ADVERTISEMENT
home / Acne
#POPxoBeauty : अगर आप भी हैं एलोवेरा लवर तो ट्राई करें ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

#POPxoBeauty : अगर आप भी हैं एलोवेरा लवर तो ट्राई करें ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

बेदाग, साफ और हेल्दी स्किन की चाह हर किसी को होती है। आजकल केमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से हमारी स्किन को इंस्टेंट ग्लो तो मिल जाता है, लेकिन बाद में धीरे-धीरे स्किन खराब होने लगती है। ऐसे में एलोवेरा स्किन के लिए अमृत के समान है, क्योंकि उसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे को एक नई खूबसूरती और चमक देते है, जिससे स्किन हर मौसम में ग्लो करती है। 

बेस्ट एलोवेरा ब्यूटी प्रोडक्ट्स Best Aloe Vera Beauty Products For Face And Body In Hindi 

एलोवेरा को घृतकुमारी भी कहते हैं। एलोवेरा बहुत गुणकारी पौधा है, जिसके मोटे-मोटे पत्तों में जूस भरा होता है। एलोवेरा के पत्तों में कई विटामिन और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। एलोवेरा के ऐसे ही अनेक गुणों के कारण इसे ब्यूटी प्रोडक्टस में भी इस्तेमाल किया जाता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए POPxo लेकर आए हैं, आप के लिए कमाल के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की शानदार रेंज। यहां हम बात करेंगे POPxo फेस एंड बॉडी एलोवेरा ब्यूटी प्रोडक्ट्स की, जिन्हें आप किसी भी मौसम, किसी भी समय और किसी भी स्किन टाइप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कैमोमाइल और एलोवेरा डीप क्लींजिंग क्रीम (Chamomile & Aloe Vera Deep Cleansing Creme)

वैसे तो एलोवेरा हर तरह की स्किन टाइप को सूट करता है, लेकिन ऑयली स्किन के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है। कैमोमाइल टी और एलोवेरा से युक्त ये डीप क्लींजर आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देगा। इसके इस्तेमाल से आप पा सकते हैं बेदाग निखार। ये चेहरे से मुहांसों को कम करने में भी आपकी मदद करेगा। 
कैसे करें इस्तेमाल – इस क्रीम को आप अपने चेहरे और गर्दन पर ड्रॉप-ड्रॉप करके लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। इसके बाद किसी कपड़े या पफ को गुनगुने पानी में निचोड़कर चेहरे और गर्दन को साफ कर लें। नियमित तौर पर इसे इस्तेमाल करने से आपको अपनी स्किन में फर्क नजर आने लगेगा।

एलोवेरा फेस स्क्रब (Aloe Vera Face Scrub)

चेहरे को स्‍क्रब करना काफी जरूरी होता है, नहीं तो आपके चेहरे पर बिल्‍कुल भी ग्‍लो नहीं दिखेगा। एलोवेरा स्क्रब से आप अपनी स्किन की सभी कमियों को पूरा कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को धीरे से एक्सफोलिएट कर उसे नमी प्रदान करता है और पॉल्यूशन की मार से बचाता है। इस प्रोडक्ट में मौजूद मल्टी-फ्रूट एंजाइम आपकी स्किन के पिगमेंटेड धब्बों को हल्का करने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी स्किन क्लीन एंड किल्यर नजर आए।
ऐसे करें इस्तेमाल –
चेहरा क्लीन करने के बाद स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। दस मिनट बाद चेहरे को धो लें। हफ्ते में एक बार इस स्क्रब का उपयोग करें।
https://hindi.popxo.com/article/know-why-it-is-important-to-use-conditioner-every-time-after-shampoo-in-hindi

एलोवेरा फेस पैक (Aloe Vera Face Pack)

इस एलोवेरा फेस पैक से आप कंप्लीट क्लीनअप वाला ग्लो पा सकती हैं। ये पूरे दिन आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और फ्रैश रखने में मदद करता है। एलोवेरा के लिए ये कहा भी जाता है कि रोजाना थोड़ा सा इसका इस्तेमाल करने से आप स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रह सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण आपकी बेजान स्किन को रिपेयर करते हैं। इसके अलावा इस पैक को ड्राई स्किन पर लगाने से स्किन मुलायम एवं चमकदार हो जाती है। इसे हर मौसम में प्रयोग किया जा सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल – अपना फेस पूरी तरह से क्लीन करने के बाद एलोवेरा फेस पैक को स्पैक्चुला की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए सूखने को छोड़ दें। अब पैक सुखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। ध्यान रहे, अपने चेहरे के मास्क को धोने के बाद एलोवेरा जेल लगाना बिल्कुल भी न भूलें।

एलोवेरा फेस एंड बॉडी जेल (Aloe Vera Face & Body Gel)

आजकल की लाइफस्टाइल के चलते हर किसी के पास इतना समय नहीं कि एलोवेरा को तोड़कर उसमें से गूदा निकालकर लगाए। ऐसे में एलोवेरा जेल अपकी स्किन के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ये जेल फेस और बॉडी दोनों के लिए ही है, जो स्किन को हाईड्रेट करता है और चमकदार भी बनाता है। एलोवेरा जेल काफी स्मूद होता है। ऐसे में इसके रोजाना इस्तेमाल से फेस और बॉडी में निखार आता है और स्किन के टेक्सचर में भी सुधार हो सकता है। 
ऐसे करें इस्तेमाल – नहाने के बाद शरीर को अच्छे से तौलिये से पोंछकर हाथ, पैर, नेक और फेस पर ये एलोवेरे जेल लगाएं। रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन शाइन करने लगेगी।
https://hindi.popxo.com/article/invest-in-these-beauty-and-hair-products-in-hindi

आपके लिए खुशखबरी! नए साल के आने की खुशी में POPxo भी अपने चाहने वालों के लिए लाया है #POPxoLucky2020 की सौगात। POPxo Zodiac कलेक्शन से आप अपनी राशि के अनुसार खरीद सकते हैं कॉफी/चाय मैजिक मग, नोटबुक्स, मोबाइल कवर्स और भी बहुत कुछ … और वो भी 20% की आकर्षक छूट के साथ। तो फिर देर किस बात की, popxo.com/shop/zodiac-collection पर जाकर शुरू कीजिए शॉपिंग!

18 Sep 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT