली फीस भी अलग-अलग होती है। बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से यह फीस कंटेस्टेंट्स की दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए तय की जाती है। पिछले सीज़न में सबसे ज्यादा फीस पाने वालों में अनूप जलोटा, करणवीर बोहरा और दीपिका कक्कड़ के नाम शामिल थे।
आपको बता दें कि Bigg Boss 13 में सबसे ज्यादा फीस किसी और को नहीं बल्कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई को दी जा रही है। खबरों की मानें तो रश्मि देसाई को बिग बॉस के घर में रहने के लिए लगभग 1.2 करोड़ की फीस अदा की जा रही है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रश्मि देसाई टीवी का जाना-माना नाम हैं। यही वजह है कि बिग बॉस के मेकर्स शो में रश्मि देसाई की पॉपुलैरिटी को पूरी तरह भुनाना चाहते हैं।