मशहूर संगीतकार खय्याम भले ही अब इस दुनिया में न रहे हों, लेकिन अपने हुनर की खूशबू से वे ऐसा काम कर गए हैं कि उन्हें उनके बाद भी ज़माना हमेशा उनके गीतों में तलाश करता रहेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं जाने-माने संगीतकार मोहम्मद ज़हूर खय्याम हाशमी की। हाल ही में 19 अगस्त, 2019 को दिल का दौरा पड़ने से 92 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
संगीत की दुनिया पर राज करने वाले इस संगीतकार का जन्म 18 फरवरी, 1927 को पंजाब में हुआ था। बहुत कम उम्र में ही उनका रुझान गीत-संगीत की तरफ होने लगा था, लेकिन मन का एक कोना एक्टिंग के नाम से भी धड़कता था। ये और बात है कि वहां बात बनी नहीं, लेकिन उनके तरानों ने बॉलीवुड को संगीत की एक समृद्ध विरासत ही नहीं सौंपी, बल्कि कई फिल्मों को ही अमर कर दिया, जैसे- उमराव जान, रजिया सुल्तान, कभी-कभी, नूरी, बाज़ार वगैरह। इनमें से उमराव जान, बाज़ार और रजिया सुल्तान को तो इसके गीतों ने बॉलीवुड संगीत के इतिहास में इतना ऊंचा दर्जा हासिल करा दिया है कि पीढ़ी चाहे कोई भी हो, ज़माना चाहे कोई भी हो, ये गीत हमेशा सबकी ज़बान पर अपनी जगह बनाए रखेंगे।
खय्याम का जाना फिल्मी दुनिया में संगीत के एक सुनहरे युग के अंत जैसा ही है। यहां हम ऐसे कुछ गीतों के बारे में आपको बता रहे हैं, जो हर मूड के संगी-साथी बनकर आपकी ज़िंदगी को भी सुरीला बना देंगे-
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में ... तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा - अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।