ADVERTISEMENT
home / Bath and Body Products
इन बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट से पाएं नैचुरल खूबसूरती, करें डेली ब्यूटी रुटीन में शामिल

इन बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट से पाएं नैचुरल खूबसूरती, करें डेली ब्यूटी रुटीन में शामिल

आजकल की दौड़ती-भागती लाइफस्टाइल में लोगों को अपनी अच्छी सेहत बनाने के लिए बहुत मुश्किल से समय मिलता है। ऐसे में स्किन और बालों की देखभाल करना तो दूर की बात है। इन दिनों चेहरे से दाग-धब्बे हटाने, निखार लाने या बालों की देखभाल के लिए दादी मां के घरेलू नुस्खे कोई नहीं अपनाना चाहता, क्योंकि लोगों के पास न तो वे सब चीज़ें हैं और न ही इतना धैर्य। इसी मांग को देखते हुए बाजार में कई तरह के स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स आ गए हैं, जो कम समय में आपकी सभी जरूरतों को पूरा करते हैं और आपको देते हैं इंस्टेंट इफेक्ट।

बेस्ट स्किन एंड हेयर केयर प्रोडक्ट्स

यूं तो बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोटक्ट्स मौजूद हैं, जो ये दावा करते हैं कि वे आपके लिए सबसे बेस्ट हैं, लेकिन ऐसे में हम में से ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि किन प्रोडक्ट्स को अपने ब्यूटी रुटीन का हिस्सा बनाएं। इसी उलझन को कम करते हुए यहां हम आपको ऐसे 10 बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप स्किन और हेयर केयर के लिए अपने ब्यूटी रुटीन में शामिल कर सकती हैं।

1 – डीप क्लीजिंग क्रीम

बहुत से लोगों को लगता है कि जब हम फेशवॉश कर लेते हैं तो हमारी स्किन पूरी तरह से क्लीन, यानी साफ हो जाती है, ऐसे में क्लींजर की क्या जरूरत। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसवॉश सिर्फ आपके चेहरे पर दिख रही गंदगी को साफ करता है, लेकिन क्लींजर पूरी स्किन की गहराई से सफाई करता है। खासतौर पर जब आपने मेकअप किया हुआ हो या फिर ट्रैफिक जाम वगैरह से होकर आए हों। याद रखें, सिर्फ मेकअप की ही नहीं, धूल की परत हटाने के लिए भी क्लींजर का इस्तेमाल जरूरी है। ऐसे में POPxo का ये कैमोमाइल टी और एलोवेरा से युक्त डीप क्लींजर आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देगा। इसके इस्तेमाल से आप पा सकते हैं बेदाग निखार। ये चेहरे से मुहांसों को कम करने में भी आपकी मदद करेगा।

2 – एलोवेरा फेस स्क्रब 

चेहरे को स्‍क्रब करना काफी जरूरी होता है, नहीं तो आपके चेहरे का ग्‍लो नहीं डेड स्किन के नीचे दब कर रह जाएगा। एलोवेरा स्क्रब से आप अपनी स्किन की सभी कमियों को पूरा कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को धीरे से एक्सफोलिएट कर उसे नमी प्रदान करता है और पॉल्यूशन की मार से बचाता है। इस प्रोडक्ट में मौजूद मल्टी फ्रूट एंजाइम स्किन के पिगमेंटेड धब्बों को हल्का करने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी स्किन क्लीन एंड क्लियर नजर आए।

ADVERTISEMENT

3 – हनी, ओट मिल्क एंड क्ले फेस पैक

रोजाना तो नहीं, लेकिन हफ्ते में दो बार आपकी स्किन को जरूरत होती है एक सही फेस पैक की, क्योंकि ये हमारी स्किन के अंदर की गंदगी को साफ कर ऊपरी सतह को सुंदर और स्वस्थ बनाने का काम करता है। ऐसे में POPxo का ये हनी, ओट मिल्क एंड क्ले फेस पैक आपके लिए बेस्ट भी रहेगा और आपको बेहद पसंद भी आएगा। इसमें है शहद, जो आपकी स्किन को देगा इवेनटोन निखार, ओट मिल्क से आपकी झांइयां होंगी दूर और मुल्तानी मिट्टी से लूज स्किन को मिलेगा कसाव और नैचुरल ग्लो। इस फेस पैक की खास बात ये है कि इसे हर स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

4 – पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी BB क्रीम

कॉलेज और ऑफिस गोइंग गर्ल्स घर से बाहर निकलते समय चेहरे को इवेनटोन निखार देने के लिए कभी-कभी फाउंडेशन लगा सकती हैं, लेकिन रोजाना ऐसा करना ठीक नहीं। ऐसे में पॉन्ड्स की व्हाइट ब्यूटी BB+ फेयरनेस SPF 30 PA++ क्रीम काफी असरदार है। इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। ये चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने और इवेनटोन निखार देने के लिए बेस्ट हैं। ये BB क्रीम अपने दावों पर पूरी तरह खरी उतरती है। स्किन को हाइट्रेड करने के साथ-साथ इसकी सारी खामियों को भी ये दूर करती है। साथ ही सूरज की किरणों से भी सेंसटिव स्किन का बचाव करती है।

5  – एलोवेरा फेस एंड बॉडी जेल

आजकल की लाइफस्टाइल के चलते हर किसी के पास इतना समय नहीं कि एलोवेरा को तोड़कर उसमें से गूदा निकालकर लगाए। ऐसे में एलोवेरा जेल आपकी स्किन के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। POPxo का ये एलोवेरा जेल फेस और बॉडी दोनों के लिए ही है, जो स्किन को हाईड्रेट करता है और चमकदार भी बनाता है। एलोवेरा जेल काफी स्मूद होता है। ऐसे में इसके रोजाना इस्तेमाल से फेस और बॉडी में निखार आता है और स्किन के टेक्सचर में भी सुधार हो सकता है। इसे आप नहाने के बाद अपनी पूरी बॉडी पर लगा सकते हैं। खासतौर पर ड्राई स्किन वालों के लिए ये प्रोडक्ट किसी वरदान से कम नहीं है।

6 – कॉफी बॉडी स्क्रब जेल

कॉफी पीने में जितनी स्वादिष्ट होती है, उतनी ही हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है। इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट्स की प्रचुरता होती है, जो कि स्किन के डेड सेल्स हटाने तथा त्वचा को ब्राइट बनाने में मदद करता है। कॉफी में मौजूद कैफीन हमारी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने का काम भी करता है। इसे स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा हाइड्रेटड रहती है और दिन भर तरोताजा दिखती है। POPxo का कॉफी बॉडी स्क्रब जेल भी कुछ इसी तरह आपकी मदद करता है। इसे आप अपने डेली ब्यूटी रुटीन में शामिल कर सकते हैं। कॉफी, अखरोट, आर्गन ऑयल, तुलसी के अर्क और एलोवेरा जैसी साम्रगी से तैयार ये स्क्रब आपकी डेड स्किन को हटाकर कुदरती चमक देगा। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन हमेशा हेल्दी और शाइनी दिखेगी।

7 – नीविया केयर एंड रोज कलर लिप बाम

होंठ हमारे चेहरे का बहुत नाज़ुक हिस्सा हैं, इसलिए इन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। यहां तक कि चेहरे और बालों की तरह होंठों को भी रोजाना खास देख-रेख चाहिए। ऐसे में ये संभव नहीं है कि आप रोज़ अपने होंठों पर घरेलू नुस्खे आज़मा पाएं, इसीलिए आप चाहें तो अपनी ब्यूटी किट में नीविया का केयर एंड कलर लिप बाम इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके होंठों को मॉइश्चराइज करने के अलावा उन्हें दिन भर हाइड्रेट भी रखेगा। सिर्फ यहीं नहीं, इस लिप बाम को लगाने के बाद आपको लिपस्टिक लगाने की भी जररूत नहीं पड़ेगी। आपके होंठों को मिलेगा पिंक रोज़ की तरह नैचुरल कलर। 

ADVERTISEMENT

8 – खादी ग्लोबल एंड ऑनियन हेयर ऑयल

जिस तरह आप अपने बालों की देखभाल के लिए एक बेहतरीन शैंपू और अच्छा कंडीशनर चुनते हैं, उसी तरह एक अच्छे हेयर ऑयल के चुनाव की भी जरूरत होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बालों की मसाज के बिना उनकी देखभाल पूरी नहीं होती। बालों को झड़ने से रोकने, डैंड्रफ हटाने, बालों को बढ़ाने, पोषण देने और दूसरी समस्याओं को दूर करने के लिए खादी का ऑनियन ऑयल बेस्ट भी है और दूसरे तेलों के मुकाबले ज्यादा असरदार भी। प्याज़ के इस तेल में ऐसे शक्तिशाली गुण हैं, जो सिर की त्वचा को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाते हैं और बालों को घना व मजबूत बनाने में मददगार साबित होते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/hibiscus-flowers-benefits-in-hindi

.. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है। (आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स, होम डेकोर प्रोडक्ट्स और साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी… और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) 

24 Sep 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT